चाइनीज (Chinese) App कौन कौन सा है और इसके बदले ये Indian App इस्तेमाल करे

अगर आप ये खोज रहे है की Chinese apps kaun kaun sa hai और इसके बदले में किस apps को इस्तेमाल करनी चाहिए तो ये पोस्ट आपकी मदद कर सकता है

जैसा की आप जानते ही है की अपने देश में china का कितना ज्यादा इन्वोल्व्मेंट है टेक्नोलॉजी के मामले में और फ़िलहाल इसका एक ही solution है वो है उसक जैसे चीज को या तो खुद से बनाये या दुसरे देश से सामान खरीदे लेकिन ये भी तो हो सकता है की जो सामान दुसरे देश से लेंगे वो भी china से खरीदता होगा|

इसलिए मोबाइल या दुसरे इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम को बंद करने के बदले उसके जैसा सामान बनाना शुरू कर दे तो बेहतर होगा लेकिन app के मामले में ये बात अलग है |

इसका कारण ये है की जो chinese app है उसके जैसे और उससे बढ़िया बहुत सारे app है लेकिन जानकारी नही होने के कारण लोग इस्तेमाल नही करते है इसलिए आईये जानते है इसके बारे में डिटेल्स में |

Chinese apps kaun kaun sa hai

सबसे पहले तो ये जानना होगा की कौन कौन से chinese apps है तो इसकी लिस्ट बहुत बड़ी है और कम से कम 50 से भी ज्यादा chinese app अपने India में पोपुलर है इसलिए मैंने सोचा है की इस पोस्ट में टॉप 5 ऐसे chinese app के बारे में बताऊंगा और इसके बाद ये भी बताऊंगा की उस app के बदले उसका alternative कौन कौन app है

  • Top 5 Most Popular Chinese App In India
  • Tiktok
  • UC Browser
  • SHAREit
  • Helo App
  • Vigo

अब आप ये तो जान गये है की chinese apps kaun kaun sa hai लेकिन इसके बदले कौन सा app इस्तेमाल करनी चाहिए ? क्या इसका कोई solution है तो इसका जबाब है yes है चलिए अब इसके alternative के बारे में जानते है

chinese apps kaun kaun sa hai

Tiktok Alternative In India

tiktok alternative in India chinese apps

tiktok जैसे शोर्ट video platform इंडिया में बहुत फेमस है और कुछ दिन पहले tiktok जैसा indian app के बारे में मैंने पोस्ट बताया था जहाँ पर जिस app के बारे में बोला गया है असल में वो real में कॉपी या clone है लेकिन अब सच में अपने देश में भी tiktok जैसा शोर्ट video शेयरिंग platform आने वाला है और उसको लायेगा OTT platform Zee5 वैसे ये भी न्यूज़ आ रही है की उसका नामे HiPi हो सकता है

Read Also : Indian Apps Like WhatsApp ( WhatsApp Jaisa Indian App Kaun Sa hai)

UC Broswer Alternative

अगर आप UC browser इस्तेमाल कर रहे है तो सावधान हो जाईये क्योकि ये chinese app तो है ही साथ ही साथ ये आपके डाटा को भी चोरी करता है इसलिए आपसे यही कहूँगा की ये app जितनी जल्दी हो remove कर दीजिये |

uc browser market share in India

ये UC Browser china के अलीबाबा ग्रुप के द्वारा develop किया गया है और ये अपने इंडिया में बहुत पोपुलर हुआ लेकिन धीरे धीरे सभी को न्यूज़ मिला की ये app तो अआपके फ़ोन से इनफार्मेशन चोरी कर सकता है और इसके बारे में मैंने बहुत सारे डिटेल्स में video भी बना कर समझाया था |

अगर आप UC browser का alternative खोज रहे है तो आपके लिए सबसे बढ़िया होगा की आप Google Chrome का इस्तेमाल करे क्योकि ये सबसे बढ़िया और सिक्योर browser है |

SHAREit Alternative

अगर आप अपने फाइल को एक device से दुसरे device में भेजने के लिए SHAREit का इस्तेमाल करते या Xender का इस्तेमाल करते है तो आपको बता दूँ की ये दोनों app भी chinese apps ही है इसलिए इसको हटा दीजिये और इसके बदले आप दुसरे app को इस्तेमाल कर सकते है

SHAREit का alternative है JioSwitch , ये JioSwitch अपना Indian app है जिससे आप फाइल को ट्रान्सफर कर सकते है बहुत ही आसानी से |

ये जानकारी अच्छी लगी हो तो जितनी जल्दी हो सके इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे

More from this stream

Recomended Posts For You

Date of Exit कैसे Update करे? PF me DOE kaise dale 100% working

अगर आप अपना PF का पैसा निकालना चाहते है तो withdrawal के process में आपको date of exit update करना होगा और DOE को...

PF Claim Sent to Field Office Means? How to Claim Online

अगर आपने PF Claim Online किया है तो PF Claim Sent to Field Office का status आ रहा होगा ऐसे में इसके बारे में जानेंगे...

Instagram पर Sponsorship कैसे ले? 100% मिलेगा बस ये करे

सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर अभी sponsorship से लाखों रुपये महीने कमा रहे है और अगर आप भी सोशल मीडिया से स्पॉन्सरशिप के द्वारा पैसे कमाने...

BJP Delhi CM Announced : ये बने दिल्ली के मुख्यमंत्री

BJP Delhi CM पड़ सबकी निगाह टिकी है1. BJP का सत्ता पर वापसी: संख्याओं की जुबानीसीटें: BJP ने 48 सीटें जीतीं, जबकि AAP 22 पर...

DeepSeek Kya Hai? कैसे चलाये?

DeepSeek Ai के आने के बाद एक दिन में अमेरिका के कंपनी के स्टॉक में 1 Trillion Dollar का नुक़सान हुआ था और इसके...

Unknown Truth of DeepSeek रोंगटे खड़े हो जाएँगे

एक ऐसा कंपनी जिसके वजह से पूरे अमेरिका के स्टॉक मार्केट में हड़कंप मच गया उसका नाम है DeepSeek AI , तो आइए जानते...