PAN Card Online Apply Kaise Kare? घर बैठे पैन कार्ड बनायें
अगर आप पैसा कमाते है तो आपके लिए पैन कार्ड बनवाना अति आवश्यक है क्योकि पैन कार्ड नंबर से ही आप अपना इनकम टैक्स फाइल कर सकते है और वैसे भी अगर कोई भी पैसे की लेन देन में पैन कार्ड एकदम जरूरी हो गया है लेकिन बहुत लोगों को ये दिक्कत का सामना करना पड़ता है की वे पैन कार्ड अप्लाई करने के लिए ऑफिस का चक्कर लगाना पड़ता है |
How Apply PAN Card Online
आज इस पोस्ट में आपको ऑनलाइन घर बैठे ही पैन कार्ड अप्लाई करने का तरीका बताऊंगा जिससे आप आसानी से कर सकते है |
सबसे पहले तो आपको गवर्नमेंट का ऑफिसियल वेबसाइट खोलना होगा जो की NSDL है और वो वेबसाइट है https://www.onlineservices.nsdl.com लेकिन आपक एक्चुअल डायरेक्ट लिंक दे रहा हूँ ताकि कोई दिक्कत न हो ये है https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html
अब आपको जो ऊपर के पिक्चर में दिख रहा है वह पर पुर डिटेल्स भरना होगा और सभी जानकारी ध्यान से भरियेगा खासकर नाम , वैसे इस वेबसाइट से आप अपना नया पैन अप्लाई के साथ साथ अगर आपके पैन में कोई गलती है तो उसके लिए करेक्शन का आप्शन है उसके सेलेक्ट कर सकते है |
जब सारा डिटेल्स भर दीजियेगा तो लास्ट में captcha होगा वो सही सही भर दीजियेगा फिर इसके बाद आप सबमिट करियेगा और उसके बाद आप पेमेंट पेज पर जायेंगे तो जैसे ही ऑनलाइन पैसा पेड कीजयेगा तो आपका एप्लीकेशन सबमिट हो जायेगा |
Read Also : EMI Par Online Mobile Kaise Kharide ?
अब तो आप समझ गये होंगे की PAN Card Online Apply Kaise Kare