Naukri नही मिल रही है क्या करू? तुरंत पैसा आएगा गारंटी सिर्फ ये करे

Naukri नही मिल रही है क्या करू? तुरंत पैसा आएगा गारंटी सिर्फ ये करे 1

अपने देश का हाल तो आपको मालूम ही है और ऐसे में सरकारी नौकरी तो दूर की बात लोगो को प्राइवेट नौकरी भी नही मिल रही है तो आप भी ये सोच रहे है की naukri nahi mil rahi kya karu तो ये पोस्ट आपको बहुत मदद करेगी |

naukri nahi mil rahi kya karu

इस पोस्ट को पढने के बाद आपके सामने एक ऐसा रास्ता खुल जायेगा जिससे आपके करियर में पैसे कमाने के बारे जो टेंशन हो रहा है वो सब टेंशन ख़त्म ही समझो

लेकिन पहले ही बोल देता हूँ की चाहे किसी भी तरह से हो जब बात पैसे की आती है तो मेहनत करना जरूरी हो जाता है , कुछ लोग सोचते है की बिना मेहनत के ही लाखो रुपया हर महीने कमाता रहूँ लेकिन अगर ऐसा कोई आपको बोले तो समझ लीजिये की आपको ठग रहा है |

अगर आपके पास नौकरी नही है तो आपके पास पैसे भी नही होंगे और होंगे भी तो फॅमिली के तरफ से पॉकेट खर्च के लिए मिलते होंगे और आपको इसी चीज का फायदा उठाना है |

Naukri nahi mil rahi kya karu?

  • Blogging स्टार्ट कर सकते है
  • खुद का YouTube चैनल खोल कर पैसे कमा सकते है
  • फ्रीलांसिंग website पर जाकर freelancer के तौर पर काम कर सकते है
  • फेसबुक instagram जैसे सोशल मीडिया पर जाकर एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा सकते है etc.
  • Many More Read Full Post..

चलिए अब आपको इन सबके बारे में पूरी बात को डिटेल्स में समझाता हूँ ताकि आपको सारी बात समझ में आ जाएगी की अब आपको करना क्या है |

देखिये मैंने पहले ही बोल दिया है की जब आप नौकरी करते ही नही है तो आपके पास पैसे भी नही होंगे और होंगे भी तो वो फॅमिली की तरफ से पॉकेट खर्च के तौर पर मिल रहा होगा

लेकिन अगर आप ये पोस्ट पढ़ रहे है तो आप किसी न किसी Smartphone या कंप्यूटर के हेल्प से जिसमे इन्टरनेट कनेक्शन है उसका इस्तेमाल करते हुए इस पोस्ट को पढ़ रहे है |

अगर आपके पास इन्टरनेट कनेक्शन है तो इसी इन्टरनेट का फायदा उठा का आपको खुद का करियर बनाना है मतलब की अब आप ऑनलाइन पैसे कमाना स्टार्ट कर देंगे और उसमे से सबसे पहला तरीका ये है :-

Blogging Se Paise Kaise Kamaye

ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने से पहले आपको समझना होगा की ब्लॉग्गिंग करते कैसे है, असल में ब्लॉग्गिंग के काम है और इस काम में आपको अपना ब्लॉग बनाना होगा और फिर उसपर आर्टिकल publish करना होगा

naukri nahi mil rahi kya karu

इसके बाद आपको किसी न किसी ad network पर अप्लाई करना होगा और जब approval मिल जायेगा तो उस ad network का कोड अपने ब्लॉग पर लगाना होगा जिससे की advertisement आपको ब्लॉग पर show होगा

और जब ads show होगा तो आप पैसे कमाएंगे जैसे टीवी चैनल पर किसी न्यूज़ या फिल्म या सीरियल के बीच में प्रचार means Ads आता है उसी से उस चैनल वाले को कमाई होती है उसी तरह आप भी ब्लॉग से कमाना शुरू कर देंगे |

आप ये जरुर पढ़े की :-

YouTube Se Paise Kaise Kamaye

दोस्तों अपने देश में YouTube बहुत फेमस है और आजकल तो लोग टीवी से ज्यादा YouTube पर video देखना पसंद करते है |

न्यूज़ से लेकर फिल्म हो या टीवी सीरियल सब YouTube पर है और इसके साथ इनफार्मेशन से लेकर हर एक चीज के बारे में जानकारी YouTube पर video बना कर कोई न कोई डालता ही रहता है |

लेकिन आपको ये बता दूँ की जो ये video डालता है उसको उस video के बदले पैसे मिलते है , हो सकता है की आपके मन में भी सवाल आये की youtube से कैसे कमाते है तो आईये समझते है ताकि आप भी youtube से पैसे कमाना स्टार्ट कर देंगे

how to make money from YouTube
Naukri नही मिल रही है क्या करू? तुरंत पैसा आएगा गारंटी सिर्फ ये करे 5

YouTube से पैसे कमाने का तरीका

  • सबसे पहले आपको आपना एक YouTube चैनल बनाना होगा
  • इसके बाद आपको video अपलोड करनी होगी
  • जब आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का watch time पूरा हो जायेगा तो आगे का काम कर सकते है
  • अब आप YPP प्रोगाम में ज्वाइन होने के लिए eligible हो जायेंगे
  • फिर आप अप्लाई करेंगे
  • अगर approved हो जायेगा तो इसके बाद आपके video पर ads show होने लगेगा
  • जब लोग आपके video को देखेंगे और अगर उस video पर ads show होगा तो इसके बाद आपके डैशबोर्ड में पेमेंट show होगा की आपने कितना पैसा किस video से कमाया है
  • अगले महीने आपके Google Adsense के अकाउंट में 12 तारीख तक show होने लगेगा
  • अगर 100 dollar से ज्यादा पैसा होगा तो फिर आपके बैंक अकाउंट में 22 तारीख तक ट्रान्सफर हो जायेगा
  • इस तरह आप youtube से पैसे कमा सकते है

Read Also : Google Adsense Kya Hai? Bank me paisa kaise aata hai

Online Coaching Class Start Karke Paise Kama sakte hai

अगर आपको नौकरी नही मिल रही है तो आपके लिए बेहतर option है की आप ऑनलाइन कोचिंग स्टार्ट कर सकते है और इसके लिए आपको सिर्फ एक मोबाइल और इन्टरनेट कनेक्शन की जरूरत होगी

अब तो बहुत सारे फ्री App आ गये है जिससे लोग अपने स्टूडेंट्स को ऑनलाइन ही tution क्लास देते है और अच्छा खासा पैसा कमा रहे है |

वैसे आप अगर चाहे तो YouTube चैनल पर भी क्लास स्टार्ट कर सकते है जैसा की मैंने ऊपर बताया की YouTube से कैसे पैसे कमाया जाता है वैसे ही प्रोसेस से आप भी एअर्निंग कर सकते है |

अगर आपके मन में आ रहा होगा की naukri nahi mil rahi kya karu तो ये पोस्ट आपको जरुर मदद करेगी और अगर पोस्ट सही लगा तो तो जितनी जल्दी हो सके अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को शेयर करिये ताकि उनको हेल्प मिल सके|

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे
Ajay Kumar

He is a web developer, social media influencer and core programmer who love to write code, apart from this he loves to write tech article and share via social media. Right Now I Am A YouTuber And Investor In Share Market And Mutual Funds

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *