आजकल जब भी कोई सामान ऑनलाइन खरीदते है तो पेमेंट के आप्शन में paypal के बारे में भी रहता है और साथ ही साथ अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है तो ऐसे में PayPal Kya Hai इसकी जानकारी आपको जरुर होनी चाहिए
इसलिए मैंने इस पोस्ट में paypal से रिलेटेड सभी जानकारी दिया हु इसे जरुर पढ़े जैसे की :
- PayPal Kya Hai
- PayPal Par Account Kaise Banaye
- PayPal se paise bank me transfer kaise kare
- PayPal Kaise Use kare etc.
आपके सुविधा के लिए मैंने सभी तरह के जानकारी एक ही पोस्ट में देने की कोशिश किया हूँ इसलिए अगर ये जानकारी पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करियेगा ताकि अपने देश के लोग टेक्नोलॉजी में आगे बढ़ सके और चाइना से टेक्नोलॉजी के मामले में टक्कर दे सके
PayPal Kya Hai

PayPal एक ऑनलाइन पेमेंट कंपनी है जिसका काम पेमेंट transaction को successfully send या रिसीव करना होता है लेकिन अब ये कंपनी बहुत बड़ी हो चुकी है और paypal से बहुत कुछ किया जा सकता है |
दोस्तों, आप भी ऑनलाइन कुछ न कुछ जरुर खरीदते होंगे जैसे की अगर आप amazon या flipkart से कुछ ऑनलाइन खरीदते है तो पैसा कैसे pay करते है ?
आप पैसे को किसी payment gateway के द्वारा अपने एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड या कोई भी पेमेंट option के मदद से pay करते है और पैसा आपके बैंक अकाउंट से दुसरे के बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर हो जाता है , ये ट्रान्सफर करने का काम कोई न कोई पेमेंट gateway कंपनी करती है |
इसी तरह से PayPal भी पेमेंट gateway है जिसके मदद से कोई भी आदमी बहुत ही आसानी से ऑनलाइन सामान को बेच सकता है या कोई भी आदमी बहुत ही आसानी से पेमेंट करके कुछ खरीद सकता है |
सबसे बड़ी खासियत ये है की ये 100% पेमेंट transaction को safe रखता है और इसकी गारंटी भी देता है, इसके बहुत खासियत है जैसे की :-
- अगर आप कोई सामान ऑनलाइन खरीद रहे है और पेमेंट करते समय अगर paypal से करेंगे तो आपका पैसा और आपकी बैंक डिटेल्स या एटीएम डिटेल्स ज्यादा सुरक्षित रहेगी
- मान लीजिये की अगर आप किसी से ऑनलाइन कुछ भी खरीद रहे है और paypal पेमेंट gateway के मदद से खरीदे है लेकिन जिससे खरीदे है उसने आपके साथ धोखा किया है तो आप paypal को complain कर सकते है और paypal उससे आपका पैसा रिफंड करवाएगा लेकिन ये तभी होगा जब आप सही सही बताएँगे
- paypal के through अगर कोई गलत एक्टिविटी करता है तो तुरंत paypal उसको अपने platform से हटा भी देता है क्योकि ये बहुत स्ट्रिक्ट है इस मामले में |
PayPal Founder kaun hai?
Elon Musk का नाम तो जरुर सुने होंगे जो अभी SpaceX के कारण और TESLA के कारण बहुत फेमस है वो भी इसके फाउंडर में से एक है |

PayPal Account Type
paypal पर दो तरह के अकाउंट खोले जा सकते है:-
- Individual Account
- Business Account

Individual Account : इस तरह के अकाउंट से आप सिर्फ पेमेंट कर सकते है जैसे आपका अकाउंट अगर paytm पर रहता है तो जब भी paytm पेमेंट gateway से पेमेंट करते है तो सभी रिकॉर्ड available होता है ताकि कभी दिक्कत होगी तो प्रूफ रहेगा उसी तरह से paypal में भी कर सकते है इसलिए जब भी pay करना होगा तो अगर आपका Individual Account रहेगा तो आप आसानी से pay कर सकते है |
Business Account : अगर आप paypal business account open करते है तो ऐसे में आप पैसे pay करने के साथ साथ पेमेंट collect भी कर सकते है मतलब की Payment, Send and Receive दोनों कर सकते है

ये बिज़नस अकाउंट अगर आप एक freelancer या seller या आपके पास कोई बिज़नस है तो आपके लिए ये सबसे बढ़िया है |
मेरा खुद का PayPal Business Account है क्योकि मै अगर कोई डिजिटल प्रोडक्ट पूरी दुनिया में किसी भी कोना में sell करना चाहूँगा तो बहुत ही आसानी से कर सकूँगा साथ ही साथ पेमेंट अपने INR मतलब Indian Rupees में सीधे बैंक अकाउंट में जमा करवा सकूँगा |
दोस्तों, बहुत सारे पेमेंट gateway है जो सिर्फ अपने India में तो काम करता है लेकिन दुसरे कंट्री में नही करता है लेकिन paypal पूरी दुनिया में काम करता है इसलिए पेमेंट देने और लेने में बहुत आसानी होगी |
अगर मै अपना example दू तो मै अपने ब्लॉग के लिए बढ़िया theme खरीदने के लिए जब US या दुसरे देश के website से खरीदना चाहा तो वहां पर मुझे dollar में ही pay करना था लेकिन dollar में pay कैसे करता? क्योकि मेरे पास कोई ऐसा कार्ड भी नही था इसलिए मैंने वहां पर paypal का option चुना और बहुत ही आसानी से अपने बैंक से पेमेंट paypal के द्वारा करके मैंने theme buy कर लिया तो है न बहुत ही बढ़िया पेमेंट gateway
PayPal Par Account Kaise Banaye
How to create a paypal account in India
- सबसे पहले आप paypal.com पर जाये
- इसके बाद आप Sign Up बटन पर क्लिक करे
- अब आपके सामने दो तरह के अकाउंट का option आएगा
- पहला option Individual Account and second option Business Account होगा
- अगर Individual Account होगा तो उसके बाद मोबाइल नंबर मांगेगा
- अगर Business Account होगा तो फिर कुछ सवाल का जबाब देना होगा जैसे की आप पेमेंट कहा से लेने वाले है मतलब की website से या ईमेल से या किसी marketplace से इसके बाद आपकी monthly सेल्स कितने का हो सकता है और साथ ही साथ आप पेमेंट INR या दुसरे करेंसी में accept करना चाहते है ये सब जानकारी देना होगा
- इसके बाद आपको अपना ईमेल ID रजिस्टर करना होगा और यही ईमेल ID आपका PayPal Email ID होगा
- इसके बाद आगे आपको लॉग इन पासवर्ड सेट करना होगा और मोबाइल नंबर वेरीफाई करना होगा और इसके बाद बैंक अकाउंट जो लिंक होगा उसको भी वेरीफाई करना होगा
PayPal Business Account Activate Kaise Kare
अगर आपने अपना बिज़नस अकाउंट setup किया है तो आप अपने बैंक customer से पैसा अपने paypal अकाउंट या बैंक अकाउंट में रिसीव करने से पहले आपको अपने paypal बिज़नस अकाउंट को वेरीफाई करना होगा और उसके लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे

- सबसे पहले ईमेल ID वेरीफाई करनी होगी और उसके लिए जिस ईमेल ID से आपने अपना PayPal Account Create किया है उसी ईमेल के इनबॉक्स में जाकर देखिएगा तो एक वेरिफिकेशन ईमेल होगा
- इसके बाद आपको अपना Identity Proof देना होगा क्योकि Indian गवर्नमेंट के rules के अनुसार सभी फाइनेंसियल एक्टिविटी के लिए KYC होना जरूरी होता है , अगर KYC के बारे में नही जानते तो यहाँ पढ़े KYC क्या होता है
- इसके बाद बैंक अकाउंट को लिंक करे
- बैंक अकाउंट को वेरीफाई करे
इस तरह से आप अपने बिज़नस अकाउंट को वेरीफाई करके activate कर सकते है चलिए इसके डिटेल्स में जाते है की

PayPal KYC Kaise Kare
PayPal सभी तरह के लेन देन को सुरक्षित रखने के लिए seller या बिज़नस अकाउंट को पूरी तरह वेरीफाई करता है और इसके लिए KYC जरूरी है और PayPal KYC के लिए आप इस तरह के document को लिंक कर सकते है

- पहला ये की आप PAN Number लिंक करके
- दूसरा ईमेल ID वेरीफाई करके जिसके बारे में पहले ही बता चूका हूँ
- लोकल बैंक अकाउंट को लिंक करके
- इसके बाद सबसे लास्ट में आपको purpose कोड डालना होगा की आप जो भी पैसा रिसीव करेंगे वो किस तरह का पैसा होगा और ये ऑनलाइन ही नही ऑफलाइन में भी ऐसा करना होगा है क्योकि अगर आप FOREX से पैसा रिसीव करेंगे तो आपको FORM 2 submit करना होता है ज्सिमे ये बताना होता है की आप जो पैसा रिसीव कर रहे है वो किस कारण से आया है , इसी तरह PayPal में भी Purpose Code सेलेक्ट करना होता है
PayPal Bank Account Verify Kaise Kare
PayPal जब आपसे बैंक अकाउंट लिंक करने के लिए कहेगा ताकि आप जो भी पैसा PayPal ID पर रिसीव करेंगे उसको सीधे बैंक में Withdrawal कर सके तो उसके लिए आपको पहले बैंक डिटेल्स add करनी होगी जैसे की बैंक अकाउंट और उसका IFSC कोड
इसके बाद PayPal आपके बैंक अकाउंट में 2 Transaction करेगा जिसका रिकॉर्ड आपके बैंक स्टेटमेंट में होगा या पासबुक में प्रिंट करने पर रहेगा उस transaction को enter करके वेरीफाई करना होगा

PayPal Se Paise Kaise Kamaye
दोस्तों, paypal खुद से कोई पैसा नही देता है बल्कि आप कोई प्रोडक्ट या सर्विस sell करके paypal से पैसे कमा सकते है, अक्सर लोग जिनको जानकारी नही होती है उन्हें लगता है की paypal से पैसे कमाया जाता है क्योकि जब वो सुनते है की किसी ने paypal से अपने बैंक अकाउंट में पैसा ट्रान्सफर किया है तो वो सोचते है की यार ये Paypal se paise kaise kamaye?
जबकि सच्चाई ये है की paypal सिर्फ एक पेमेंट gateway कंपनी है, अगर एक example दूँ तो ऐसे समझिए की मैंने अपने दुसरे ब्लॉग पर अलग अलग ad नेटवर्क का ad show करता हूँ जिसका ऑफिस इंडिया में नही है तो ऐसे में वहां पर पेमेंट रिसीव करने के लिए paypal ID का option है इसलिए मै paypal ID दिया हुआ हूँ इस तरह वहां से पैसा सीधे मेरे paypal अकाउंट में उसके बाद paypal से मेरे बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर होता है |
Paypal Auto Withdrawal India
दोस्तों एक अच्छी बात ये है की पहले की तरह अब पैसा बैंक अकाउंट में Withdrawal करने के लिए हर बार अप्लाई नही करना होता है क्योकि अब अपने Indian Government के rules के अनुसार PayPal को Daily Basis पर जैसे ही PayPal ID पर कोई पैसा आएगा तो तुरंत उसको जो बैंक अकाउंट लिंक है उसमे withdrawal करना होगा
अगर आपके paypal अकाउंट में एक से ज्यादा बैंक अकाउंट लिंक किया हुआ है तो आप setting में जाकर Automatic Withdrawal को setting कर सकते है ताकि उसी बैंक अकाउंट में जायेगा|