Aadhar Virtual ID (VID) kya hai aur kaise generate kare
आप लोग आधार नंबर डाटा लीक के बारे में बहुत बार सुने होंगे और आधार नंबर की safety के बारे में जरुर सोचते होंगे क्योकि आपका बैंक अकाउंट से ले कर सारे सर्विस में आधार नंबर लिंक होते जा रहा है, तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में बताने वाला हूँ की Aadhar Virtual ID (VID) क्या है और कैसे generate करे|
असल में अभी तक जब भी किसी कंपनी को e kyc करना होता था तो आपको अपना आधार नंबर देना ही पड़ता था और वहीँ से आपके आधार नंबर और प्राइवेसी लीक होने का खतरा रहता है तो इस पॉइंट पर भारत सरकार ने गंभीरता से सोचने के बाद 16 डिजिट का वर्चुअल id generate करने का आप्शन दिया है और ये एक तरह से आपके आधार डाटा के एक्स्ट्रा सिक्यूरिटी लेयर है |
अब से जब भी किसी कंपनी या बैंक या संस्था में e-KYC करवाना होगा तो आप अपना ओरिजिनल आधार नंबर के बदले Virtual ID दे सकते है, ये वर्चुअल id उसी तरह है जैसे BHIM Apps में वर्चुअल एड्रेस होता है example के लिए [email protected] होता है और जब भी लोग UPIसे पैसा transfer करते है तो उनको सिर्फ वर्चुअल एड्रेस ही मालूम होता है उसके पीछे का बैंक और खाता नंबर पता नही चलता है जिससे लोग आपका खाता नंबर लीक नही कर सकता है उसी तरह यहाँ पर जब आप अपना aadhar virtual id generate कर लेंगे तो आपके आधार नंबर की सुरक्षा बढ़ जाएगी |
https://www.techaj.com/aadhar-number-link-mobile-number/
How to Generate Aadhar Virtual ID – Aadhar Virtual ID kaise Generate kare ?
अगर आप अपने आधार कार्ड का Virtual ID generate करना चाहते है तो आप ऑफिसियल वेबसाइट से generate कर सकते है|
आप इस पोस्ट को जितने लोग तक शेयर करेंगे उनके लिए अच्छा होगा क्योकि आज के तारीख में सभी लोगो के पास आधार कार्ड है ऐसे में कार्ड की सुरक्षा बहुत जरूरी है