Laptop Me Screenshot Kaise Le? Best Laptop Tricks

क्या आप भी जानना चाहते है की laptop me screenshot kaise le(how to take screenshot in laptop) तो ये पोस्ट आपको इस काम में मदद करेगी, क्योकि एक सिंपल तरीके से किसी भी लैपटॉप में स्क्रीनशॉट ले सकते है |

Laptop Me Screenshot Kaise Le?

अगर आप लैपटॉप में सिंपल तरीके से स्क्रीनशॉट लेना चाहते है तो आप लैपटॉप के कीबोर्ड में जो PrtSc बटन है उसको प्रेस करेंगे तो स्क्रीनशॉट फुल screen का ले सकते है |

इस बटन से आप पुरे के पुरे screen पर जो भी चीज होगा उसका screenshot ले सकते है लेकिन अब इसको इस्तेमाल करने का तरीका भी आपको जानना जरूरी है|

चूँकि बात ये है की जब आप लैपटॉप में PrtSc button press करेंगे तो वो clipboard में कॉपी हो जाता है अब आपको करना ये है की आप MS Paint को open करे और फिर उसमे paste कर दे इस तरह से आप स्क्रीनशॉट ले सकते है |

How To Take Custom Region Screenshot In Laptop?

अगर आप full screen का screenshot न लेकर बल्कि सिर्फ कुछ ही पार्ट का screenshot लेना चाहते है तो फिर ऐसे में कैसे होगा?

क्योकि PrtSc में तो पुरे के पुरे screen का screenshot आ जाता है, ऐसे में आपको अलग से कुछ tools मतलब की सॉफ्टवेर download करना होगा इसके बाद आप आसानी से किसी भी पार्ट का स्क्रीनशॉट ले सकते है |

Read Also : Software Kya Hota Hai?

कुछ सॉफ्टवेर का नाम मै बता देता हूँ जिससे आप लैपटॉप के screen का पिक्चर ले सकते है :-

  • PicPick
  • ShareX
  • Lightshot
  • Greenshot
laptop me screenshot kaise le

ये सब सॉफ्टवेर बहुत ही काम का है जिसका इस्तेमाल मै खुद daily basis पर करता हूँ और आपको भी ये बहुत काम देगा साथ ही साथ मै उम्मीद करता हु की इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर करेंगे तो उनको भी जानकरी मिल जाएगी

Laptop Me Screenshot Kaise Le? Best Laptop Tricks 1

अब तो आप समझ ही गये होंगे की Laptop Me Screenshot Kaise Le?

More from this stream

Recomended Posts For You

BJP Delhi CM Announced : ये बने दिल्ली के मुख्यमंत्री

BJP Delhi CM पड़ सबकी निगाह टिकी है1. BJP का सत्ता पर वापसी: संख्याओं की जुबानीसीटें: BJP ने 48 सीटें जीतीं, जबकि AAP 22 पर...

DeepSeek Kya Hai? कैसे चलाये?

DeepSeek Ai के आने के बाद एक दिन में अमेरिका के कंपनी के स्टॉक में 1 Trillion Dollar का नुक़सान हुआ था और इसके...

Unknown Truth of DeepSeek रोंगटे खड़े हो जाएँगे

एक ऐसा कंपनी जिसके वजह से पूरे अमेरिका के स्टॉक मार्केट में हड़कंप मच गया उसका नाम है DeepSeek AI , तो आइए जानते...

TWA YouTube Channel Details : Founder

TWA YouTube Channel का फाउंडर कौन है और इस चैनल का क्या मक़सद है?TWA यूट्यूब चैनल क्यों बनाया गया है?अगर आप चाहते हैं कि...

Jio Coin : कैसे ख़रीदे, कहाँ से माइन करे, क्या है ये ? पूरी जानकारी

Jio Coin के लॉंच होते ही पूरे देश के लोगो को जानने की होड़ है कि आख़िर ये :Jio Coin kya haiJio Coin Kaise...

Cloudways Hosting Review and Promo Code FREE Web Hosting

क्या आप भी Cloudways Hosting का experience जानना चाहते है और ये भी की ये सस्ता में कैसे मिलेगा इस पोस्ट में आपको Cloudways...