PPF Account Kya Hai? How To Open And Current Interest Rate

PPF के बारे में आपने सुना है की नही? क्या आप जानते है की PPF Account Kya Hai? और इसके क्या क्या फायदे है ? कैसे खोला जाता है और फिर बाद में पैसा कैसे निकाला जाता है ? अगर जानना चाहते है तो पूरा पोस्ट जरुर पढियेगा|

what is ppf account

इस पोस्ट में आप ये सब जानेंगे जैसे की :-

  • PPF Account Ka Full form kya hota hai
  • PPF account kaise khole
  • PPF Current Interest Rate Kitna Hai
  • Benefits and Loan etc.

PPF Full Form Kya Hai?

PPF का full फॉर्म – Public Provident Fund होता है और अब इसके बारे में डिटेल्स में समझेंगे

PPF Account Kya Hai?

PPF एक long term इन्वेस्टमेंट स्कीम है जिसमे अगर आप लम्बे समय तक इन्वेस्ट करेंगे तो आपको बाद में अच्छा return भी मिलेगा और गवर्नमेंट के तरफ से बहुत सारे फायदे भी

दोस्तों अगर आप PPF स्कीम में पैसे को हर साल इन्वेस्ट करेंगे तो कुछ सालो बाद आपको इसपर अच्छा खासा interest रेट वो भी compound interest के साथ जब मिलेगा तो उसपर टैक्स भी नही लगेगा इसलिए अब इसके बारे में अच्छे से समझ लीजिये

Investment Kyo Kare?

दोस्तों, सिर्फ पैसा कमाना ही काफी नही होता है बल्कि पैसे को save करना भी जरूरी होता है और अगर आप अपने पैसे को बैंक अकाउंट में रखेंगे तो वो हर साल आपको आपके deposit पैसे पर बहुत से बहुत 3 परसेंट interest देगी जबकि अगर महंगाई ज्यादा होती है तो आपके पैसे का वैल्यू गिरते जायेगा

ऐसे में समझदारी यही होती है की आप अपने पैसे को ऐसे जगह इन्वेस्ट करे जिससे आपके पैसे पर हर साल इतना return आ जाये की महंगाई का असर आपके पैसे पर नही होगा , लेकिन ये काम कैसे होगा?

Read Also : Share Market Me Paise Kaise Invest Kare

अगर आपको पैसे को बहुत तेजी में दोगुना या तिगुना करना है तो ऐसे में सबसे बढ़िया तरीका है स्टॉक मार्केट, लेकिन ये बहुत ही ज्यादा रिस्की होता है और अगर आपको शेयर मार्केट में पैसे को स्मार्ट तरीके से इन्वेस्ट नही करना आता है तो आपके लिए बहुत दिक्कत हो सकती है |

ऐसे में आपके लिए बेहतर यही होगा की किसी ऐसे स्कीम में इन्वेस्ट करे जिसपर सरकार खुद कहे की हां इसमें इन्वेस्ट करेंगे तो रिस्क नही होगा और अच्छा return भी मिलेगा तो ऐसे में सबसे best आप्शन PPF ही है |

Current PPF Interest Rate

अगर आप PPF में पैसा इन्वेस्ट करेंगे तो आपको 7-9 परसेंट per year मतलब की कम से कम 7% और ज्यादा से ज्यादा 9% आपको interest जरुर मिलेगा.

इसका interest rate हर साल सरकार तय करती है और ये कुछ कम ज्यादा होते रहता है और ये देश की हालत पर निर्भर करता है ,जैसे की Current PPF Interest Rate – 7.1% . (FY-2020-21) है |

PPF Benefits

अगर बेनिफिट की बात करे तो आईये अब विस्तार से Public Provident Funds के बारे में समझते है

सबसे पहली बात की PPF अकाउंट रिस्क फ्री होता है और दूसरी बात की इतने safe इन्वेस्टमेंट में सबसे ज्यदा interest rate इसी स्कीम में आपको मिलेगा|

ppf account kya hai

और अगर बात करें की पैसा कैसे जल्दी बढेगा तो इसपर जो आपको हर साल interest मिलेगा वो annually compound होते जायेगा मतलब ये की आगर इस साल आपने 1 लाख जमा किया तो अगले साल 1 लाख 7 हजार हो जायेगा और फिर अगले साल 1 लाख 7 हजार पर 7.1% interest आपको मिलेगा, अब आप ही बताईये की ये है न कमाल का चीज?

PPF Interest rate taxable or not

इसका जबाब है , NO. जी हाँ दोस्तों, सबसे ज्यादा फायदे वाली बात ये है की जब आप इन्वेस्टमेंट mature होगा तो पैसे निकलने [पर आपके इन्वेस्टमेंट पर जितना भी interest आपने कमाया है उस पर एक रुपया भी इनकम टैक्स नही लगेगा और ऐसा आप 80 C के तहत क्लेम करके रिफंड ले सकते है |

कितने सालो तक पैसा जमा करना होगा?

इसमें कम से कम आपको 15 साल तक पैसा जमा करना होगा और बाद में आगर आपको मन है की आगे भी जमा करे तो 5 -5 साल के ब्लाक में आप इन्वेस्ट कर सकते है |

चलिए जब आप इतने सरे फायदे को समझ लिए है तो आप सोचते होंगे की अकाउंट कैसे खोला जाता है तो आईये जानते है |

How To Open PPF Account? PPF अकाउंट कैसे खोले

अगर आप PPF अकाउंट open करना चाहते है तो आप इसके लिए या तो पोस्ट ऑफिस में जाकर खुलवा सकते है या किसी सरकारी बैंक में जाकर के भी ओपन करवा सकते है , वैसे अब बहुत सारे पोपुलर प्राइवेट बैंक भी PPF अकाउंट खोल देते है |

अगर आप बैंकके ब्रांच में जायेंगे तो आपको इसके लिए एक अलग से फॉर्म मिलेगा या पोस्ट ऑफिस में भी जायेंगे तो ऐसी तरह से खोल सकते है |

How To Open PPF Account Online?

अगर आप Online PPF Account Open करना चाहते है तो आप पहले ये देखिये की जिसक बैंक में आपका बैंक अकाउंट पहले से ओपन है वो ऑनलाइन ppf open करने देते है या नही और ऐसा आप बैंक के वेबसाइट पर जाकर देख सकते है |

How To Open PPF Account Online

जैसे Axis बैंक या HDFC बैंक में उसके वेबसाइट पर ही लिंक दिया रहता है लेकिन ऑनलाइन तभी खोल सकते है जब पहले से ही उस बैंक में आपका अकाउंट जैसे की सेविंग अकाउंट होगा क्योकि KYC तो पहले से ही आपका हो चूका होगा तो ये फिर आसानी होगी|

अब तो आप समझ ही चुके होंगे की आखिर ये PPF Account क्या होता है और कैसे खोल सकते है |

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे

More from this stream

Recomended Posts For You

Zero ITR Filing : Income Tax Return

Income Tax Return means ITR के बारे में तो जरूर जानते होंगे की क्या होता है लेकिन क्या आप Zero ITR Filing के बारे...

TDS क्या है पूरी जानकारी हिंदी में

क्या आप जानना चाहते है की TDS क्या है और TDS Refund कैसे ले हिंदी में तो ये पोस्ट आपके लिए ही है। इस...

Money View Loan App Details Review

अगर आप इंटरनेट पर थोड़ा भी Loan में Interest दिखाए होंगे तो आपको Money View Loan App का प्रचार जरूर दिखा होगा और फिर...

ITR फाइल करने में कितना खर्च ? Important जानकारी

क्या आप जानना चाहते है की ITR Bharne Ke Liye Kitna Paisa Lagta Hai? ऐसा इसलिए क्योकि अब कुछ दिनों में ITR फाइल करने...

Mirzapur Season 3 Download FHD All Episode Filmyzilla

Mirzapur Season 3 और भी बेहतरीन वेब सिरीज़ है जो कि सारे रेकर्ड तोरने वाली है, इससे पहले के दोनों सीजन बहुत ही धमाकेदार...

FREE VPN for Android and PC (2024)

अगर आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में VPN चालू करके इंटरनेट इस्तेमाल करना चाहते है तो आप पक्का FREE VPN for Android and PC...