आज लगभग सभी इन्टरनेट यूजर के पास अपना smartphone है और उस smartphone में WhatsApp के साथ Telegram भी इनस्टॉल होगा ऐसे में आप Secret Chat In Telegram के बारे में जानना चाहते होंगे की ये क्या है और क्या ये secure होता है ?
तो आईये सबसे पहले समझते है इसके बारे में ताकि आप और भी बेहतर तरीके से टेलीग्राम का इस्तेमाल कर सकते है और कभी आपको दिक्कत नही होगा|
आपको एक बात बताता चाहता हूँ की जो जो फीचर अभी WhatsApp में आया है या आने वाले समय में आएगा वो सभी फीचर लगभग अभी ही Telegram में available है ऐसे में ये जो secret चैट वाला फीचर है इसके बारे में आपो जानना बेहद जरुरी है |
Secret Chat In Telegram
मेरा एक दोस्त है और उसने मुझसे पूछा की यार एक बात बताओ की मै किसी को पिक्चर भेजने के बाद चाहता हूँ की वो जब देख ले तो फिर मै उसे डिलीट कर दू ताकि उसके पास वो रिकॉर्ड नही रहे
तो मैंने कहा की वो तो WhatsApp में भी कर सकते, simply Picture/ Image भेजने के बाद “Delete for everyone” कर दीजिये हो जायेगा
तो उसने कहा की यार वो तो कर ही लूँगा लेकिन जैसे ही भेजूंगा और वो स्क्रीनशॉट रख लेगी तो ? या डाउनलोड कर लेगी तो ? या ऐसा भी तो होगा की delete for everyone करना भूल जाऊंगा तो ऐसे में क्या होगा ?
मै समझ गया की आखिर वो कहना क्या चाहता है , क्योकि उसकी प्रॉब्लम ये थी की वो अपनी girlfriend के फ़ोन में अपनी पर्सनल पिक्चर भेजना तो चाहता है लेकिन इस दुनिया की सच्चाई को समझते हुए अपने आप को सिक्योर भी रखना चाहता है ताकि कल के तारीख में कोई प्रूफ भी रहे, यही दिक्कत हो सकता है की आपके साथ भी हो या इससे अलग भी हो सकता है लेकिन मकसद एक ही होगा की न कोई स्क्रीनशॉट ले और न ही कोई time मिले जिससे कोई प्रूफ रहे, ऐसे में क्या करना होगा ?
ऐसे में एक ही समाधान है और वो है Secret Chat In Telegram, Actually ये टेलीग्राम का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला फीचर है और खासकर पिक्चर भेजने के मामले में वो भी पर्सनल पिक्चर वाले matter में|
Secret Chat In WhatsApp
secret चैट बहुत ही मजेदार फीचर है लेकिन ये फ़िलहाल WhatsApp में तो नही है लेकिन Telegram में available है, मैंने पहले की आपको कहा है की बहुत सारे फीचर whatsapp में नही है लेकिन telegram में available है और इसी तरह secret chat वाला फीचर भी telegram में ही है|
सीक्रेट चैट क्या है ?
secret chat telegram में ऐसा option है जिसका इस्तेमाल करने के बाद आप किसी भी मीडिया या text को self destruct टाइमिंग लगा सकते है, example से समझने के लिए ऐसे समझिये की :-
मान लीजिये आप अपनी किसी इमेज means फोटो को अपनी गर्लफ्रेंड को भेजते है और चाहते है की वो जैसे ही देखे तो देखते ही 5 second के भीतर ही वो फोटो destruct हो जाये तो आप ये चीज secret chat में कर सकेंगे और ये setting में जा कर किया जा सकता है |
दूसरा सबसे बड़ा फायदा ये मिलेगा की secret chat में कोई भी स्क्रीनशॉट नही ले सकता है इससे फायदा ये होगा की आपका जो भी पिक्चर है उसका स्क्रीनशॉट नही ले सकता है अगर secret चैट चालू है तो इसलिए अगर आप चाहते है की हर बार मेसेज भेजने के बाद डिलीट करने की नौबत नही आये तो आप telegram secret chat self destruct feature का इस्तेमाल कर सकते है |
यह भी पढ़े : WhatsApp vs Telegram हिंदी में पढ़े
इसमें option का इस्तेमाल करेंगे तो ऐसा नही है की अगर आप 5 second का टाइमिंग सेट करेंगे तो आपके भेजने के तुरंत 5 second में डिलीट होगा बल्कि जब तक आप जिसको भेजेंगे वो देखेगा नही तब तक डिलीट नही होगा , इसको example से समझते है :-
मान लीजिये की आपने अपनी गर्लफ्रेंड को एक पिक्चर भेजा जिसका टाइमिंग आपने 5 second सेट किया है लेकिन आपकी GF फ़िलहाल ऑनलाइन नही है और वो 1 घंटे बाद आपका मेसेज जैसे ही देखेगी तो आपका मेसेज रहेगा ही लेकिन जब वो telegram open करने के बाद भी दुसरे के चैट को पढेगी तब तक भी डिलीट नही होगा लेकिन जैसे ही वो आपके चैट को open करेगी फिर भी डिलीट नही होगा लेकिन जैसे ही आपने जो फोटो भेजा है उसको क्लिक करेगी और पिक्चर पूरा डाउनलोड होगा वैसे ही 5 second का timer स्टार्ट और 5 second में वो पिक्चर डिलीट हो जायेगा|
Is Telegram Secret Chat Secure ?
अच्छा अभी जो जो फीचर के बारे में मैंने चर्चा किया उससे आपको क्या लगा?क्या आपको ये लगा की आपका चैट जो है वो एकदम सुरक्षित (Secret chat secure) है ? अगर technical पॉइंट से बोलेंगे तो हाँ safe है मतलब सिक्योर है लेकिन अपने देश में देसी जुगाड़ बहुत ज्यादा होता है इसलिए मैंने खुद इसका एक्सपेरिमेंट किया|
मैंने देखा की जब भी secret चैट में पिक्चर का स्क्रीनशॉट लेने की कोशिश करता हु तो पता चल जाता है इसलिए मैंने अपने फ़ोन का screen recording स्टार्ट किया और शुरू से मलतब telegram app को open करने के साथ secret chat को भी open किया जिसमे फोटो भी screen recording में आया और कोई दिक्कत के बिना वो फोटो मेरे पास आ गया तो इसका मतलब है की अगर कोई चाहे तो आपके पिक्चर का भी screen recording कर सकता है |
दूसरा ये की अगर screen recording बंद भी हो जायेगा तो दुसरे फ़ोन के कैमरा से भी secret chat के पिक्चर का पिक्चर लिया जा सकता है इसलिए सच्चाई यही है की कुछ भी secret है वो secret नही है ये आपको समझ लेना होगा और अगर आप मेरी इस बात से सहमत है तो आपसे इतना ही कहूँगा की इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों और घर वालो के साथ शेयर जरुर करियेगा ताकि वो अभी अपनी सुरक्षा कर सकेंगे और कभी भी कोई गलती नही करेंगे
अब तो आप Secret Chat In Telegram में समझ ही गये होंगे