PF का पैसा कैसे निकले ? EPF Money Withdrawal

pf balance

अगर आपका भी पैसा PF में जमा है तो आप भी पैसा निकालने के जुगार में जरुर होंगे ऐसे में आप ये जानना चाहते होंगे की PF का पैसा कैसे निकले और यही चीज आपको इस पोस्ट में बताऊंगा ताकि आप अपने pf में जमा पैसे को निकाल सकते है |

EPF Member Login

दोस्तों, pf का पैसा निकालने के लिए आपके pf अकाउंट में पैसा होना चाहिए और कुछ लोगो को epf के बारे में जानकारी नही होती है तो आपको बता दूँ की EPF का full form Employee’ Provident Fund होता है और इसको EPFO मैनेज करता है |

pf ka paisa kaise nikale

जब epfo मैनेज करता है तो आपको इसके लिए epfo का मेम्बर हों जरूरी है और इसके लिए आपके पास epf अकाउंट होना जरूरी है |

जब भी आप किसी कंपनी में जॉब करते है तो ऐसे में वो कंपनी वाले आपके नाम से एक PF अकाउंट भी खोलते है जिसमे 12% का हिस्सा आपके pf अकाउंट में जमा होता रहता है और जब आप अपने कंपनी से या जहाँ भी जॉब करते है वहां से pf नंबर के साथ ही साथ UAN नंबर लेते है तभी जा कर आप अपना पैसा निकाल सकते है |

Activate UAN

UAN का full form Universal Account Number होता है और इसको सबसे पहले आपको एक्टिवेट करना होगा, ऐसे में आप कहेंगे की UAN को Activate कैसे करे तो इसके लिए आपको EPFO के ऑफिसियल website पर जा कर पहले activate करना होगा |

pf balance

UAN Activate करने के लिए UAN नंबर या आपका मेम्बर ID नंबर की जरूरत होगी वैसे UAN नंबर बहुत ही आसानी से मिल जायेगा और इसके बाद आपके आधार नंबर और उसके साथ PAN Card नंबर की भी जरूरत होगी |

यह भी पढ़े : घर बैठे ऑनलाइन PAN कार्ड कैसे बनवाए

  • UAN Number
  • Aadhar Number
  • PAN Number
  • Date of Birth
  • Mobile Number
  • Email ID

इन सभी चीजो को भरने के बाद OTP आपके मोबाइल नंबर पर आएगा और इस तरह आपका UAN activate हो जायेगा |

जब UAN activate हो जाये तो इसके बाद आप EPFO के मेम्बर पेज पर जा कर लॉग इन कर लीजियेगा जिसे EPFO member e-SEWA कहते है |

EPFO Passbook

epfo पासबुक इसलिए लोग देखते है ताकि ये जान सके की उनके PF अकाउंट में कितने पैसे बैलेंस बचा हुआ है ताकि उन्हें कितना पैसा मिलेगा इसको जानकारी तो हो जाएगी इसलिए आप भी अगर अपना पैसा निकलना चाहते है तो पहले ये देख ले की आपके pf अकाउंट में बैलेंस कितना बचा हुआ है |

epfo balance check kare

फिर इसके बाद अपने पैसे के लिए क्लेम कर सकते है , याद रहे एक बात की पैसे निकलने से पहले आपको अपने EPFO अकाउंट को KYC करना होगा

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे
Ajay Kumar

He is a web developer, social media influencer and core programmer who love to write code, apart from this he loves to write tech article and share via social media. Right Now I Am A YouTuber And Investor In Share Market And Mutual Funds

2 thoughts on “PF का पैसा कैसे निकले ? EPF Money Withdrawal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *