5 Tips- कम समय में Successful Blogger कैसे बने?

अगर आप बहुत ही कम समय में successful blogger (सफल ब्लॉगर) कैसे बने ये सीखना चाहते है तो ये पोस्ट आपको बहुत मदद करेगी क्योकि ब्लॉग्गिंग तो हर कोई स्टार्ट करना चाहता है और शुरू कर भी देता है लेकिन सफल हर कोई नही बनता है ऐसे में ये गाइड आपको एक नयी ऊँचाई प्रदान करेगी |

अगर अभी तक आप ये नही जानते है की ब्लॉग कैसे बनाये तो पहले पढ़े और इसके बाद पता चलेगा की ब्लॉग स्टार्ट करना कोई बड़ी बात नही है क्योकि ब्लॉग तो अगले 15 मिनट में चालू हो जायेगा, बड़ी बात होती है अपने ब्लॉग को सक्सेस की ऊँचाई तक पहुँचाना और उसके लिए जरूरत होगी hardwork, अरे अरे hardwork या smartwork ? लेकिन कैसे ? चलिए जानते है |

ब्लॉग का असली मतलब क्या होता है ?

ब्लॉग का असली मतलब ये होता है की आपने जो भी एक्सपीरियंस लिया या सीखा है उसको अपने तरीके से दुनिया को समझाना या बताना जैसे की मैंने ब्लॉग्गिंग 2013 से शुरू किया तो बहुत कुछ देखा जो की कितना अलग है ये चीज तो मै ब्लॉग्गिंग के बारे में बताने लगा ताकि आपको कोई दिक्कत नही होगी इसके साथ ही साथ टेक्नोलॉजी और बिज़नस के फील्ड में भी बहुत कुछ सिखने के बाद वो भी बताते रहता हूँ

मेरे ब्लॉग लिखने का स्टाइल अलग है और समझाने का तरीका भी एकदम अलग इसलिए मेरा ब्लॉग एक सफल ब्लॉग ( successful blog ) बना लेकिन यही मै दुसरे का कॉपी करता तो दुसरे का ब्लॉग आगे रहता मेरा उसके पीछे पीछे तो इससे क्या फायदा मिलता आप ही बताओ|

Successful Blogger Kaise Bane ?

  • Safal Blogger banne ke liye ye tips follow jrur kre
  • Writing Skill सही करे
  • अपने फील्ड में जो जानकारी है उसको लिखे तो 100% दिल से लिखे
  • अपने फील्ड के ब्लॉग पढ़े
  • SEO ऑप्टीमाइज़्ड आर्टिकल लिखे
  • ब्लॉग लिखने से पहले कीवर्ड रिसर्च जरुर कर ले
  • dedicated रहे अपने ब्लॉग के प्रति
  • हौसला हमेशा बना के रखे
  • रीडर के प्रॉब्लम को solve करे
  • रेगुलर ब्लॉग पोस्ट लिखे
  • और भी बहुत कुछ है … इस पोस्ट को पूरा पढ़े तो जानकारी मिलेगी

एक successful blogger बनने के लिए ये देखना होगा की आखिर जितने successful ब्लॉगर है उनमे क्या चीज कॉमन है ताकि उनसे सीख ले सके ?

Successful Blogger In India 2020

  • Harsh Agrawal
  • Chandan Prasad Sahoo
  • Niraj Jivnani
  • Pritam Nagrale – Founder of Monyconnexion
  • Ajay Kumar – Founder of www.techaj.com and AS Informer Youtube channel

वैसे तो बहुत सारे Indian Blogger है जिन्होंने अपने ब्लॉग को एक ऊँचाई दिया क्योकि भले पहले भारत में इन्टरनेट क्रांति नही हुयी लेकिन जब से इन्टरनेट क्रांति हुयी तो ब्लॉग्गिंग का करियर उभर कर आया

मुझे अच्छे से याद है की शुरू में जब मैंने ब्लॉग स्टार्ट किया था तो ad नेटवर्क से approval होने के बाद भी earning नही होती थी तो लगता था की कहीं सब झूठ तो नही बोलता है लेकिन आज मै कह सकता हूँ की ब्लॉगर की इनकम हजारो में नही लाखो में होती है बस आपको जरूरत है अपने ब्लॉग को गूगल में अच्छा रैंक करना लेकिन यही तो दिक्कत आती है की रैंक कैसे करे जिससे ब्लॉग टॉप पोजीशन में आएगा

अगर ब्लॉग की रैंकिंग बढ़ेगी तभी तो successful blogger बनिएगा, इसके लिए जरूरत है की आपको SEO means Search Engine Optimization की जानकारी होनी चाहिए इसलिए मैंने ये आर्टिकल पहले ही लिख दिया आपके लिए की SEO कैसे करे

सफल ब्लॉगर बनने के लिए क्या करे

अगर आप चाहते है की आपके ब्लॉग को लोग दिल लगा कर पढ़े तो सबसे पहले आपको कुछ पॉइंट्स को अच्छे से समझना होगा जैसे की

Writing Skill में सुधर लाना होगा

writing skill

राइटिंग स्किल ही आपके ब्लॉग का main कंटेंट है और ब्लॉग्गिंग के फील्ड में कंटेंट ही किंग होता है इसलिए बेहतर होगा की आप एक न्यूज़ एजेंसी की तरह नही बल्कि एक ब्लॉगर की तरह लिखना शुरू करिए

ब्लॉग में पोस्ट ही आपका प्रोडक्ट है और जब तक प्रोडक्ट की quality बढ़िया नही होगी कोई भी customer देखेगा भी नही इसलिए अगर आप viewer बढ़ाना चाहते है तो पहले राइटिंग स्किल पर ध्यान देना होगा

SEO स्किल को improve करे

seo skill

मैंने इसके बारे में पहले ही बता दिया है, मान लीजिये की आपने बहुत बढ़िया लिखा लेकिन अगर दुनिया के सामने वो दिखेगा ही नही तो ? जब तक गूगल के टॉप10 या टॉप 20 तक आपका ब्लॉग पोस्ट रैंक नही होगा तो आपके ब्लॉग पर कोई विजिटर नही आएगा और जब विजिटर नही आएगा तो आप फिर पैसे कैसे कमाएंगे ? इसलिए या तो अपना SEO स्किल improve करिए या आप SEO एक्सपर्ट को hire कर लीजिये

मै भी पहले यही गलती करता था लेकिन जब SEO के बारे में जाना और ये देखा की कौन कौन से factor है जिनके कारण ब्लॉग पोस्ट रैंक होगा तो अब मेरा भी ब्लॉग पोस्ट गूगल के टॉप 10 में रैंक होता है और इसका प्रूफ देखना चाहिए है तो इस पोस्ट के लास्ट में video है उसको देखने के बाद आप सब कुछ समझ जायेंगे

यह भी पढ़े : SEO Friendly Blog Post Article Kaise Likhe

Regular Post Likhe

अगर आप अपने ब्लॉग पर न्यू ब्लॉग पोस्ट नही लिखेंगे तो न ही गूगल आपके ब्लॉग को रैंक करेगा और न ही कोई विजिटर दुबारा आपके ब्लॉग पर कुछ पढने के लिए आएगा इसलिए ये जरूरी है की ब्लॉग पर हमेशा कुछ न कुछ अपडेट देते रहना चाहिए

देखिये, ब्लॉग्गिंग एक बिज़नस है बिज़नस के लिए हमेशा आपको एक्टिव रहना होगा अगर आप सोते रहेंगे तो तब तो आपके ब्लॉग का कल्याण हो जायेगा इसलिए आप मन लगा कर अपने ब्लॉग पर ध्यान देकर काम कीजिये और आपका काम है अच्छी अच्छी जानकारी पोस्ट करना जैसे सभी successful blogger करते है वैसे ही|

आप सभी ब्लॉगर जिनका ब्लॉग successful हो चूका है पढेंगे तो पता चलेगा की वो हमेशा अपडेट करते रहते है |

Apne Field Ke Blog Ko Padhe

successful blogger kaise bane

आप अपने ब्लॉग पोस्ट को तभी बेहतर कर सकते है जब अपने नॉलेज को बढ़ाएंगे और इसके लिए आपको अपने फील्ड के दुसरे ब्लॉग या जानकारी को पढ़ते रहने की आदत बनानी होगी

क्योकि गूगल हमेशा latest जानकारी को पसंद करता है और latest तभी जान सकते है जब आप रेगुलर दुसरे के ब्लॉग को पढेंगे, कुछ लोग ये सोचते है की दुसरे के ब्लॉग को पढेंगे तो दुसरे का ब्लॉग रैंक करेगा लेकिन ये नहीं समझते की दुसरे के ब्लॉग को पढने से आईडिया मिलेगा की आखिर आप किस जगह पर गलती कर रहे है |

पेशेंस रखे : धैर्य रखे

दोस्तों ब्लॉग्गिंग कोई ओवरनाइट काम नही है की रातोरात सफल हो जाईयेगा इसके लिए समय लगता है किसी को 6 महीने तो किसी को 1 साल तो किसी को 2 साल लगता है तब जाकर ब्लॉग से पैसे आना शुरू होता है इसलिए आप अपने काम पर ध्यान रखियेगा तभी आप इस फील्ड में आ सकते है |

आप एक चीज जरुर सुनते होंगे की success का कोई शॉर्टकट नही होता है वही बात यहाँ पर भी लागु होती है इसलिए आप अपने ब्लॉग पोस्ट को लिखने और quality कंटेंट पर फोकस करिये और अपना पेशेंस बनाये रखे ,घबड़ाये नही की अब क्या होगा|

हा अगर आप स्किल improve नही करेंगे तो 5 साल भी लिखते रहियेगा तो भी दिक्कत है लेकिन सभी चीज को ध्यान में रखते हुए काम करियेगा तो जरुर सफल होईयेगा|

अब तो आप समझ ही गये होंगे की की Successful Blogger Kaise Bane

More from this stream

Recomended Posts For You

ITR File नहीं करने पर क्या होगा? Rs.5000 Fine कितना जुर्माना ?

क्या आप जानते है कि अगर आपने ITR फाइल नहीं किया तो इसका ख़ामियाजा बहुत ज़्यादा भुगतना पड़ेगा आपको इसलिए कुछ समय देकर इस...

TDS क्या है पूरी जानकारी हिंदी में What is TDS

क्या आप जानना चाहते है की TDS क्या है और TDS Refund कैसे ले हिंदी में तो ये पोस्ट आपके लिए ही है। इस...

Date of Exit कैसे Update करे? PF me DOE kaise dale 100% working

अगर आप अपना PF का पैसा निकालना चाहते है तो withdrawal के process में आपको date of exit update करना होगा और DOE को...

PF Claim Sent to Field Office Means? How to Claim Online

अगर आपने PF Claim Online किया है तो PF Claim Sent to Field Office का status आ रहा होगा ऐसे में इसके बारे में जानेंगे...

Instagram पर Sponsorship कैसे ले? 100% मिलेगा बस ये करे

सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर अभी sponsorship से लाखों रुपये महीने कमा रहे है और अगर आप भी सोशल मीडिया से स्पॉन्सरशिप के द्वारा पैसे कमाने...

BJP Delhi CM Announced : ये बने दिल्ली के मुख्यमंत्री

BJP Delhi CM पड़ सबकी निगाह टिकी है1. BJP का सत्ता पर वापसी: संख्याओं की जुबानीसीटें: BJP ने 48 सीटें जीतीं, जबकि AAP 22 पर...