Send Money Without Internet बिना इन्टरनेट के बैंक से पैसा भेजे | ये है ट्रिक

Send Money Without Internet बिना इन्टरनेट के बैंक से पैसा भेजे | ये है ट्रिक

हम सब लोग डिजिटल दुनिया में जी रहे है और यूँ कहू तो आज लगभग सभी लोगो के पास smartphone है और jio के आने के बाद तो इन्टरनेट इतना सस्ता हो चूका है की लगभग सभी smartphone user इन्टरनेट इस्तेमाल करते है ऐसे में banking system जो की पहले से ही इन्टरनेट banking के सहारे लोगो को मदद कर रही थी और जब से ये मोबाइल banking आया तब से आम आदमी बहुत ही आसानी से पैसा का लेन देन कर लेते है |

लेकिन एक चीज जिसके बारे में सभी को सोचने पर मजबूर कर देती है वो ये है की मान लीजिये आप कैशलेस काम करते है लेकिन आप ऐसे जगह या village में जाते है जहाँ पर इन्टरनेट नहीं है सिर्फ आप मोबाइल network के सहारे बात कर सकते है , या ये भी हो सकता है की आप इन्टरनेट पैक ख़त्म हो गया हो लेकिन पैसा का लेन देन जरूरी है तो ऐसे में आप क्या करेंगे ?

कभी कभी मोबाइल इन्टरनेट इतना slow हो जाता है की payment fail होने का डर रहता है की अगर स्पीड अच्छा रहता तो payment success हो जाता फिर आपके दिमाग में एक सवाल उठता होगा की क्या ऐसा कोई तरीका है जिससे

बिना इन्टरनेट के पैसा एक बैंक से दुसरे बैंक account में भेजा जा सकता है ? Send Money Without Internet?

इसका जबाब है हाँ आप पैसा बिना इन्टरनेट के भी भेज सकते है | कैसे ? तो इसके लिए अब आपको details में बताने जा रहा हूँ

आप BHIM का नाम सुने होंगे और अगर नहीं सुने है तो आपको इसके बारे में भी बताऊंगा और फिर बताऊंगा की कैसे आप BHIM के help से बिना इन्टरनेट के ही पैसा को भेज सकते है या अपने बैंक account का balance चेक कर सकते है |

BHIM jiska full form hota hai Bharat Interface for Money ये एक मोबाइल apps है जो की National Payment Corporation of India (NPCI) के द्वारा develop किया गया है जो की UPI means Unified Payment Interface based work करती है |

अब आपको करना ये है की BHIM को डाउनलोड करने के बाद इनस्टॉल करे फिर अपने मोबाइल नंबर से register करे लेकिन , एक बात का ध्यान रहे की आप जिस मोबाइल नंबर से register करेंगे वही मोबाइल नंबर बैंक में जो आपका खाता means Bank Account है उसमे भी same मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए |

Read Also : Bina Credit Card Ke EMI Pe Mobile Kaise Le? क़िस्त पर मोबाइल ख़रीदे

जब आप register करेंगे तो आपके पास दो पासवर्ड होगा पहला तो लॉग इन और दूसरा होगा Transaction Password और इसके बाद आप बैंक account को लिंक करेंगे और जब लिंक हो जायेगा तो फिर इसके बाद आप कही भी कभी भी banking का work कर सकते है |

मतलब ये की अब आप ready है की बिना इन्टरनेट के भी पैसा का लेन देन कर सकते है , आप BHIM से अगर एक बार register कर लेंगे तो इसके बाद अगर आप simple फ़ोन जिसमे इन्टरनेट नहीं चलता हो उस फ़ोन से भी कर सकते है |

send money without internet

आपको करना ये है की जैसे आप पहले मोबाइल का balance check करते थे वैसे है आप *99# dial करेंगे तो सारे के सारे option आ जायेंगे |

bina internet ke paise kaise bheje

Download BHIM Apps Here

अब तो आप समझ गये होंगे की बिना इन्टरनेट का पैसा कैसे भेजा जाता है ?Send Money Without Internet

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे

More from this stream

Recomended Posts For You

YouTube से पैसे कैसे कमाए (50 हज़ार महीना)

अगर आप YouTube से पैसे कमाना चाहते है कम से कम 50 हज़ार महीना तो ये पूरा पोस्ट पढ़े क्योकि इस पोस्ट में आप...

Instagram पर Sponsorship कैसे ले? 100% मिलेगा बस ये करे

सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर अभी sponsorship से लाखों रुपये महीने कमा रहे है और अगर आप भी सोशल मीडिया से स्पॉन्सरशिप के द्वारा पैसे कमाने...

Cloudways Review(100%) Real : Good or Bad for blogger?

दोस्तों, मैंने अपने इस ब्लॉग को दूसरे वेब होस्टिंग से cloudways पर शिफ्ट किया हूँ और अपने पुराने वेब होस्टिंग से Cloudways पर migrate...

PF का पैसा कितने दिनों में आता है? PF Ka Paisa Kitne Din Mein Aata Hai

क्या आपको पता है कि PF का पैसा कितने दिन में आता है? अगर नहीं आया तो देरी क्यों लगता है और तुरंत पैसा...

क्या Telegram बंद हो जाएगा? ये है सच्चाई

Kya Telegram Band Ho Jayega? कल मुझसे मेरे बग़ल का एक लड़का जो गवर्नमेंट जॉब की तैयारी करता है वो आकर पूछा कि अजय...

ITR क्यों भरा जाता है ? Why should we file ITR

क्या आप जानते है की ITR क्यों भरा जाता है ? Do you know why should we file ITR (Income Tax Return) अगर नहीं...