2024 लोकसभा Exit Poll क्या होता है ? कौन बनेगा PM

अपने देश में हर वक़्त न्यूज़ चैनल पर सिर्फ और सिर्फ पोलिटिकल न्यूज़ चलता है और ऐसे चलता है जैसे देश में और दूसरा ग्राउंड से जुड़ा मामला है ही नहीं , जब बिना चुनावी मौहाल में भी सिर्फ राजनीती वाली न्यूज़ चलता है फिर जब 2024 तो चुनाव जिसे अपने देश में लोकतंत्र का महा पर्व कहा जाता है वो है।

2024 loksabha election exit poll

अब चुनाव का समय है तो ऐसे में जितने भी न्यूज़ चैनल है और इंटरनेट पर फेमस influencer है वो सब राजनीती से रिलेटेड वीडियो बनाएंगे लेकिन उसी में से जब बात Exit Poll की आती है तो आप सोचते है की यार ये Exit Poll क्या होता है और इससे हमें क्या फायदा है ?

Exit Poll (एग्जिट पोल) क्या है ?

जब कोई इंडिपेंडेंट संस्था जहाँ भी चुनाव होता है उस चुनाव के क्षेत्र में जाकर लोगो से जानकारी इकठ्ठा करके फिर जिस दिन इलेक्शन होता है उस दिन का पूरा डाटा अपने आप कलेक्ट करके चुनाव रिजल्ट से पहले एक अनुमानित रिजल्ट पब्लिक को दिखाता है की इस बार इलेक्शन में किसको कितना वोट कहाँ से मिला और फाइनली कौन चुनाव जीत रहा है , इस तरह के poll को Exit Poll कहते है।

ध्यान रहे एक बात की कोई भी न्यूज़ चैनल या संस्था ये बात इलेक्शन का लास्ट समय तक जब तक poll हो रहा हो मतलब की वोट जब तक गिरता है तब तक Exit Poll नहीं पब्लिश कर सकता है।

ऐसा इसलिए की एग्जिट Poll देख कर जनता का decision या eletion प्रभावित हो सकता है इसलिए भले ही मीडिया के पास पूरी जानकारी रहती है लेकिन वो नहीं दिखा सकता है लेकिन जैसे ही लास्ट चुनाव के लास्ट समय वोट डालने का ख़त्म होता है फिर अगले ही मिनट सभी संस्था Exit Poll दिखाना शुरू कर देते है।

Exit Poll क्यों दिखाया जाता है इससे क्या फायदा ?

अब आप सोचते होंगे की जब इलेक्शन हो ही गया सब वोट मिल ही गया फिर काउंटिंग शुरू है बस एक से दो दिन है बहुत हुआ तो 4 दिन में 2024 Loksabha Election Result तो इलेक्शन कमीशन बता ही देगा तो फिर ये मीडिया वाला अनुमानित रिजल्ट दिखा के हो हल्ला क्यों करता है ?

असल में जनता जिस दिन वोट डालता है उसके बाद से रिजल्ट आने तक बेचैन रहता है की मैंने जिसको वोट दिया है वो पार्टी या नेता जीत रहा है या नहीं ? इसके बाद जितने नेता या पार्टी इलेक्शन में participate करता है वो भी एग्जिट पोल के आधार पर अपनी अपनी मानसिक स्थिति की तैयार करती है।

यह भी पढ़े : Vote List Me Name Kaise Jode

कुल मिलकर एग्जिट पोल का एक ही मकसद है की वीते डालने के बाद इलेक्शन रिजल्ट तक आपको एक ऐसा कंटेंट दिखाना जिससे आपकी उत्सुकता जो उठी है उसको शांत करे और ये न्यूज़ वाले का TRP बढे।

अगर ये न्यूज़ वाले जितनी मेहनत से एग्जिट पोल का डाटा कलेक्ट करते है और फिर दिन भर न्यूज़ में दिखाते है वैसे ही चाहते तो जनता की जितनी समस्या है उसका डाटा या एजुकेशन से रिलेटेड जितने घोटाला या बेकार व्यवस्था से रिलेटेड डाटा भी दिखा सकता था लेकिन ये TRP और फिर उसी के आधार पर कॉर्पोरेट कंपनी वाले से प्रचार का पैसा लेते है।

क्योकि Exit Poll सिर्फ एक सर्वे या अनुमानित होता है कोई फाइनल रियल रिजल्ट नहीं होता है। बहुत बार तो एग्जिट पोल उल्टा हुआ जो पार्टी एग्जिट पोल में जीत रही होती है वो फाइनल में हार जाती है और जो एग्जिट पोल में हार रही होती है वो रियल में फाइनली जीत जाती है।

यह भी पढ़े : C Voter Exit Poll Kya Hai?

PM Kaun Banega 2024?

इस बार 2024 में लोकसभा इलेक्शन है और प्रधानमंत्री के रेस में नरेंद्र मोदी और दूसरी तरफ विपक्ष में बाकी नेता है ऐसे में देश की जनता जानना चाहती है की PM Kaun Banega 2024 में ?

ये चीज आप जिस दिन वोट डालेंगे फिर उसके बाद जब एग्जिट पोल आएगा तो रिजल्ट से पहले एग्जिट पोल देख के एक अंदाजा मिल जायेगा की PM kaun banega 2024 me.

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे

More from this stream

Recomended Posts For You

Share Market में पैसा कैसे लगाएँ और कैसे खेले How To Buy Shares In Zerodha (2024)

क्या आप भी शेयर मार्केट में पैसे को इन्वेस्ट करना चाहते है? क्या आप चाहते है की आपका पैसा खुद आपके लिए पैसा कमाना...

YouTube से पैसे कैसे कमाए (50 हज़ार महीना)

अगर आप YouTube से पैसे कमाना चाहते है कम से कम 50 हज़ार महीना तो ये पूरा पोस्ट पढ़े क्योकि इस पोस्ट में आप...

Instagram पर Sponsorship कैसे ले? 100% मिलेगा बस ये करे

सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर अभी sponsorship से लाखों रुपये महीने कमा रहे है और अगर आप भी सोशल मीडिया से स्पॉन्सरशिप के द्वारा पैसे कमाने...

Cloudways Review(100%) Real : Good or Bad for blogger?

दोस्तों, मैंने अपने इस ब्लॉग को दूसरे वेब होस्टिंग से cloudways पर शिफ्ट किया हूँ और अपने पुराने वेब होस्टिंग से Cloudways पर migrate...

PF का पैसा कितने दिनों में आता है? PF Ka Paisa Kitne Din Mein Aata Hai

क्या आपको पता है कि PF का पैसा कितने दिन में आता है? अगर नहीं आया तो देरी क्यों लगता है और तुरंत पैसा...

क्या Telegram बंद हो जाएगा? ये है सच्चाई

Kya Telegram Band Ho Jayega? कल मुझसे मेरे बग़ल का एक लड़का जो गवर्नमेंट जॉब की तैयारी करता है वो आकर पूछा कि अजय...