WhatsApp vs Telegram कौन सबसे बढ़िया है ?

WhatsApp vs Telegram

WhatsApp vs Telegram कौन सबसे बढ़िया है ?

आपके पास एंड्राइड मोबाइल है ? अच्छा आपने कौन सा messaging apps इनस्टॉल किये है ? WhatsApp या Telegram ? मतलब की कंफ्यूज हो जाते है जब भी इस type का सवाल आपके सामने आता है तो ! वैसे इसमें आपकी कोई गलती नही है क्योकि अगर आप Play Store पर देखेंगे तो पाएंगे की ढेरो messaging apps है इसलिए आज आपके लिए मै इस दुनिया का बहुत ही famous messaging apps के बीच compare करने वाला हूँ|

स्टार्ट करता हूँ WhatsApp से ,

Feature of WhatsApp:

  • सबसे पहली बात ये की आप इसमें एकदम सिक्योर चैटिंग कर सकते है , चूँकि WhatsApp में End to End एन्क्रिप्शन technology का इस्तेमाल होता है ऐसे में अगर आप अपने दोस्तों से chatting, video कालिंग या Voice calling भी करेंगे तो ये इतना secure है की खुद WhatsApp का developer भी आपके डाटा को नही चुरा सकता है या दुनिया का कोई भी हो वो आपके बीच से आपके मेसेज को नही पढ़ सकता है |
  • इसके बाद जब भी आप कोई फाइल को send करते है तो compress हो कर डाटा बहुत ही fast जाता है |
  • इसमें आप Group create करके chatting भी कर सकते है ,
  • इसमें आप Voice कालिंग भी कर सकते है
  • इसमें आप Video कालिंग भी कर सकते है
  • इसमें group में group मेम्बर को नाम से खोज भी सकते है
  • एक और बात इसमें डाटा कही किसी server पर store नही होता है ऐसे में अगर किसी को आपने कोई फाइल भेजा और जैसे ही वो डाउनलोड करेगा तो उसके मोबाइल में डाउनलोड हो जायेगा और इसके बाद अगर वो फाइल को डिलीट करेगा तो कभी भी वापस नही मिलेगा |
  • इसमें आप group में लोगों को जोड़ने के लिए whatsapp group invite link भी generate कर सकते है

चलिए अब जानते है की Telegram में क्या क्या खासियत है |

  • सब से पहले तो आपको बता दूँ की अगर आप telegram पर group बनाते है तो इसमें आप 100000 लोगो को जोड़ सकते है
  • आप इसमें channel भी create कर सकते है जो की ये feature telegram में नही है |
  • इसमें फाइल भेजने का limit ज्यादा है
  • इसमें भी voice and video calling की feature है |
  • इसमें सबसे बड़ी feature तो ये है की जितने भी लोग group में जुड़े रहेंगे वो बिना mobile number के भी chatting कर सकते है उसके लिए सिर्फ आपको username बनाने की जरूरत पड़ेगी |
  • आप group में bot भी बना सकते है जो की अपने आप work करता है |
  • इसमें डाटा server पर upload होता है जिससे अगर कोई फाइल डाउनलोड होने के बाद अगर memory card से डिलीट हो भी जाये तो भी apps फिर से open करने पर डाउनलोड किया जा सकता है |
  • इसमें आप भी Telegram Group Invite Link create कर सकते है |

अब तो आप जान गये होंगे की whatsapp और telegram में कौन सा apps अच्छा है | WhatsApp vs Telegram

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे
Ajay Kumar

He is a web developer, social media influencer and core programmer who love to write code, apart from this he loves to write tech article and share via social media. Right Now I Am A YouTuber And Investor In Share Market And Mutual Funds

3 thoughts on “WhatsApp vs Telegram कौन सबसे बढ़िया है ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *