दोस्तों जैसा की आप जानते है की पैसे बचाने से अच्छा पैसे को सही जगह invest करना होता है, ऐसे में आप जानना चाहते है की paisa invest kaha kare? अगर हाँ तो आज इस पोस्ट को पढने के बाद कहेंगे wow क्या बात है एकदम सही जानकारी मिली है |
वैसे पैसे को सही जगह इन्वेस्ट करने से पहले आपको पैसे कमाना जरूरी होता है और अगर आप investment से पहले एअर्निंग मतलब की पैसे कैसे कमाए इसके बारे में जानना चाहते है तो मै कुछ पोस्ट का लिंक इसी पोस्ट में दूंगा उसे जरुर पढियेगा|
Paisa Invest Kaha Kare
आपके पास बहुत सारे option है जैसे की :-
- Fixed Deposit
- Share Market
- Mutual Funds
- Digital Gold
- Real Estate
- many more…
दोस्तों, FD मतलब की Fixed Deposite को मै investment के रूप में इसलिए रख रहा हूँ क्योकि long टर्म के लिए होता है वैसे इसे सेविंग के रूप में रखा जाता है |
investment के बारे में बताने से पहले आपको ये बताना चाहूँगा की पैसे को सेविंग करना और पैसे को इन्वेस्ट करना ये दोनों अलग अलग बात है इसलिए पहले आपको सेविंग की कुछ बात बता देता हूँ|
सेविंग का मतलब है की वो पैसा आप जब चाहे उसी time में निकाल कर इस्तेमाल कर सकते है जबकि investment का मतलब होता है की आपको इन्वेस्ट किये हुए पैसे को निकालने के लिए सही समय को देख के निकालना होगा तभी फायदा होगा नही तो नुकसान भी हो सकता है इसलिए सेविंग और investment के बारे में जानकारी जरुर होनी चाहिए
अब चलते है आपके पैसे जो बैंक में रखे होते है वो पैसे को बैंक में होना चाहिए या नही इसके बारे में समझते है |
Bank me kitna paisa rakhna chahiye
इसका जबाब ये है की आप ज्यादा से ज्यादा 2 महीने का जो आपका खर्च होगा उतना ही पैसा आपको बैंक में रखनी चाहिए ताकि जब भी एकाएक जरूरत होगी तो आप उस पैसे को निकाल सकते है और इस्तेमाल कर सकते है लेकिन उसके बाद के जितने भी पैसे है उसको कही न कही इन्वेस्ट करना चाहिए
अब आप कहेंगे की बैंक में पैसे क्यों नही रखनी चाहिए तो इसका जबाब ये है की, जब आप बैंक में पैसे रखते है तो उसके बदले में बैंक आपको क्या देता है? ज्यादा ज्यादा 3.5% का interest yearly मिलता है जबकि बैंक आपके ही पैसे को लेकर दुसरे को लोन देती है या स्टॉक market में इन्वेस्ट करके ज्यादा पैसा कमाती है |
इसलिए अगर आपके पास भी समझ है तो आप भी सही जगह पैसे को इन्वेस्ट करिए
Paise kaha invest kare (Hindi)
सबसे पहले तरीके को समझते है जो की FD है
Fixed Deposit (FD) में आप अपने पैसे को save करने के लिए रख सकते है चूँकि FD में आपको 8% तक का yearly interest मिल सकता है इसलिए अगर आपका पैसा FD में रहता है तो महंगाई के अनुसार आपके पैसे का वैल्यू कभी घटेगा नही बल्कि उसके बराबर तक रह सकता है |
लेकिन FD भी long टर्म के लिए होता है तभी ज्यादा interest मिलता है इसलिए आप इसको investment के रूप में ले सकते है लेकिन अब आगे जो बता रहा हूँ वो जरुर ध्यान से पढियेगा
Paisa Invest Kaise Kare
पैसे इन्वेस्ट करने के तरीके को समझने से पहले आपको पहले ये समझना होगा की आखिर आपको कहाँ इन्वेस्ट करना है , क्योकि जब तक कहाँ इन्वेस्ट करना है ये पता नही रहेगा तो कैसे इन्वेस्ट करना है ये कैसे बता सकता हूँ?
अप पहले ये decide करियेगा की आपको शेयर market में पैसे लगाना है या म्यूच्यूअल फण्ड में पैसे को लगाना है या गोल्ड buy करना की real एस्टेट में पैसे को लगाना है ? इसलिए एक एक करके सबके बारे में समझते है
Share market me paisa invest kaise kare
अगर आप शेयर market में पैसे को इन्वेस्ट करना चाहते है तो सबसे पहले समझना होगा की आखिर ये शेयर market जिसे स्टॉक market कहते है वो क्या होता है और इसके बाद आपको ये सीखना होगा की आखिर शेयर कैसे खरीदा जाता है|
- Read Also : Share Market Kya Hai?
- Share Kaise Kharide?
मै शेयर खरीदने के लिए Zerodha का इस्तेमाल करता हूँ अगर आप चाहे तो आप भी कर सकते है या एंजेल ब्रोकिंग का भी इस्तेमाल कर सकते है क्योकि आपको पहले DEMAT Account तो खोलना ही होगा|
Mutual Fund me invest kaise kare
म्यूच्यूअल फण्ड में अगर आप इन्वेस्ट करना चाहते है तो जैसे शेयर market में आप किसी कंपनी का शेयर खरीदते है उसी तरह से म्यूच्यूअल फण्ड में भी आप किसी म्यूच्यूअल फण्ड में पैसा लगाते है |
अब वो फण्ड वाले मतलब की फण्ड का मेनेजर जो होता है उसके दिमाग पर निर्भर करता है की आपका पैसा किस कंपनी में लगाएगा जिससे आपका पैसा ज्यादा grow करेगा और investment का returnज्यादा मिलेगा
आपको उसके लिए सबसे पहले ये समझना होगा की Mutual Funds Workकैसे करता है और ये चीज मैंने अपे सी video में पपूरी तरह से समझा दिया हूँ इसलिए अगर आप म्यूच्यूअल फण्ड में पैसा इन्वेस्ट करना चाहते है तो इस video को पूरा जरुर देखिएगा आपके ही फायदे के लिए है
Invest In Real Estate
अगर आपके पास अभी ज्यादा पैसे है और चाहते है लाइफटाइम आपको पैसे की कमी नही रहे तो आप उस पैसे को real एस्टेट मतलब की land या जमीन खरीद कर रख दे और वो जमीन रोड के साइड में होनी चाहिए फिर देखिये इसका कमाल|
अगर आज जमीन खरीद के रखेंगे और वही जमीन अगर 2 साल तक में दो गुणा से भी ज्यादा return दे देगा और यही सच्चाई है अगर नही विश्वास है तो अपने आसपास के लोगो से पूछिए की जमीन का रेट क्या चल रहा है और आज से 2 या 4 साल पहले उसी जमीन का रेट क्या था इसके बाद सब कुछ समझ में आ जायेगा
Buy Digital Gold ( Invest In Gold)
दोस्तों जब किसी भी देश की इकॉनमी का हाल खराब होता है तो सभी बिज़नस करने वाले गोल्ड खरीद लेते है क्योकि ऐसा माना जाता है की Gold सबसे safe investment है ऐसे में आप सोचते होंगे की किसी सोने के दुकान में जाकर कोई गहना खरीद ले तो ऐसा नही है
मै बात कर रहा हूँ Digital Gold की और अब तो ऐसे ऐसे मोबाइल platform आ चुके है जहाँ से आप ekyc करने के तुरंत बाद ऑनलाइन Digital Gold खरीद सकते है |
तो मैंने आपको investment का तरीका बताया हूँ और के video और है जिसे आपको जरुर देखनी चाहिए क्योकि इसमें मैंने बताया है की paisa invest kaha kare