Laptop Me Screenshot Kaise Le? Best Laptop Tricks

क्या आप भी जानना चाहते है की laptop me screenshot kaise le(how to take screenshot in laptop) तो ये पोस्ट आपको इस काम में मदद करेगी, क्योकि एक सिंपल तरीके से किसी भी लैपटॉप में स्क्रीनशॉट ले सकते है |

Laptop Me Screenshot Kaise Le?

अगर आप लैपटॉप में सिंपल तरीके से स्क्रीनशॉट लेना चाहते है तो आप लैपटॉप के कीबोर्ड में जो PrtSc बटन है उसको प्रेस करेंगे तो स्क्रीनशॉट फुल screen का ले सकते है |

इस बटन से आप पुरे के पुरे screen पर जो भी चीज होगा उसका screenshot ले सकते है लेकिन अब इसको इस्तेमाल करने का तरीका भी आपको जानना जरूरी है|

चूँकि बात ये है की जब आप लैपटॉप में PrtSc button press करेंगे तो वो clipboard में कॉपी हो जाता है अब आपको करना ये है की आप MS Paint को open करे और फिर उसमे paste कर दे इस तरह से आप स्क्रीनशॉट ले सकते है |

How To Take Custom Region Screenshot In Laptop?

अगर आप full screen का screenshot न लेकर बल्कि सिर्फ कुछ ही पार्ट का screenshot लेना चाहते है तो फिर ऐसे में कैसे होगा?

क्योकि PrtSc में तो पुरे के पुरे screen का screenshot आ जाता है, ऐसे में आपको अलग से कुछ tools मतलब की सॉफ्टवेर download करना होगा इसके बाद आप आसानी से किसी भी पार्ट का स्क्रीनशॉट ले सकते है |

Read Also : Software Kya Hota Hai?

कुछ सॉफ्टवेर का नाम मै बता देता हूँ जिससे आप लैपटॉप के screen का पिक्चर ले सकते है :-

  • PicPick
  • ShareX
  • Lightshot
  • Greenshot
laptop me screenshot kaise le

ये सब सॉफ्टवेर बहुत ही काम का है जिसका इस्तेमाल मै खुद daily basis पर करता हूँ और आपको भी ये बहुत काम देगा साथ ही साथ मै उम्मीद करता हु की इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर करेंगे तो उनको भी जानकरी मिल जाएगी

Laptop Me Screenshot Kaise Le? Best Laptop Tricks 1

अब तो आप समझ ही गये होंगे की Laptop Me Screenshot Kaise Le?

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे
Ajay Kumar

He is a web developer, social media influencer and core programmer who love to write code, apart from this he loves to write tech article and share via social media. Right Now I Am A YouTuber And Investor In Share Market And Mutual Funds

1 thought on “Laptop Me Screenshot Kaise Le? Best Laptop Tricks

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *