TikTok Jaisa Indian App : शुद्ध देशी Apps

आपके भी मन में एक बार जरुर आया होगा की TikTok Jaisa Indian App Kaun Sa Hai? क्योकि आपको तो YouTube vs TikTok का मामला तो मालूम ही होगा ऐसे में अपने देश के लोग tiktok को डिलीट करने में लगे है लेकिन उसके साथ ही वो short video sharing platform एकदम tiktok जैसा खोज रहे है तो चलिए जानते है उसके बारे में |

tiktok सिर्फ chinese app है इसके लिए ही नही बल्कि कंटेंट फ़िल्टर और बढ़िया अल्गोरिथम नही है जिसके कारण किस यूजर को क्या दिखाना है ये सिस्टम सही नही होने के कारण tiktok पर फालूत के video होने के कारण अपने देश में इसका बहिष्कार होना शुरु हो चूका है ऐसे में लोग अपने Indian App की तरफ देख रहे है की क्या कोई ऐसा app है जो tiktok जैसा फीचर दे सके ?

tiktok clone mitron app

TikTok Jaisa Indian App Kaun Sa Hai?

अगर आप इन्टरनेट पर सर्च करेंगे तो बहुत सारे लोग कुछ apps का नाम बताते है लेकिन सच्चाई यही है की वो सब फर्जी apps होते है इसलिए ऐसे apps से बिलकुल दूर रहिये नही तो वो आपके फ़ोन से आपका प्राइवेट डाटा चोरी कर लेंगे |

अभी हाल फिलाहल एक app का नाम बहुत तेजी से वायरल हुआ जिसका नाम है Mitronऔर इसपर 5 million से भी ज्यादा डाउनलोड हो चूका है लेकिन जब आप इसकी सच्चाई जानेंगे तो जानकर हैरान हो जायेंगे इसलिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़िए और इसके साथ इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर करिए इससे आपके दोस्त और परिवार के लोग डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रह पाएंगे |

Mitron App : Clone of TikTok

जैसे ही सोशल मीडिया पर YouTube vs TikTok वायरल हुआ उसके बाद सभी Indian अपना देसी tiktok खोजना शुरू किये और पता चला की एक app जिसका नाम Mitron App है वो clone of tiktok है , मतलब ये की एकदम हु ब हु tiktok के जैसा और उसका दावा ये था की ये Indian डेवलपर नही बनाया लेकिन सच्चाई कुछ और निकला

tiktok jaisa indian app kaun sa hai

Mitron App Pakistan Connection

असल में जिस app को सभी लोग Indian tiktok समझ रहे थे वो किसी पाकिस्तानी app developer से CodeCanyon पर से उसके source कोड को $34 में खरीदा गया था और उसके बाद उसमे rebranding करके उसका name Mitron App रख दिया गया

कमाल की बात तो ये है की उसपर 5 million से भी ज्यादा डाउनलोड है और रेटिंग भी बढ़िया है लेकिन थोडा सुकून की बात ये है की इस app में जो भी डाटा है वो पाकिस्तानी developer के पास नही जा रहा था बल्कि जो ख़रीदा उसने AWS मतलब Amazon Web Services पर रख रहा था लेकिन फिर भी इस app को जो चला रहा है उससे ज्यादा इनफार्मेशन नही मिला है इसलिए ये पोस्ट लिखने तक आपसे अनुरोध है की Mitron App पर अपना इनफार्मेशन नही दे और app को डिलीट कर देने में ही भलाई है |

देसी app के चक्कर में गलत app भूल से भी डाउनलोड नही करे क्योकि इस तरह के app आपके स्टोरेज permission लेने के बाद आपके फ़ोन में जो फोटो है पर्सनल पिक्चर वो चोरी करके गन्दी गन्दी website पर अपलोड कर सकता है इसलिए आपको सावधान करने के लिए ही मैंने ये पोस्ट लिखा ताकि आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों और करीबी के साथ शेयर करके उन्हें गलती करने से रोक सकते है |

आप तो अच्छे से जानते है की clone तो clone ही होता है और original तो original ही होता है जैसे की WhatsApp Jaisa Indian App क्योकि अपने देश में WhatsApp जैसा एकदम real original app available है लेकिन उसका इस्तेमाल लोग नही करते है

आप भी जरुर जाने की WhatsApp Jaisa Indian App Kaun Sa Hai ? और ये पोस्ट आपको पसंद आये तो सभी के साथ शेयर कर दीजियेगा|

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे

More from this stream

Recomended Posts For You

Share Market में पैसा कैसे लगाएँ और कैसे खेले How To Buy Shares In Zerodha (2024)

क्या आप भी शेयर मार्केट में पैसे को इन्वेस्ट करना चाहते है? क्या आप चाहते है की आपका पैसा खुद आपके लिए पैसा कमाना...

YouTube से पैसे कैसे कमाए (50 हज़ार महीना)

अगर आप YouTube से पैसे कमाना चाहते है कम से कम 50 हज़ार महीना तो ये पूरा पोस्ट पढ़े क्योकि इस पोस्ट में आप...

Instagram पर Sponsorship कैसे ले? 100% मिलेगा बस ये करे

सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर अभी sponsorship से लाखों रुपये महीने कमा रहे है और अगर आप भी सोशल मीडिया से स्पॉन्सरशिप के द्वारा पैसे कमाने...

Cloudways Review(100%) Real : Good or Bad for blogger?

दोस्तों, मैंने अपने इस ब्लॉग को दूसरे वेब होस्टिंग से cloudways पर शिफ्ट किया हूँ और अपने पुराने वेब होस्टिंग से Cloudways पर migrate...

PF का पैसा कितने दिनों में आता है? PF Ka Paisa Kitne Din Mein Aata Hai

क्या आपको पता है कि PF का पैसा कितने दिन में आता है? अगर नहीं आया तो देरी क्यों लगता है और तुरंत पैसा...

क्या Telegram बंद हो जाएगा? ये है सच्चाई

Kya Telegram Band Ho Jayega? कल मुझसे मेरे बग़ल का एक लड़का जो गवर्नमेंट जॉब की तैयारी करता है वो आकर पूछा कि अजय...