Indian Messaging App Like WhatsApp | जरुर जाने इसे
दोस्तों, हम सभी लोगो में देश भक्ति की भावना कूट कूट कर भरी हुयी है और ऐसे में हम लोग हमेशा ये खोजते है की अपने देश का बना हुआ product ही इस्तेमाल करेंगे और ऐसे में बहुत बार गलती ये हो जाती है की असली स्वदेशी को पहचान ही नहीं पाते है , इसलिए आज आपको इस पोस्ट में बताऊंगा की WhatsApp से भी बढ़िया feature वाला Indian Messaging App के बारे Whatsapp Jaisa Indian App
अगर आप ये सोच रहे होंगे की शायद Telegram है तो ऐसा नही है , चूँकि आज से कुछ दिन पहले तक यही अपवाह फैलाया गया था की
indian messenger app telegram है लेकिन telegram इंडियन नही है ये भी विदेशी है , आपको जान कर ख़ुशी होगी की इंडिया का पहला और अपना देशी WhatsApp से भी ज्यादा feature वाला है, उसका नाम है Hike Messenger.
जी हाँ , Hike Messenger एक इंडियन messaging apps है जिससे आप whatsapp की तरह chat कर सकते है , audio हो या video कॉल सब कर सकते है लेकिन इसके अलवा भी बहुत सारे ऐसे feature है जो अभी भी whatsapp में नही है ,
जैसे की hike से आप:
- पैसा का लेन देन कर सकते है
- इससे रिचार्ज भी कर सकते है
- इसमें आप अपना custom user name set कर सकते है
- facebook की तरह timeline भी दिखेगा
- भारत के बहुत सारी भाषा को सपोर्ट करती है
- इसमें आप अलग अलग तरह के sticker भी भेज सकते है
- सबसे खास feature ये है की आप अपने किसी personal chat को hide करके रख सकते है जो password protected रहता है
जैसा की आप सब जानते है की बाबा रामदेव ने कुछ दिन पहले Kimbho apps को सबसे अच्छा बताया था लेकिन वो सही नही था क्योकि वो एक कॉपी software था और इसी कारण से कुछ दिन में ही delete करना पड़ गया था लेकिन आपको hike के बारे में details से समझना जरूरी है |
Read also : WhatsApp पैसा कैसे कमाता है ? How WhatsApp Earn Money | Business Model
hike मैसेंजर को develop करने वाला Kavin Bharti Mittal है जो की Sunil Mittal का बेटा है और सुनील मित्तल, Bharti Airtel के फाउंडर और चेयरमैन है |
अब तो आप समझ ये होंगे की असली और पहला Indian Messaging App Like WhatsApp kaun sa apps hai.