Free Me Website Kaise Banaye? Business के लिए

free me website kaise banaye

Free Me Website Kaise Banaye? Business के लिए

दोस्तों, अब हर एक बिजनेसमैन चाहता है की उसका बिज़नस online हो जाये चाहे उसका product offline बिकता हो या online लेकिन सभी लोग चाहते है की उनके बिज़नस के लिए एक वेबसाइट जरुर होनी चाहिए लेकिन दिक्कत ये आती है की जब वो किसी web developer से वेबसाइट बनवाना चाहते है तो वो ज्यादा पैसे की डिमांड करते है ऐसे में आपके लिए एक खुशखबरी है की आप खुद से मनपसंद वेबसाइट बना सकते है वो भी बिना coding skill के इसलिए इस पोस्ट को पूरा जरुर पढियेगा तब पता चलेगा की free में आपको वेबसाइट भी मिलेगी वो भी .com वाला domain नाम के साथ और हाई स्पीड server भी |

free me website kaise banaye

Free me website kaise banaye

free में वेबसाइट बनाना तो बाद की बात है लेकिन सबसे पहले आपको ये जानकारी होनी चाहिए की आप वेबसाइट बनायेंगे कैसे ? सोचिये ? जब आपके पास न ही coding skill है न ही वेबसाइट डिजाइनिंग का course किये है तो फिर कैसे बनायेंगे ? यही कारण है की वेबसाइट बनाने वाली कंपनी आपसे अच्छा खासा पैसा ले लेती है लेकिन आपको पता है की बहुत सारी कंपनी ने खुद से ऐसा software बनाया है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने मनपसंद design की वेबसाइट बना सकते है और वो software खुद से code तैयार कर देगी ,मतलब साफ है की चाहे आपको coding आती हो या नही आप बिंदास किसी भी type का वेबसाइट design कर सकते है |

अब आपका सवाल होगा की ये होगा कैसे और कौन से कंपनी आपको ये software देगी ? तो दोस्तों सबसे पहले मै ये बता देना चाहता हूँ की ऐसे तो आपको इन्टरनेट पर बहुत सारी कंपनी मिल जाएगी जो की website builder वाली software से आपको वेबसाइट बनाने में help करेगी लेकिन जिसका नाम मै बताने वाला हूँ वो कंपनी आपको AI मतलब की Artificial Intelligence का इस्तेमाल करती है और इससे फायदा ये होगा की आपको अगर किसी दुसरे के वेबसाइट का design पसंद आये तो उसका लिंक कॉपी करके हु ब हु उसी के जैसा वेबसाइट design तुरंत कर सकते है , और एक बात , आपको इस पोस्ट के लास्ट में बताऊंगा की कैसे free में आप .com domain भी इसी कंपनी के द्वारा ले सकते है , तो इस कंपनी का नाम है MYRAAH.

MYRAAH .IO Review For Business Website

free me website kaise banaye

दोस्तों Myraah एक वेबसाइट बनाने वाली वेबसाइट है जहा पर एक AI based वेबसाइट builder है और इसी के मदद से आप बहुत ही आसानी से वेबसाइट create कर सकते है तो सबसे पहले आईये जानते है की क्या क्या feature है इसमें |

देखिये किसी भी वेबसाइट बनाने वाल के लिए सबसे बड़ी दिक्कत होती है की वो वेबसाइट को design कैसे करे ? इसके लिए अलग अलग तरह के coding सीखनी पड़ती है जैसे की basic में HTML CSS और इसके बाद Javscript , Jquery फिर Ajax और भी न जाने कितने तरह के चीजे और इसके बाद web hosting के लिए database भी सीखनी पड़ती है लेकिन आपको myraah पर इस सबकी tension लेने की जरूरत नही बस सिर्फ drag and drop या direct वेबसाइट का लिंक डालिए और उसी के जैसा तुरंत इसका engine develop कर देगा फिर अपने अनुसार customize कर सकते है |

यहाँ पर आपको बहुत सारे design का sample भी मिल जायेगा और जो आपके बिज़नस के लिए फिट बैठेगा वो सेलेक्ट कर लीजिये वैसे आप जब वेबसाइट बनायेंगे तो जिस type का category बताएँगे उसी के अनुसार ये खुद से आपके मंपसद design आपके सामने दिखाने लगेगा |

दोस्तों, एक business वेबसाइट के लिए जरूरी होता है की आपका वेबसाइट इतनी अच्छे से optimize हो की आपके बिज़नस का presence Search Engine में भी हो तो आपको यहाँ पर इसका भी फायदा मिलेगा क्योकि आपका वेबसाइट SEO (Search Engine Optimization) के लिए ready रहेगा जिससे आपके बिज़नस को growth मिलेगी और इसी के लिए myraah आपके वेबसाइट को खुद से अपने आप सभी search engine में लिस्टिंग करेगा और मोबाइल based design भी रहेगा जिससे आपके बिज़नस में मदद मिलेगी |

Artificial Intelligence कैसे मदद करेगी

दोस्तों, Myraah का AI system आपके वेबसाइट के content को smartly लोगो के सामने देगा जैसे की जो लोग जिस भी country से आपके वेबसाइट को देख रहा है उसी के अनुसार content को एडजस्ट करेगा चाहेगा आपका जो business product है उसकी price को local currency में convert की बात हो या language की सब automated होगा |

इसके बाद सबसे अच्छी बात है की आप अपने वेबसाइट को analysis कर सकते है क्योकि इसके smart टtracking system का जब आप इस्तेमाल करेंगे तो आपको पता चलेगा की आपके वेबसाइट पर जो भी visitor आ रहे है वो कहाँ से आये किस medium से आये और फिर आगे किधर गये सब ट्रैकिंग का रिपोर्ट आपके सामने होगा |

High Speed Web Hosting

इसका server एकदम secure और हाई स्पीड रहेगा जिससे आपके वेबसाइट पर आने वाले लोगो को कभी wait नही करना होगा या कभी भी आपका वेबसाइट down नही होगा जिससे SEO में भी benefit पहुचेगा और एक बात ये free security provide करवाते है जिससे की आपके वेबसाइट को कोई नुकसान नही पंहुचा सके |

Free me domain kaise kharide

दोस्तों, आब आती है बात की ये कंपनी आपको free में domain क्योकि देगी या free में web hosting क्यों देगी ? तो आप इतना तो समझदार हो गये होंगे की अभी सभी कंपनी अपने कंपनी को promote करने के लिए और बिज़नस को आगे बढ़ाने के लिए अलग अलग तरह के offer निकलते है और ये भी कंपनी इसी तरह की offer निकाली है |

Free .com domain offer

ये कंपनी आपको free में domain and hosting देगी लेकिन पुरे एक साल के लिए नही देगी बल्कि सिर्फ 4 महीनो के लिए देगी , तब आप सोचेगे की 4 महीनो के बाद क्या ? इसके बाद कितना पैसा लेगी? तो जबाब है की ये कंपनी आपको 4 महीनो तक सभी सर्विस एकदम free देगी यहाँ तक की .com जो आप register किये है वो भी एकदम free लेकिन इसके बाद आपको 400/- रुपया per month के हिसाब से लेगी जिसमे आपको वो सारी सुविधा मिलेगी जो अब तक मिल रही थी| अगर एक तरह से कहे तो ये कंपनी आपको 4 महीने तक free trial देगी इसके बाद आपको सर्विस पसंद आई तो ठीक otherwise आप एकदम freeहै सर्विस को छोड़ भी सके है ये आपके ऊपर depend है की आप क्या करते है |
Read Also : Software kaise banaya jata hai ? हिंदी में जाने

आशा करता हूँ की आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी और आप जान गये होंगे की Free Me Website Kaise Banaye? Business के लिए

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे
Ajay Kumar

He is a web developer, social media influencer and core programmer who love to write code, apart from this he loves to write tech article and share via social media. Right Now I Am A YouTuber And Investor In Share Market And Mutual Funds

16 thoughts on “Free Me Website Kaise Banaye? Business के लिए

  1. ha dost, mobile se bhi website create kar sakte hai lekin baad me customize karne me bahut dikkat aayegi.

  2. Achi post h thanks for sharing.
    Ye bhi Padiye yaha pe achi janakari hai
    [URL]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *