चेक बुक क्या होती है Cheque Book kya hai

Cheque book kya hai

हमारे जिन्दगी में पैसे की लेन देन हमेशा होता रहता है , कभी cash तो कभी बिना cash ऐसे में अगर हाथोहाथ पैसा देने के लिए कहा जाये तो लोग हमेशा अपने साथ पैसा रखता नही है तो फिर कैसे कोई सामान का लेन देन करेगा ? तो बाद में cashless system निकाला गया और उसी के लिए cheque book का system introduce हुआ तो आईये इस पोस्ट में समझते है की ये चेक बुक क्या होती है Checkbook kya hota hai

Cheque book kya hai

चैकबुक एक तरह का document है मतलब की एक paper है जिसपर कुछ चीजे प्रिंट रहती है और जो लोग पैसा देगा वो अपनी सारी details भरते है और जिनको पैसा देना है उनकी जानकारी भी भारी जाती है फिर वो paper ये proof करता है की देने वाला अपने बैंक के माध्यम से (बैंक का मतलब ऐसी संस्थान जो finance का काम करती है ) जिसको पैसा देना है उसको देना चाहता है और फिर वो आदमी cheque book ले कर उसी बैंक में जाता है और अपना पैसा बैंक से ले लेता है | आपको मै एक example दे कर समझाऊंगा ताकि आपको पूरी जानकारी मिल सके |

मान लीजिये की मै आपको पैसा देना चाहता हु लेकिन cash में नही दे सकता हूँ ऐसे में फिर कैसे पैसा दूंगा ? क्योकि अगर बैंक से निकाल कर cash दूंगा तो हर समय जिन जिन लोगो को पैसा देना होगा उनके लिए बार बार बैंक जाना होगा , अगर मै एक बड़ी बिज़नस का मालिक हु तो ऐसे में जितने लोगो के साथ मेरा बिज़नस चलता है तो क्या सबके लिए दिन भर बैंक में लाइन लगकर पैसा निकाल के सभी को दूंगा ?

इसी दिक्कत को solve करने के लिए cheque book का system लाया गया इसमें होता ये है की, जैसे मेरा account HDFC bank में है तो उसमे मेरा सारा पैसा भी है और इसके बाद मुझे लेन देन करनी है तो मै बैंक के पास जाऊंगा और अपने account का cheque book issue करवा लूँगा , check book के कागज का टुकरा होता है लेकिन वो खास paper होता है जैसे पैसा भी तो कागज है लेकिन एक खास प्रकार के paper का इस्तेमाल होता है ऐसे ही|
Read Also : Online Jati Praman Patra Kaise Banaye?हिंदी में सीखें

जब मुझे cheque book मिलेगा तो उसमे पहले से ही कुछ चीजे प्रिंटेड होगी जैसे की cheque book issue करने वाली फाइनेंसियल Institution जैसे मुझे HDFC bank ने दिया है इसके बाद और भी details होगी |

cheque book kya hai

Cheque book kaise bhare

  • अब इसमें लेफ्ट side में pay लिखा है मतलब की जिसको पैसा देनी है तो अभी मान लीजिये आपको पैसा देनी है तो ऐसे में ,मै आपका नाम लिखूंगा
  • right side में date है तो जिस दिन मै cheque book पर sign करूँगा उस दिन का तारीख लिखूंगा |
  • इसके बाद Rupees वाले लाइन में हिंदी या इंग्लिश में मतलब की शब्दों में जितनी रुपया देनी है वो लिखूंगा
  • इसके बाद जहा पर Rs. लिखा है वहां पर digit में पैसा का amount भर दूंगा
  • इसके बाद निचे लेफ्ट side में अपने बैंक का account नंबर लिखूंगा वैसे अब तो प्रिंटेड account नंबर वाला cheque book आता है लेकिन tension नही लीजिये आपको उसके बारे में भी बहुत जल्द बताऊंगा की वो किस type का cheque book होता है |
  • इसके बाद right side में मेरा signature होगा मतलब की account holder का नाम |

आप एक चीज गौर कीजिये की निचे में कुछ नंबर लिखे होते है , असल में ये cheque book का अपना नंबर होता है जिससे बैंक वाले पहचान कर पाते है की ये cheque book किसको issue किया गया था और ओरिजिनल है या duplicate इसलिए वो नंबर होता है .

अब तो आपको ये जानकारी हो गयी की cheque book kya hai

More from this stream

Recomended Posts For You

Google पर वेबसाइट कैसे बनाए FREE में A to Z जानकारी

Google par website kaise banaye के साथ साथ वेबसाइट बनाकर पैसे कैसे कमाए और अपने बैंक में कैसे लाए ये सब कुछ आप जानेंगे...

क्या NAVI ऐप safe है? RBI Approved Loan App

अगर आप Navi ऐप से लोन लेने जा रहे है तो आपको पहले इसके बारे में जानकारी जुटा लेनी चाहिए नहीं तो बाद में...

DMI Finance को RBI ने बैन क्यों किया

DMI Finance को RBI ने बैन क्यों किया जानते है? Why RBI banned DMI Finance? हाल ही में RBI ने चार कंपनी को नये...

Franchise क्या है ? किसी कंपनी का फ्रैंचाइज़ी कैसे ले ? पूरी जानकारी

क्या आप जानते है की आप किसी कंपनी का फ्रैंचाइज़ी लेकर अपना बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है और Day 1 से इनकम आना शुरू...

1 दिन में 5000 रुपया कैसे कमाए? जरुर पढ़े

क्या आप 1 दिन में 5000 या 10000 कैसे कमाए ये जानना चाहते है ? अगर आप एकदम सही तरीके से कमाना चाहते है...

Share Market में पैसा कैसे लगाएँ और कैसे खेले How To Buy Shares In Zerodha (2024)

क्या आप भी शेयर मार्केट में पैसे को इन्वेस्ट करना चाहते है? क्या आप चाहते है की आपका पैसा खुद आपके लिए पैसा कमाना...