Website banakar paise kaise kamaye
आप भी पैसा कमाना चाहते है ? आप कहेंगे की क्या यार ये भी कोई पूछने वाली बात है क्योकि पैसा कौन नही कमाना चाहता है ? हर इन्सान चाहता है की वो अमीर बन जाये खूब सारा पैसा कमाए लेकिन सवाल ये आता है की आखिर पैसा कैसे कमाए ?
ऐसे में आपको ढेरो तरह के काम मिलेंगे जिसको करने के बाद आप पैसा कमा सकते है लेकिन आज आपको इस पोस्ट में बताऊंगा की
Website banakar paise kaise kamaye
असल में बात ये है की आज के तारीख में वेबसाइट बनाना इतना आसान हो गया है की हर कोई खुद से भी एक वेबसाइट बना सकता है और उस वेबसाइट को बना का अच्छे से चला सकता है लेकिन फिर भी आपके मन में ये सवाल जरुर आता होगा की इन्टरनेट पर लाखो करोड़ो वेबसाइट है और वेबसाइट बनाने में पैसा भी खर्च करना पड़ता है तो फिर इन सब वेबसाइट बनाने वाले आखिर में पैसे कैसे कमाते है ? इनको पैसा कौन देता होगा ? और फिर अगला सवाल ये की क्या मै भी वेबसाइट बना कर पैसा कमा सकते है ?
तो मेरे दोस्त, इसका जबाब है – हाँ, आप भी वेबसाइट बना कर लाखो रुपया महीना कमा सकते है , लेकिन कैसे ? तो आईये सीखते है |
दोस्तों सबसे आसान तरीका है की आप ब्लॉग बना कर पैसे कमा सकते है और आपको ब्लॉग बनाने के लिए बस एक domain नाम और web hosting की जरूरत पड़ेगी और आप इसके बाद ब्लॉग को setup कर लेंगे |
Blog se paise kaise kamaye
अगर आप ब्लॉग से पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले ब्लॉग create कर लीजियेगा और उसके बाद आप किसी अच्छे ad network कंपनी में apply करियेगा और जब आपका approval मिल जायेगा तो इसके बाद उसके ad को अपने ब्लॉग पोस्ट पर show करवाईयेगा तो आपको उसके बदले में पैसे मिलेंगे |
इसके बाद दूसरा तरीका है की आप अपने वेबसाइट पर Affiliate Marketing से पैसे कमा सकते है लेकिन लेकिन सबसे पहले आपको ये समझना होगा की Affiliate Marketing क्या होता है
यह भी पढ़े : Affiliate Marketing Kya Hai? हिंदी में जानिए कैसे करते है
Direct Advertise karke
अगर आपके ब्लॉग या वेबसाइट का रैंकिंग बहुत बढ़िया होगा तो आप अपने वेबसाइट पर direct advertise करके भी पैसे कमा सकते है वैसे ये तरीका सबसे ज्यादा फायदेमंद होगा क्योकि इसमें कोई दूसरी मीडिया agency पैसा नही लेगी और पूरा का पूरा पैसा आपको ही मिलेगा इसलिए ये फायदेमंद होगा |