अगर आप अपने ब्लॉग और वेबसाइट के लिए बहुत ही नाम खरीदना चाहते है ताकि काम खर्च में पूरी तरह से एक प्रोफेशनल ब्लॉग या वेबसाइट तैयार हो जाये तो आप सोचते होंगे की Sasta Domain Kaha Se Kharide? मतलब डोमेन रजिस्ट्रार से सस्ता वाला डोमेन मिलेगा और कब कब ऑफर रहता है ?
डोमेन नाम क्यों जरुरी है ?

किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग के सर्वर का IP Address सब दिन कोई याद नहीं रख सकता है इसलिए डोमेन नाम की जरूरत होती है।
डोमेन नाम किस शुरुआत में https या http और उसके बाद www रहेगा या बिना www के भी वेबसाइट का डोमेन हो सकता है और लास्ट में डोमेन एक्सटेंशन होता है जैसे की .com or .in or .org etc.
जैसे मेरे ब्लॉग का डोमेन नाम है https://www.techaj.com तो इस डोमेन को मैंने डोमेन रजिस्ट्रार से बहुत ही सस्ते में 2013 में ही खरीद लिया था और उसके बाद से मैंने ब्लॉग्गिंग को अपना करियर बना लिया था।
अब अगर आप भी ब्लॉग या किसी कोचिंग संस्था के लिए वेबसाइट बनाने की सोचते होंगे तो उसके लिए दो चीज तो पहले जरूरी है , पहला ये की आप एक डोमेन नाम buy कर ले और दूसरा वेब होस्टिंग खरीद ले।
डोमेन नाम कितने रुपया में मिलता है ?
डोमेन नाम जब खरीदने जायेंगे तो आपको वहां पर जाकर बहुत सारे confusion पैदा हो जायेगा की वहां पर तो हर तरह के price होते है ऐसा क्यों?
तो इसका जबाब है की अलग अलग डोमेन एक्सटेंशन के लिए अलग अलग price होता है जैसे की .com domain के लिए आपको एक साल के लिए काम से काम 900 रुपया देना होगा तो .in Domain Extension के लिए आपको एक साल में सिर्फ 587 रुपया pay करना होगा।
लेकिन रुकिए इतनी जल्दी भी मत करिये की आप डोमेन के लिए 587 रुपया दे दीजियेगा क्योकि अभी ये जानना बाकि ही है की कोई भी डोमेन नाम 100 रुपया से भी सस्ता ( FREE Domain) में कैसे ले सकते है।
डोमेन नाम कहाँ मिलता है ?
जब आप डोमेन नाम खरीदने जाते है तो ऐसे ही किसी वेबसाइट पर डोमेन नाम नहीं मिलता है बल्कि उसके लिए डोमेन रजिस्ट्रार से डोमेन नाम खरीदा जाता है (Cheap Domain Name Registrar) इसलिए आप जब भी किसी Domain Registrar से डोमेन buy करे तो उसके बारे में ये जान ले की वो डोमेन रजिस्ट्रार ट्रस्टेड है या नहीं।
मैंने अपना डोमेन नाम कहाँ से खरीदा ?
दोस्तों , मेरा जो ये ब्लॉग https://www.techaj.com है ये डोमेन नाम मैंने bigrock domain registrar से खरीदा था और बहुत ही सस्ते में खरीदा था।
Sasta Domain Kaha Se Kharide?
अगर आप सस्ता डोमेन खरीदना चाहते है तो जिस समय खरीदना चाहते है उस टाइम का बेस्ट ऑफर जो रहेगा उस ऑफर एंड डिस्काउंट का फायदा जरूर उठाये।
अभी आपको Bigrock पर डोमेन नाम सिर्फ Rs.75 में मिल जायेगा एक साल के लिए जिसका ओरिजिनल प्राइस Rs.587 है इसी तरह से अलग अलग ऑफर का फायदा आप उठा सकते है।
इसलिए इंतजार नहीं करिये सबसे पहले जाकर ऑफर का फायदा उठा लीजिये नहीं तो ऑफर खत्म हो जायेगा तो आपको जायदा पैसे देने हो सकते है. एक और बात आपको वेब होस्टिंग के लिए भी ऑफर चाहिए तो मेरे ट्विटर अकाउंट को फॉलो करियेगा अच्छी अच्छी डील के बारे में वहाँ पर जानकारी देते रहता हूँ।