Secret Chat In Telegram-जबरदस्त Feature

आज लगभग सभी इन्टरनेट यूजर के पास अपना smartphone है और उस smartphone में WhatsApp के साथ Telegram भी इनस्टॉल होगा ऐसे में आप Secret Chat In Telegram के बारे में जानना चाहते होंगे की ये क्या है और क्या ये secure होता है ?

तो आईये सबसे पहले समझते है इसके बारे में ताकि आप और भी बेहतर तरीके से टेलीग्राम का इस्तेमाल कर सकते है और कभी आपको दिक्कत नही होगा|

आपको एक बात बताता चाहता हूँ की जो जो फीचर अभी WhatsApp में आया है या आने वाले समय में आएगा वो सभी फीचर लगभग अभी ही Telegram में available है ऐसे में ये जो secret चैट वाला फीचर है इसके बारे में आपो जानना बेहद जरुरी है |

Secret Chat In Telegram

मेरा एक दोस्त है और उसने मुझसे पूछा की यार एक बात बताओ की मै किसी को पिक्चर भेजने के बाद चाहता हूँ की वो जब देख ले तो फिर मै उसे डिलीट कर दू ताकि उसके पास वो रिकॉर्ड नही रहे

तो मैंने कहा की वो तो WhatsApp में भी कर सकते, simply Picture/ Image भेजने के बाद “Delete for everyone” कर दीजिये हो जायेगा

तो उसने कहा की यार वो तो कर ही लूँगा लेकिन जैसे ही भेजूंगा और वो स्क्रीनशॉट रख लेगी तो ? या डाउनलोड कर लेगी तो ? या ऐसा भी तो होगा की delete for everyone करना भूल जाऊंगा तो ऐसे में क्या होगा ?

मै समझ गया की आखिर वो कहना क्या चाहता है , क्योकि उसकी प्रॉब्लम ये थी की वो अपनी girlfriend के फ़ोन में अपनी पर्सनल पिक्चर भेजना तो चाहता है लेकिन इस दुनिया की सच्चाई को समझते हुए अपने आप को सिक्योर भी रखना चाहता है ताकि कल के तारीख में कोई प्रूफ भी रहे, यही दिक्कत हो सकता है की आपके साथ भी हो या इससे अलग भी हो सकता है लेकिन मकसद एक ही होगा की न कोई स्क्रीनशॉट ले और न ही कोई time मिले जिससे कोई प्रूफ रहे, ऐसे में क्या करना होगा ?

ऐसे में एक ही समाधान है और वो है Secret Chat In Telegram, Actually ये टेलीग्राम का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला फीचर है और खासकर पिक्चर भेजने के मामले में वो भी पर्सनल पिक्चर वाले matter में|

Secret Chat In WhatsApp

secret चैट बहुत ही मजेदार फीचर है लेकिन ये फ़िलहाल WhatsApp में तो नही है लेकिन Telegram में available है, मैंने पहले की आपको कहा है की बहुत सारे फीचर whatsapp में नही है लेकिन telegram में available है और इसी तरह secret chat वाला फीचर भी telegram में ही है|

सीक्रेट चैट क्या है ?

secret chat in telegram

secret chat telegram में ऐसा option है जिसका इस्तेमाल करने के बाद आप किसी भी मीडिया या text को self destruct टाइमिंग लगा सकते है, example से समझने के लिए ऐसे समझिये की :-

मान लीजिये आप अपनी किसी इमेज means फोटो को अपनी गर्लफ्रेंड को भेजते है और चाहते है की वो जैसे ही देखे तो देखते ही 5 second के भीतर ही वो फोटो destruct हो जाये तो आप ये चीज secret chat में कर सकेंगे और ये setting में जा कर किया जा सकता है |

दूसरा सबसे बड़ा फायदा ये मिलेगा की secret chat में कोई भी स्क्रीनशॉट नही ले सकता है इससे फायदा ये होगा की आपका जो भी पिक्चर है उसका स्क्रीनशॉट नही ले सकता है अगर secret चैट चालू है तो इसलिए अगर आप चाहते है की हर बार मेसेज भेजने के बाद डिलीट करने की नौबत नही आये तो आप telegram secret chat self destruct feature का इस्तेमाल कर सकते है |

यह भी पढ़े : WhatsApp vs Telegram हिंदी में पढ़े

इसमें option का इस्तेमाल करेंगे तो ऐसा नही है की अगर आप 5 second का टाइमिंग सेट करेंगे तो आपके भेजने के तुरंत 5 second में डिलीट होगा बल्कि जब तक आप जिसको भेजेंगे वो देखेगा नही तब तक डिलीट नही होगा , इसको example से समझते है :-

secret chat on telegram

मान लीजिये की आपने अपनी गर्लफ्रेंड को एक पिक्चर भेजा जिसका टाइमिंग आपने 5 second सेट किया है लेकिन आपकी GF फ़िलहाल ऑनलाइन नही है और वो 1 घंटे बाद आपका मेसेज जैसे ही देखेगी तो आपका मेसेज रहेगा ही लेकिन जब वो telegram open करने के बाद भी दुसरे के चैट को पढेगी तब तक भी डिलीट नही होगा लेकिन जैसे ही वो आपके चैट को open करेगी फिर भी डिलीट नही होगा लेकिन जैसे ही आपने जो फोटो भेजा है उसको क्लिक करेगी और पिक्चर पूरा डाउनलोड होगा वैसे ही 5 second का timer स्टार्ट और 5 second में वो पिक्चर डिलीट हो जायेगा|

Is Telegram Secret Chat Secure ?

अच्छा अभी जो जो फीचर के बारे में मैंने चर्चा किया उससे आपको क्या लगा?क्या आपको ये लगा की आपका चैट जो है वो एकदम सुरक्षित (Secret chat secure) है ? अगर technical पॉइंट से बोलेंगे तो हाँ safe है मतलब सिक्योर है लेकिन अपने देश में देसी जुगाड़ बहुत ज्यादा होता है इसलिए मैंने खुद इसका एक्सपेरिमेंट किया|

मैंने देखा की जब भी secret चैट में पिक्चर का स्क्रीनशॉट लेने की कोशिश करता हु तो पता चल जाता है इसलिए मैंने अपने फ़ोन का screen recording स्टार्ट किया और शुरू से मलतब telegram app को open करने के साथ secret chat को भी open किया जिसमे फोटो भी screen recording में आया और कोई दिक्कत के बिना वो फोटो मेरे पास आ गया तो इसका मतलब है की अगर कोई चाहे तो आपके पिक्चर का भी screen recording कर सकता है |

दूसरा ये की अगर screen recording बंद भी हो जायेगा तो दुसरे फ़ोन के कैमरा से भी secret chat के पिक्चर का पिक्चर लिया जा सकता है इसलिए सच्चाई यही है की कुछ भी secret है वो secret नही है ये आपको समझ लेना होगा और अगर आप मेरी इस बात से सहमत है तो आपसे इतना ही कहूँगा की इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों और घर वालो के साथ शेयर जरुर करियेगा ताकि वो अभी अपनी सुरक्षा कर सकेंगे और कभी भी कोई गलती नही करेंगे

अब तो आप Secret Chat In Telegram में समझ ही गये होंगे

More from this stream

Recomended Posts For You

ITR File नहीं करने पर क्या होगा? Rs.5000 Fine कितना जुर्माना ?

क्या आप जानते है कि अगर आपने ITR फाइल नहीं किया तो इसका ख़ामियाजा बहुत ज़्यादा भुगतना पड़ेगा आपको इसलिए कुछ समय देकर इस...

TDS क्या है पूरी जानकारी हिंदी में What is TDS

क्या आप जानना चाहते है की TDS क्या है और TDS Refund कैसे ले हिंदी में तो ये पोस्ट आपके लिए ही है। इस...

Date of Exit कैसे Update करे? PF me DOE kaise dale 100% working

अगर आप अपना PF का पैसा निकालना चाहते है तो withdrawal के process में आपको date of exit update करना होगा और DOE को...

PF Claim Sent to Field Office Means? How to Claim Online

अगर आपने PF Claim Online किया है तो PF Claim Sent to Field Office का status आ रहा होगा ऐसे में इसके बारे में जानेंगे...

Instagram पर Sponsorship कैसे ले? 100% मिलेगा बस ये करे

सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर अभी sponsorship से लाखों रुपये महीने कमा रहे है और अगर आप भी सोशल मीडिया से स्पॉन्सरशिप के द्वारा पैसे कमाने...

BJP Delhi CM Announced : ये बने दिल्ली के मुख्यमंत्री

BJP Delhi CM पड़ सबकी निगाह टिकी है1. BJP का सत्ता पर वापसी: संख्याओं की जुबानीसीटें: BJP ने 48 सीटें जीतीं, जबकि AAP 22 पर...