PaySense Kya hai ? Kaise Turant Loan Le ?
दोस्तों, क्या आप जानते है की आपको अगर बैंक तुरंत loan नही देता है तो दूसरी finance कंपनी आपको तुरंत loan दे सकती है , हो सकता है की आप बैंक के चक्कर लगाते लगाते बहुत परेशान होंगे और सोचते होंगे की loan सिर्फ पैसे वालो को ही मिलता है आपको नही मिल सकता है तो आप गलत सोच रहे है |
इस पोस्ट में आपको मै बताऊंगा की :-
- आप तुरंत loan कैसे ले सकते है
- बैंक अगर loan नही देगा तो भी loan मिलेगा कैसे ?
- बिना बैंक मेनेजर के भी loan approve हो जायेगा लेकिन कैसे ?
- PaySense Kya hai ? aur kaise PaySense he help se loan approve hoga ?
ये सारी बाते आपको इस पोस्ट में बताऊंगा इसलिए आप इस पोस्ट को पूरा पढियेगा और पसंद आ जाये तो अपने दोस्तों से भी शेयर जरुर कीजियेगा |
दोस्तों, मान लीजिये की अभी इस महीने में आपको जो भी सैलरी मिला या आपके पास जो पैसा था वो ख़त्म हो गया है लेकिन आपको एकाएक कोई जरूरी काम आ गया या ऐसा जरूरत हो जाएगी जिसमे की आपको तुरंत पैसे की जरूरत पड़ सकती है तो आप अपने रिश्तेदार के पास पैसा मांगे जायेंगे और नहीं देंगे तो ?
ऐसे में बिना पैसो के तो आपका काम ख़राब हो जायेगा जबकि आप जानते है की अगले महीने या कुछ दिन में आपके पास फिर से पैसा आ जायेगा , तब आप सोचेंगे की यार अगर कोई पैसा उधार नही देता है तो बैंक में जा कर loan ले ले लेकिन , जैसे ही बैंक में आप जायेंगे तो आपको पता चलेगा की बैंक मेनेजर के चक्कर लगाते लगाते महीनो बीत जाएगी लेकिन loan approve होगा या नही इसकी कोई guarantee नही है |
लेकिन आपको tension लेने की जरूरत नही क्योकि आपको एक कंपनी है जो तुरंत loan दे सकती है वो है PaySense.
PaySense Kya hai ?
PaySense एक Fintech कंपनी है, अब आप हो सकता है की fintech के बारे में नही जानते होंगे तो आप ये जान सकते है ,
ये भी पढ़े –FinTech kya hai? हिंदी में जानिए
यह कंपनी 2015 में founded हुआ और यह एक mumbai based कंपनी है चूँकि ये एक startup है तो अभी खुद को बहुत ही ज्यादा अच्छे से आगे बढ़ा रहे है ,
जैसा की आप सभी लोग जानते है की India’s Top leading NBFC company है IIFL means India Infoline . उसी से PaySense partnership किया है और इस तरह finance के field में अपना service दे रही है |
अब मान लीजिये की आपको अभी तुरंत loan की जरूरत होगी तो आपको बैंक में महीनो भर में paper work के चक्कर में काम होगा की नही इसकी कोई guarantee नही लेकिन अगर आप Paysense से loan लेना चाहेंगे तो तुरंत मिल जायेगा हो सकता है की 2 दिन से लेकर 5 दिन के अंदर ही मिल जाएगी |
आप 2 लाख रुपया तक का loan तुरंत ले सकते है वो भी सिर्फ अपने मोबाइल या लैपटॉप के मदद से , अब आप बहुत उत्सुक होंगे की अजय भाई आप जल्दी से जल्दी ये बताओ की loan कैसे ले ?
PaySense Loan Kaise Le?
आप अगर loan लेना चाहते है तो इसके लिए आप सबसे पहले एंड्राइड मोबाइल के प्ले store से PaySense का apps install कर जिसका लिंक मै यहाँ पर दे देता हूँ-
इसके आप आप apps के मदद से signup कीजियेगा और जब अपना Eligibility Test करियेगा तो आपको पता चल जायेगा की आपको कितना तक loan मिल सकता है |
मेरे बहुत सारे दोस्त ने इसका बहुत फायदा उठाया और जब जरूरत हुयी तो PaySense से loan ले कर काम भी कर लिया और EMI समय से paid भी कर देता है अगर आपको भी loan की जरूरत है और चाहते है की आप personal loan ले तो आप loan ले सकते है |
अब तो आप समझ गये होंगे की PaySense Kya hai ? Kaise Turant Loan Le ?
Nice Post sir
Thanks Vivek Ji
Ajay kumar ji aapne paysense ke bareme bohat ache se smjaya hai. Nice post
Thank you
Hello30000 Ru. Lon
Bhai mai aapka new subscriber hoon mujhe aap se baat karni hai plz num do…… Plz
Bhai mere se fb ya instagram par baat kar sakte hai abhi call par baat kisi se nhi kar rha hu kyoki work me bahut jyda busy hu bahut muskil se time nikal kar blog aur channel par update karta hu
Sir me Indore se Hu mujhe loan Lena h but mujhe uski Puri jankari Chahiye …