Repo Rate Kya Hai ? हिंदी में सीखे

Repo Rate Kya Hai ? हिंदी में सीखे

repo rate kya hoti hai

आज बहुत ही अच्छी चीज आपको सिखने को मिलेगी क्योकि कोई भी देश की प्रगति उसके फाइनेंसियल condition पर निर्भर करती है और जब finance की बात आती है तो banking loan ये सब जरूरी होता है और जब loan की बात आती है तो ऐसे में interest rate की भी बात आती है लेकिन कभी कभी आपको किसी news के माध्यम से सुनने को या पढने को मिलता होगा की इस बार repo rate घटा या बढ़ा है, ऐसे में आपके मन में भी इसके बारे में जानने की इच्छा होती होगी ऐसे में आज आप इस पोस्ट में जानेंगे की

Repo Rate Kya hai?

इसको समझने से पहले आपको पहले ये समझना होगा की आखिर कोई भी आदमी loan कैसे लेता है और उसका process क्या होता है इसलिए आज आपको मै एक example से ही समझाऊंगा ok ना ?

चलिए तो समझते है की आखिर loan कैसे मिलता है किसी भी person को और अगर कोई बैंक loan देता है तो कैसे देता है और उसके पास पैसा कहाँ से आता है ?

मान लीजिये की आपको loan लेना है तो आप बैंक के पास जायेंगे और बैंक आपको कहेगी की ठीक है अगर आप personal loan लेना चाहते है तो आपको मिलेगा लेकिन आपको 14% ब्याज लगेगा और आप agree हो जाते है की ठीक है इतना ब्याज के rate से loan दे दीजिये, लेकिन जब बैंक वाले अपने account में पैसा check करते है तो पता चलता है की उनके पास जितना पैसा था वो सब तो market में दिया हुआ है ऐसे में बैंक क्या करेगी ? क्या आपको वापस लौटा देगी ? नही , आपको लौटाएगी नही बल्कि वो भी अपने से ऊपर वाले बैंक से पैसा loan लेकर आपको फिर से loan देगी | अब आप पक्का सोच रहेंगे की यार ये क्या बात हुयी की बैंक भी किसी से loan लेती है ?

इसका जबाब है yes , देखिये बात ये है की हर country में एक central बैंक होता है जो की सिर्फ एक ही होता है जैसे की अपने देश में Reserve Bank of India जिसे RBI कहते है , और जब कोई भी commercial बैंक RBI से loan लेती है तो RBI भी interest लेता होगा ? और जो interest rate पर RBI दुसरे बैंक को loan देती है उसी rate को repo rate कहते है |

Repo Rate Ka Matlab Kya Hai?

repo rate kya hai

अगर ऊपर में जो example दे कर समझाया हूँ वो समझ नही आया तो एक ऐसा example दे रहा हूँ जो की आपके real लाइफ से जुडी है इसलिए इसको तो आप पक्का समझेंगे , मान लीजिये की आप अपने area में किसी जान पहचान वाले के पास पैसा loan पर लेने के लिए गये मतलब की उनको जा कर बोलेंगे की ब्याज पर कुछ पैसा उधार दे दीजिये तो वो कहेंगे की मेरे पास तो फिलाहल पैसा नही है लेकिन किसी जान पहचान वाले से पैसा लेकर आप जरुर देंगे फिर वो अपने किसी रिश्तेदार से 2% महीना के rate से ब्याज पर पैसा लेकर आपको 3% महीना ब्याज के rate से उधार देंगे तो ऐसे में 2% rate जो हुआ उसको repo rate समझ सकते है |

Read Also : eBook Kaise Sell Kare हिंदी में जाने

Current repo rate

current repo rate RBI 2019

दोस्तों हर बार repo rate बदलता रहता है इसलिए जब मै आर्टिकल लिख रहा हूँ तब तक का repo rate दे रहा हूँ लेकिन एकदम current repo rate check करना है तो RBI के ऑफिसियल वेबसाइट पर ही देख सकते है |

अब तो आप अच्छे से समझ गये होंगे की repo rate kya hoti hai

More from this stream

Recomended Posts For You

ITR File नहीं करने पर क्या होगा? Rs.5000 Fine कितना जुर्माना ?

क्या आप जानते है कि अगर आपने ITR फाइल नहीं किया तो इसका ख़ामियाजा बहुत ज़्यादा भुगतना पड़ेगा आपको इसलिए कुछ समय देकर इस...

TDS क्या है पूरी जानकारी हिंदी में What is TDS

क्या आप जानना चाहते है की TDS क्या है और TDS Refund कैसे ले हिंदी में तो ये पोस्ट आपके लिए ही है। इस...

Date of Exit कैसे Update करे? PF me DOE kaise dale 100% working

अगर आप अपना PF का पैसा निकालना चाहते है तो withdrawal के process में आपको date of exit update करना होगा और DOE को...

PF Claim Sent to Field Office Means? How to Claim Online

अगर आपने PF Claim Online किया है तो PF Claim Sent to Field Office का status आ रहा होगा ऐसे में इसके बारे में जानेंगे...

Instagram पर Sponsorship कैसे ले? 100% मिलेगा बस ये करे

सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर अभी sponsorship से लाखों रुपये महीने कमा रहे है और अगर आप भी सोशल मीडिया से स्पॉन्सरशिप के द्वारा पैसे कमाने...

BJP Delhi CM Announced : ये बने दिल्ली के मुख्यमंत्री

BJP Delhi CM पड़ सबकी निगाह टिकी है1. BJP का सत्ता पर वापसी: संख्याओं की जुबानीसीटें: BJP ने 48 सीटें जीतीं, जबकि AAP 22 पर...