दुनिया smartphone का है मोबाइल का है और अगर आपके पास अभी 4G मोबाइल चाहिए तो उसके लिए अच्छे कंपनी का फ़ोन महंगा आता है और इसी महंगे फ़ोन को लेने की इच्छा आपको जरूर होगी (Kisto Par Mobile Kaise Le Online) लेकिन किसी कारण से अगर अभी आपके पास पैसे नही होगा तो फिर मोबाइल (Mobile) कैसे खरीदेंगे ? इसलिए आज आपको बताऊंगा की आप कैसे किस्तों पर मोबाइल खरीद सकते है |
दोस्तों, जमाना टेक्नोलॉजी का है और टेक्नोलॉजी तेजी से बदल रहा है ऐसे में अगर आप ज़माने के साथ नही है तो आप जिस फील्ड में है उसमे पीछे रह जायेंगे क्योकि लोग अपने स्किल या काम को ऑनलाइन smartphone से कर रहे है और अच्छा smartphone तो 10 हजार से लेकर 20 हजार रुपया तक आएगा जो मीडियम रेंज का होगा लेकिन ये रकम भी कम नही होता है तो एक ही उपाय है की आप किसी तरह EMI पर मतलब की क़िस्त पर मोबाइल खरीद ले |
Kisto Par Mobile Kaise Le Online – Amazon Flipkart से
- अगर आपके पास पैसे नही है तो भी आप फ़ोन ले सकते है
- अगर amazon या flipkart से लेना चाहते है तो ये कंपनी खुद का क्रेडिट भी देती है
- लेकिन आप दुसरे कंपनी से अगर फ़ोन खरीदना चाहेंगे तो क़िस्त पर दुसरे ecommerce से कैसे लेंगे
- इसलिए आप ZestMoney का इस्तेमाल कर सकते है
- इसके लिए आपको ZestMoney पर अकाउंट create करना होगा
- फिर प्रोफाइल complete करना होगा
- इसके बाद PAN कार्ड और हो सकता है तो आधार कार्ड का भी डिटेल्स देना होगा
- आपको अपना बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट जो पिछले 3 महीने का होगा वो pdf में अपलोड करना होगा
- NACH पर आपको sign करना होगा
- इसके बाद कंपनी के तरफ से वेरीफाई होगाऔर आपका लिमिट तय होगा
- जितना रुपया आपका लिमिट होगा उतना तक का आप सामान खरीद सकते है ऑनलाइन
- पूरी बात समझने के लिए आप पुरे पोस्ट को पढ़े
दोस्तों, मैंने अक्सर देखा का की जो बुजुर्ग है वो कहते है की मोबाइल फ़ोन से बच्चा बिगड़ जाता है , बात उनका सही है लेकिन जैसे जैसे जमाना बदल रहा है तो पढने और काम अकरने का तरीका भी तो बदल रहा है , आज Education का सिस्टम ऑनलाइन होते जा रहा है और अब तो लगभग ऑनलाइन ही हो जायेगा तो ऐसे में आप चाहे Rich है या Poor उससे कोई मतलब नही आपको ऑनलाइन के लिए एक मोबाइल फ़ोन जरूरी होगा

जो Rich होंगे उनके लिए तो बहुत आसान होगा लेकिन जो मीडियम फॅमिली के होंगे वो एक 4G फ़ोन कैसे लेंगे ? ये प्रॉब्लम मैंने अपने आसपास के लोगो से सुना हूँ
जब मैंने उन्हें कहाँ की आप एक अच्छा smartphone क्यों नही खरीद लेते है तो वो बोले की 4G फ़ोन के में Jio का SIM चलता है और उतना पैसा है नही की 15 हजार तक का फ़ोन ले सके तो मैंने कहाँ की आप किस्तों पर फ़ोन क्यों नही ले लेते है ?
Kisto Me Mobile Kaise Kharide
जब मैंने उन्हें कहाँ की आप किस्तों (EMI) में भी फ़ोन खरीद सकते है तो वो बहुत आश्चर्य हो कर पूछे की :-
Kisto Me Mobile Kaise Kharide ?
जब ये सुना तो मुझे लगा की यार, जब in लोगो को ये जानकरी नही है तो ऐसे में बहुत ऐसे लोग होंगे जिन्हें ये नहीं मालूम होगा की वो EMI पर फ़ोन कैसे ले और फिर मैंने ये पोस्ट लिखा ताकि आपको ये जानकरी मिल सके |
अगर आपको किस्तों पे मोबाइल चाहिए तो इसके लिए आपके पास दो आप्शन है पहला की आप ऑफलाइन जैसे की बजाज Finserv जैसी कंपनी से क़िस्त पर फ़ोन ले सकते है और दूसरा ऑनलाइन जैसे Zestmoney या amazon flipkart से ले सकते है |
क़िस्त पर मोबाइल ऑनलाइन कैसे ले ये तरीका तो ऊपर में ही बता दिया अब बताऊंगा की आप ऑफलाइन मतलब की दुकान से क़िस्त पर मोबाइल कैसे ले
Buy Mobile On EMI from Bajaj Finserve
दोस्तों, अगर आप ऑनलाइन नही खरीदना चाहते है तो आपके आसपास के लोकल दुकान से भी क़िस्त पर मोबाइल फ़ोन खरीद सकते है , आप बहुत सारे दुकान के आगे पोस्टर देखे होंगे जहाँ पर 0% ब्याज पर क़िस्त पर फ़ोन देने के लिए प्रचार करते है तो वो आखिर कैसे देते है ?
क्योकि अगर आप ऑनलाइन लेते है तो आपको approval लेना होता है जैसे ऑनलाइन के केस में , अगर आप ZestMoney से कोई फ़ोन लेंगे तो उसके लिए पहले zestmoney से approval लेना होगा और उसके बाद zestmoney amazon pay वाला गिफ्ट कार्ड generate करेगा और इसी गिफ्ट कार्ड से आप फ़ोन को buy कर सकते है और इसी तरह flipkart पर भी होता है |
लेकिन ऑफलाइन दुकान में भी इसी तरह का सिस्टम है, यहाँ पर भी direct दुकानदार आपको क़िस्त पर फ़ोन नही देता है और कभी भी वो क़िस्त को वसूलने भी नही आएगा बल्कि एक दूसरी फाइनेंस कंपनी आपको फाइनेंस करेगी एकदम उसी तरह जैसे फाइनेंस पर बाइक खरीदते है |
Bajaj Finserv एक ऐसी ही कंपनी है जो आपके फ़ोन के लिए पूरा पैसा दुकानदार को देती है और बाद में ये कंपनी आपसे क़िस्त वसूलती है तो इसका इसका सीधा मतलब हुआ की पैसा बजाज फिनसर्व देगी |
यह भी पढ़े : Bina Cibil Score Loan Kaise Le
इसके लिए आपको अपना फिंगर प्रिंट का इस्तेमाल करके लोन मिलेगा और ये लोन मिलेगा या नही ये इस बात पर depend करता है की आपका सिबिल स्कोर कैसा है इसलिए आप अपने सिबिल स्कोर को सही करके रखे
यह भी पढ़े : सिबिल स्कोर कैसे देखे How to check CIBIL Score
अब तो आप समझ ही गये होंगे की किस्तों पर मोबाइल कैसे ले ऑनलाइन तो बताईये की आप ऑनलाइन लेना पसंद करेंगे या ऑफलाइन दुकान से फ़ोन लेना पसंद करेंगे
Helpful information brother
Thanks
Great information bro
Kisht par mobile
9548650691
pakri baraban chhoti talab jila nawadah post pakri baraban
Order to kist
very helpful article
si kisto par mobile lene ke liye koi card banana padta hai kya?
Kosto par mobile phone chahiye Smart phone vivo y21new Lonch
Great information bro
भईया जी आपने बहुत अच्छी तरह से समझाया है। आपके ब्लॉग की सारी पोस्ट अच्छी है। इससे पहले में दो और लेख पढ़े है, आपके ब्लॉग पर।
Oppo
I liked the art written by you very much, you have written the post with great research and hope from you that you will also write well artistic and we will support you.Free me paise kaise kamaye thank u
Kist me mobile lene par thoda to aram rahta hai, but har month paisa aa raha ho tabhi sahi bhi rahta hai.