बिना इन्टरनेट के किसी भी वेबसाइट को खोले Open Website Without Internet

open website without internet

बिना इन्टरनेट के किसी भी वेबसाइट को खोले Open Website Without Internet

अगर आप ऐसे जगह पर रहते है या travel करते है तो ये संभव है की कभी कभी आपके मोबाइल में इन्टरनेट connection नही होता होगा क्योकि कभी कभी network गायब हो जाता है ऐसे में आप जरुर सोचते होंगे की काश कोई ऐसा तरीका होता की अपने मन पसंद वेबसाइट को बिना इन्टरनेट के भी चला सकते मतलब की अपने मोबाइल या कंप्यूटर से open कर उसको पढ़ सकते |

bina internet website ko kaise access kare

अगर ऐसा सोचते है तो आपके लिए एक good news है की आप बहुत ही आसानी से किसी भी वेबसाइट जो आपका पसंदीदा है उसको बिना इन्टरनेट मतलब की offline रहते हुए भी पढ़ सकते है और सबसे अच्छी बात ये है की आपको थोड़ा भी महसूस नही होगा की आपका इन्टरनेट बंद है |

इसके लिए आपको करना ये होगा की ,किसी तरह जिस वेबसाइट को पढना चाहते है उसके सारे webpage को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में डाउनलोड करना होगा , अब आपको लगता होगा की ये क्या चीज है और भला सारे वेबसाइट को कैसे डाउनलोड कर सकते है क्योकि , आपने अभी तक गाना या video तो डाउनलोड करने के बारे में सुने थे लेकिन वेबसाइट डाउनलोड के बारे में नही सुने होंगे |

लेकिन आपको ये जानकारी दे दूँ की आप जो भी वेबसाइट देखते है अपने ब्राउज़र में जैसे की Google Chrome या Mozilla Firefox में या किसी भी ब्राउज़र में तो वो html में convert हो कर के ही दीखता है ऐसे में अगर आप खुद से या किसी ऐसे software या apps का help ले ले जो आपके लिए सारे webpage को डाउनलोड कर दे तो आप फिर आराम से Bina Internet ke website open kar sakenge |

असल में आपको एक चीज बताना चाहता हूँ की अभी आप जो भी वेबसाइट देख रहे या मेरा ये वेबसाइट techaj.com पर ये पढ़ रहे है इसका मतलब ये हुआ की आपका डिवाइस (मोबाइल या कंप्यूटर ) मेरे वेबसाइट के server से connect हुआ है और मेरे server से आपके डिवाइस में हर बार फाइल डाउनलोड होता है ऐसे में आप अलग software के मदद से एक बार में ही सारे पेज को डाउनलोड कर लेंगे तो आपको बार बार इन्टरनेट की जरूरत नही होगी जिससे आपको लगेगा की आप बिना इन्टरनेट के ही वेबसाइट चला रहे है |

Read Also : Send Money Without Internet बिना इन्टरनेट के बैंक से पैसा भेजे | ये है ट्रिक

Kaise Kare Bina Internet ke website ko open ?

इसके लिए आप HTTrack Website Copier नाम का software जो की कंप्यूटर और एंड्राइड मोबाइल दोनों के लिए है उसको डाउनलोड कर लीजिये फिर उसके बाद |

Open Website Without Internet

इसके बाद आप उसमे जिस वेबसाइट को डाउनलोड करना चाहते है उसका URL type कीजियेगा फिर स्टार्ट कर दीजियेगा |

Open Website Without Internet

जब सब हो जाये तो इसके बाद आप कही भी बिना इन्टरनेट के ही वेबसाइट को चला पाएंगे क्योकि उसका सारा फाइल आपके local memory में डाउनलोड हो चूका होगा |

अब तो आप समझ गये होंगे की kaise Open Website Without Internet?

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे
Ajay Kumar

He is a web developer, social media influencer and core programmer who love to write code, apart from this he loves to write tech article and share via social media. Right Now I Am A YouTuber And Investor In Share Market And Mutual Funds

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *