NEFT Kya Hai ? Kaise Hota Hai ? हिंदी में जानिए

neft kya hai

NEFT kya hai ? kaise hota hai ? हिंदी में जानिए

सबसे पहले ये जानते है की NEFT ka full form kya hota hai ? तो दोस्तों, इसका full form है National Electronic Fund Transfer|

अब ये तो नाम से साफ साफ लग रहा है की ये एक ऐसा तरीका है जिसमे fund को transfer किया जाता है वो भी electronic mode में| आप जानते है की हमलोग कोई भी चीज का लेन देन करते है तो पैसे का भी लेन देन करते है और ऐसे में अगर face to face काम करते है तब तो हाथो हाथ पैसा दे देते है और काम हो जाता है |

लेकिन जब हम सब दूर बैठे कोई काम करते है फ़ोन के मदद से तो ऐसे में जब पैसे का लेन देन करेंगे तो कैसे करेंगे ? क्योकि हाथो हाथ तो पैसा transfer नही कर सकते है ऐसे में एक तरीका है की आप जिनको पैसा भेजना चाहते है उनके account में पैसा जमा करा दे या उनके account में NEFT के मदद से पैसा transfer कर दे |

अब सवाल ये होता है की

NEFT kya hai?

दोस्तों इस तरह में method में कोई भी इन्सान किसी भी बैंक के ब्रांच से किसी भी बैंक के ब्रांच में जिसको चाहे उसको पैसा भेज सकता है अब आप कहेंगे की direct account में जमा ही क्यों नही कर देगा ? तो दोस्तों जानते है की अगर आप जमा करेंगे तो आपको लाइन में लग कर इन्तेजार करना होगा और जितनी बार भेजेंगे उतनी बार ऐसी दिक्कत आएगी लेकिन NEFT में ऐसा नही है |

NEFT kaise hota hai ?

neft kya hai

NEFT के लिए जब आप किसी भी बैंक में जायेंगे तो वो आपसे सब कुछ fill करवा लेंगे लेकिन तुरंत पैसा नही transfer करेंगे क्योकि इस तरह के method में पैसा को batch में transfer किया जाता है |

मतलब ये हुआ की जैसे आप गये पैसा transfer करने के लिए फिर आपके जैसे कुछ लोग आयेंगे और जब 5 या 10 लोग का पैसा transfer करना होगा तो सबको एक साथ जल्दी जल्दी transfer कर देते है |

अब आप सोचेंगे की यार ये रुक रुक कर batch में क्यों transfer करता है तो दोस्तों, ये जानकारी आपको दे दूँ की ऐसा system NEFT में बनाया ही गया है क्योकि इससे बैंक के resource का इस्तेमाल कम होता है |

वैसे अब ये तरीका बहुत पुराना है लेकिन अभी भी लोग इस तरह के payment method का इस्तेमाल खूब करते है है क्योकि जो लोग इससे काम करते है उनको ये तरीका ही आसान लगता है |

Read also : Send Money Without Internet बिना इन्टरनेट के बैंक से पैसा भेजे | ये है ट्रिक

अब आप सोचते होंगे की NEFT ka Benefit क्या होता है ?

दोस्तों इसका सबसे ज्यादा फायदा ये है की इसमें आपको लाइन में लग कर पैसा जमा नही करना पड़ता है

दूसरा फायदा ये है की NEFT में आप अपने घर या office से बैठ कर पैसा transfer कर सकते है

NEFT Transfer/ Transaction Limit kya hai ?

अगर आप online पैसा transfer करेंगे तो एक customer ID से एक दिन में maximum 25 lakh rupees तक transfer कर सकते है

लेकिन अगर आप किसी बैंक ब्रांच में जा कर करते है तो जितना मन हो उतना पैसा transfer कर सकते है

NEFT Transaction Timing kya hai ?

अगर आप बैंक के ब्रांच में जा कर transfer करना चाहते है तो बैंक का working hour जो होगा उसी time में आप पैसा transfer कर सकते है लेकिन अगर आप online NEFT करना चाहते है तो उसका timing  है –

Monday to Saturday lekin 2nd and 4th Saturday को holiday रहता है और time है 08:00AM to 06:30PM

NEFT transfer charges kya hai?

अगर आप online transfer करते है तो अब एकदम free है एक रुपया भी नही लगता है लेकिन अगर बैंक में जा कर transfer करेंगे तो आपको charge लगेगा |

  • 10000 तक – 2.50+GST
  • 10000 से लेकर 1 लाख तक – 5 रुपया +GST
  • 1 लाख से लेकर 2 लाख तक – 15 रुपया +GST
  • 2 लाख से ऊपर के लिए – 25 रुपया +GST

अब तो आप समझ गये होंगे की NEFT kya hai ?

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे
Ajay Kumar

He is a web developer, social media influencer and core programmer who love to write code, apart from this he loves to write tech article and share via social media. Right Now I Am A YouTuber And Investor In Share Market And Mutual Funds

1 thought on “NEFT Kya Hai ? Kaise Hota Hai ? हिंदी में जानिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *