UPI Ka Full Form
UPI का full form Unified Payment Interface होता है
UPI Kya Hai
जैसा की आपको मैंने UPI का full form बताया है उसी में इसका मतलब भी छुपा हुआ है, UPI का इस्तेमाल realtime instant payment सिस्टम के तौर पर NPCI मतलब National Payment Corporation of India ने किया है |
इसका इस्तेमाल inter bank transaction के लिए किया जाता है और इसको RBI रेगुलेट करती है |
दोस्तों, UPI के मदद से आप अपने मोबाइल फ़ोन से तुरंत किसी के भी बैंक अकाउंट में पैसा भेज सकते है और अब तो UPI का इस्तेमाल पेमेंट method के तौर पर बहुत होने लगा है |
अब इंडिया में जितने भी पेमेंट gateway है वो सभी पेमेंट gateway UPI से payment accept करने का option जरुर देते है इसलिए अब भारत में UPI आने से डिजिटल लेन देन बहुत ज्यादा हुआ है

ये जो आप कभी GPay means Google Pay या Phoneपे या BHIM से पैसा भेजने की बात या पेमेंट करने की बात सुनते होंगे वो सब UPI से ही होता है
BHIM Kya Hai
BHIM ka full form Bharat Interface for Money होता है और ये एक मोबाइल app है जो की UPI based है, इसको भी NPCI ने ही develop किया है |
BHIM app के मदद से आप किसी के भी upi id पर पैसा भेज सकते है , आपको एक बात जानकर हैरानी होगी की पहले कभी भी किसी को पैसा भेजना होता था तो आप उसका बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड लेकर फिर बैंक के ब्रांच में जाकर form भरने के बाद पैसा भेज पाते थे और वो भी Sunday होने के बाद या ऑफिस time के बाद नही भेज सकते थे लेकिन UPI आने के बाद 24 घंटे में कभी भी पैसे कोभेज सकते है |
BHIM app से फायदा ये है की एक तो सरकारी है दूसरी बात ये की जिसके पास पैसा भेजना है उसके पास अगर BHIM नही भी है तो सिर्फ उसका बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड दोनों मालूम हो तो भी पैसा को भेज सकते है |
Real Also : Payment Gateway Kya Hota Hai
UPI PIN Kya Hota hai | UPI PIN Means
दोस्तों, जब आप मोबाइल में UPI app जैसे की BHIM या कोई दूसरा इनस्टॉल करके setup करते है तो उसके बाद UPI PIN setup करना होता है ताकि जब भी लॉग इन या पैसे भेजने की जरूरत हो तो पासवर्ड या PIN enter करने के बाद ही पैसे send होगा |

UPI PIN का इस्तेमाल तब होता है जब आप पैसे भेजने के लिए किसी भी UPI app का इस्तेमाल करते है तो final पेमेंट करने से पहले security के लिए PIN पूछा जाता है क्योकि अगर PIN नही रहेगा तो कोई दूसरा भी आदमी आपके बैंक से किसी दुसरे को पैसा भेज सकता है या पैसे की चोरी कर लेगा इसलिए बैंक बैलेंस को safe रखने के लिए UPI PIN की जरूरत होती है |
How To Change UPI PIN
- पहले BHIM app open करे
- इसके बाद profile पर जायेइसके बाद बैंक अकाउंट पर जाये
- इसके बाद आपका जो भी बैंक अकाउंट लिंक होगा वो सबका लिस्ट आएगाइसके बाद आप जिसका PIN change करना चाहते है उसपर टच करे
- तो आपको “Change UPI PIN” का आप्शन दिखेगा उसके बाद आप change कर सकते है |

अब तो आप समझ ही गये होंगे की UPI क्या होता है