TikTok Ban Kyo Hua ? Banned In India हिंदी में जाने

tiktok ban kyu hua

TikTok Ban Kyo Hua ?

हेल्लो इन्टरनेट user, हो सकता है की आप इस news से खुश होंगे की अच्छा हुआ की tiktok इंडिया में banned हो गया और ये भी हो सकता है की आप गुस्सा होंगे की क्यों ban किया गया ? और दोनों ही तरह की बात सही है क्योकि दोनों तरह के लोगो की जो राय है वो सही इसलिए आप आज इस पोस्ट में जानेंगे की आखिर tiktok ban kyo hua ? इसलिए इसको पूरा पढ़िए

tiktok ban kyu hua

TikTok Ban Kyo Hua ?

सबसे पहले ये जानते है की आखिर मामला क्या है, जब एक advocate ने मद्रास हाई कोर्ट में इसके बारे में सूचित किया और ban करने की मांग की तो इसको ban कर दिया गया है और इसके बाद Indian Government ने इस chinese apps को पुरे भारत में ban कर दिया है , जिन दोस्तों को नहीं मालूम है उनको ये बता दूँ की TikTok एक chinese apps है और इस apps को बनाने का मकसद सिर्फ Entertain था मतलब की एक short clip video के जरिये आप लोगो को हँसा सकते थे लेकिन धीरे धीरे इस apps का misuse होने लगा |

जब इसका user पुरे India में बढ़ने लगी तो कुछ घिटिया किस्म के लोग भी इस apps का misuse करते हुए गन्दी गन्दी video डालने लगे जिससे नुकसान ये होने लगा की इस apps को अपने देश में बहुत सारे youth भी देखते है जिससे उनपर गलत असर पड़ने लगा , और इसी सब को देखते हुए advocate ने हाई कोर्ट से इस app को ban करने की मांग किये |

Tik Tok banned In India

फ़िलहाल Indian Government ने Google और Apple दोनों को बोल दिया है की उनके apps डाउनलोड करने वाली platform जैसे की Google Play Store और Apple का App store दोनों जगह से हटा दे और तुरंत इस apps को play store से हटा भी दिया गया है |

tiktok ban kyu hua

वैसे अभी भी कुछ ऐसी वेबसाइट है जहाँ से लोग tiktok को डाउनलोड कर रहे है लेकिन आप play store से नही कर सकते है |

क्या TikTok अब नही चलेगा मेरे फ़ोन में ?

दोस्तों, आप तो जन गये की tiktok kyu ban hua लेकिन अब अगला सवाल होगा की क्या अब आपके मोबाइल में जो tiktok apps है वो चलना बंद हो जायेगा या चलते रहेगा ?

तो ये जान लीजिये की अभी फ़िलहाल आपके मोबाइल में अगर tiktok installed है तो बिंदास आप चला सकते है कोई दिक्कत नही होगा लेकिन कुछ दिन बाद इस फैसले पर सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई है उसके बाद पता चलेगा की आपके मोबाइल में जो apps है वो इन्टरनेट को connect कर पायेगा या नही क्योकि जब Indian Government इसके IP address को ही बंद कर देगा तो tiktok apps इन्टरनेट को access नही आकर पाएंगे और जब इन्टरनेट access ही नही कर पायेगा तो tiktok चलेगा कैसे ?

क्या TikTok फिर से आयेगा ?

जैसा की आप जानते है की tiktok इंडिया में बहुत famous था ऐसे में tiktok को चलाने वाली कंपनी कभी नहीं चाहेगा की उसको नुकसान हो ऐसे में अब कोर्ट के आर्डर के बाद कंपनी अपने apps में कुछ सुधार करते हुए फिर से जरुर आना चाहेगा |

अब जब return दुबारा से आएगा तो उसमे strong रिपोर्टिंग system होगा जिससे अगर किसी user को लगेगा की गलत content वाला video है तो जैसे ही रिपोर्ट करेगा फिर उसको रिव्यु करने के बाद अगर गलत पाया जायेगा तो उसको हटाया जायेगा और अगर सही होगा तो चलता रहेगा |

यह भी पढ़े Block Website Ko Kaise Khole ? हिंदी में जाने

अब तो आप समझ गये है की tiktok ban kyu hua

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे
Ajay Kumar

He is a web developer, social media influencer and core programmer who love to write code, apart from this he loves to write tech article and share via social media. Right Now I Am A YouTuber And Investor In Share Market And Mutual Funds

4 thoughts on “TikTok Ban Kyo Hua ? Banned In India हिंदी में जाने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *