अगर आप भी ये सोच रहे है की kya mobile se blogging kar sakte hai तो एकदम सही जगह आये है , यहाँ पर आपको ब्लॉग्गिंग से खासकर मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करके के बारे में अच्छे से जानकारी मिलेगी|
आजकल ब्लॉग्गिंग के फील्ड में बहुत लोग आ रहे है क्योकि जैसे जैसे अपने देश में डिजिटल समझ बढ़ेगी वैसे वैसे लोग इन्टरनेट का इस्तेमाल करेंगे और फिर इन्टरनेट based काम भी बढेगा और इन्टरनेट से पैसे कमाने के मामले में ब्लॉग्गिंग एक सॉलिड बिज़नस आईडिया है |
Kya Mobile Se Blogging Kar Sakte Hai
अब सवाल ये है की अगर ब्लॉग्गिंग करने चले और लैपटॉप आपके पास नही हो तो ? ऐसे में सवाल ये बनता है की क्या मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कर सकते है या नही?
इसका जबाब है की, आप मोबाइल से ब्लॉग्गिंग स्टार्ट तो जरुर कर सकते है लेकिन ब्लॉग्गिंग के फील्ड में आगे बढ़ने के लिए बाद में लैपटॉप या कंप्यूटर की जरूरत हर हाल में पड़ेगी, क्यों ऐसा कह रहा हूँ इसका जबाब देता हूँ
आप तो जानते ही होंगे की ब्लॉग्गिंग शुरू करने के लिए पहले एक डोमेन नाम खरीदने की जरूरत होती है इसके बाद web hosting की जरूरत होती है, जब आप एक डोमेन और web hosting खरीद लेंगे तो उसके बाद उसपर wordpress इनस्टॉल करना होता है |
ये डोमेन name खरीदना और फिर web hosting buy करना और उसके बाद wordpress इनस्टॉल करने का जो प्रोसेस है वो सब काम आप एक मोबाइल के web ब्राउज़र से भी कर सकते है इसमें आपको कही से भी कोई दिक्कत नही होगी |
लेकिन दिक्कत तब होगी जब आप ब्लॉग पोस लिखेंगे और आपका ब्लॉग पोस्ट को सर्च इंजन में रैंक करने की जरूरत होगी तब समझ में आएगा की ब्लॉग पोस्ट को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए बहुत चीजो की जरूरत होगी और बहुत सारे ऐसे tools की जरूरत होगी जिसका इस्तेमाल सिर्फ लैपटॉप या कंप्यूटर से ही कर सकते है |
Read Also : Blog Kaise Banaye Step By Step Guide
मतलब साफ़ है की अगर आप सिर्फ ब्लॉग setup करना चाहते है तो आप मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कर सकते है लेकिन ब्लॉग्गिंग के फील्ड में आगे बढ़ने के लिए और ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के लिए आपको लैपटॉप की जरूरत जरुर होगी|
ब्लॉग्गिंग के लिए कौन सा लैपटॉप ले?
अगर आप ब्लॉग्गिंग के लिए लैपटॉप लेना चाहते है तो मै कहूँगा की सस्ता वाला लैपटॉप या डेस्कटॉप भी काफी है, बस उसमे क्रोम web ब्राउज़र और कुछ सॉफ्टवेर रन होना चाहिए|
जैसे की अगर आप Intel i3 वाला लैपटॉप भी ले लेंगे तो भी काम चलेगा और ये लैपटॉप आपको एकदम सस्ते में भी मिल जायेंगे
अब तो आप एकदम समझ चुके होंगे की kya mobile se blogging kar sakte hai या नही? अपने मन की बात निचे कमेंट में जरुर लिखियेगा