Localhost kya hai ? हिंदी में सीखे

Localhost kya hai

दोस्तों, जब भी आप किसी को localhost कहते सुनते होंगे तो आपके मन में ये सवाल जरुर आता होगा की यार,

  • localhost kya hai
  • localhost kya hota hai
  • how to enable localhost
  • Windows Operating system me localhost kaise start kare
  • localhost se kya fayda hota hai

अगर आपके भी मन में इस तरह के सवाल आते है तो आप इस पोस्ट को पूरा पढियेगा तब आपको सब कुछ अच्छे से समझ में आ जायेगा |

Localhost kya hai?

दोस्तों किसी भी तरह के web apps जैसे की कोई वेबसाइट या कोई ऐसा software जो की web based है , example के लिए आप ऐसे समझ सकते है की, जो service को use करने के लिए आपको किसी web browser का इस्तेमाल करना परे वो सब सर्विसेज web based application के अंदर आते है, मान लीजिये आप किसी office में work कर रहे है और उस कंपनी के पास खुद का software है जैसे की daily का रिपोर्ट submit करना या acount manage करना और वो सब आप chrome browser या Internet Explorer या Mozilla Firefox के मदद से किसी वेबसाइट को open करके फिर उसमे लॉग इन करके तब एंट्री करते है तो वो सब software भी web application या web based apps कहलाता है |

अब ऐसे software को इस्तेमाल तो आप करते है लेकिन क्या आप जानते है की ऐसे software को run करने के लिए background में server को run करना एकदम जरूरी है क्योकि बिना server run हुए कोई भी काम नही हो सकता है , वैसे इसकी जानकारी देते देते आपको एक और कमाल का चीज बताता हूँ, अगर आप अपना खुद का वेबसाइट बनायेंगे या बना चुके होंगे तो आपको मालूम होगा की एक वेबसाइट को run करने के लिए server का होना जरूरी होता है|

अभी आप मेरा वेबसाइट techaj.com पर ये आर्टिकल पढ़ रहे है और ये वेबसाइट भी तभी run हुआ है जब मेरा server run कर रहा है ऐसे में अब तो आप समझ गये होंगे की server कितना ज्यादा important है ?

अब दोस्तों, मान लीजिये की आपको कोई web apps run करनी है और जिसको आपने खुद बनाया है या आपको किसी ने web apps का पूरा प्रोग्राम दिया और बोला की आप अपने server पर run कर सकते है तो कैसे करेंगे ?

यह भी पढ़े : Website बनाकर पैसे कैसे कमाए ?

क्या आप अपने apps को run करने के लिए server खरीदेंगे ? सोचिये की आप अपने वेबसाइट कोड को test करने के लिए server खरीदेंगे ? अगर नही तो फिर आपका application चलेगा कैसे ?

दोस्तों, यही पर आता है localhost का concept, localhost का मतलब होता है की “This Computer” मतलब सीधा सीधा है , जिस कंप्यूटर से आप localhost को access करना चाहते है उसी कंप्यूटर को पॉइंट करता है |

Localhost का मतलब और फायदा

देखिये सबसे पहले मै आपको बता देता हूँ की localhost और 127.0.0.1 ये दोनों एक ही चीज को पॉइंट करते है ऐसे में अपने web ब्राउज़र से चाहे localhost या 127.0.0.1 type करेंगे तो दोनों एक ही चीज को दिखायेगा |

दोस्तों, सोचिये की आपके पास कोई software है जो की web based है और उसको सिर्फ और सिर्फ आपके कंप्यूटर पर run करना है तो कैसे करेंगे ?

सबसे बढ़िया तरीका है की अपने कंप्यूटर पर server को Enable कर दे और localhost को access करके सिर्फ अपने कंप्यूटर में वो web application जिसको आपने बनाया है या किसी ने बना कर दिया है उसको चला सकते है |

याद रहे की localhost सभी Windows Based OS वाले कंप्यूटर में default बंद रहता है इसलिए या तो आप कोई server वाला software इनस्टॉल कर ले जैसे XAMPP या Windows Operating System का खुद का server IIS( Internet Information Services) को enable कर ले|

बिना server को run किये अगर आप localhost को access करने की कोशिश करेंगे तो खुच नही खुलेगा जैसे आप खुद देख लीजिये

localhost kya hai

अब मै अपने कंप्यूटर में server को स्टार्ट कर दिया हूँ तो अब मै localhost को access करके देखता हूँ तो देखिये क्या दिखेगा

localhost kya hai

अब तो आप समझ गये होंगे की localhost kya hai aur iska kya fayda hai ?

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे

More from this stream

Recomended Posts For You

TDS क्या है पूरी जानकारी हिंदी में

क्या आप जानना चाहते है की TDS क्या है और TDS Refund कैसे ले हिंदी में तो ये पोस्ट आपके लिए ही है। इस...

Money View Loan App Details Review

अगर आप इंटरनेट पर थोड़ा भी Loan में Interest दिखाए होंगे तो आपको Money View Loan App का प्रचार जरूर दिखा होगा और फिर...

ITR फाइल करने में कितना खर्च ? Important जानकारी

क्या आप जानना चाहते है की ITR Bharne Ke Liye Kitna Paisa Lagta Hai? ऐसा इसलिए क्योकि अब कुछ दिनों में ITR फाइल करने...

Mirzapur Season 3 Download FHD All Episode Filmyzilla

Mirzapur Season 3 और भी बेहतरीन वेब सिरीज़ है जो कि सारे रेकर्ड तोरने वाली है, इससे पहले के दोनों सीजन बहुत ही धमाकेदार...

FREE VPN for Android and PC (2024)

अगर आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में VPN चालू करके इंटरनेट इस्तेमाल करना चाहते है तो आप पक्का FREE VPN for Android and PC...

5 Best Android Browser In 2024

अगर आप 5 Best Android Browser In 2024 खोज रहे है तो ये पोस्ट आपके लिए ही है क्योकि जब मै बढ़िया वेब ब्राउज़र...