EMI Par Online Mobile Kaise Kharide ?

EMI Par Online Mobile Kaise Kharide ?

अभी मोबाइल तो जिन्दगी का एक अहम् हिस्सा बन गया है और अगर ऐसे में आपके पास मोबाइल नही है तो फिर समाज में लोग ऐसे देखेंगे की जैसे आप एक भिखारी है और यह एक सच्चाई भी है की बढ़ते technology के ज़माने में आपके पास मोबाइल तो होनी ही चाहिए |

ऐसे में अगर आपको मोबाइल खरीदने का जब मन बनेगा तो हो सकता है की आपके पास बजट का problem हो सकता है क्योकि हो सकता है की आप सोचेंगे की यार, अगर मोबाइल लेना ही है तो कोई अच्छा सा और बढ़िया feature वाला smartphone खरीदते है लेकिन जानते है की एक अच्छा smartphone के लिए आपको कम से कम 10000 या 15000 तो pay करना ही होगा |

ऐसे में क्या आपके पास इतना पैसा है ? अगर नही तो ? फिर आप क्या करेंगे ? मन में इच्छा दबा कर मोबाइल नही लेंगे ? हो सकता है की आप अपना मन बदल ले और पैसे के कमी के कारण ही मोबाइल नही खरीद पाएंगे लेकिन सोचिये की कितना अच्छा रहता ही आप अपना मनपसंद मोबाइल क़िस्त पर खरीद सके तो ?

ऐसे में आपको बहुत ख़ुशी मिलेगी क्योकि आपके जेब में पैसा नही रहते हुए भी आप एक बढ़िया smartphone खरीद सकेंगे वो भी क़िस्त जिसे इंग्लिश में short form में EMI कहते है |
अब सवाल ये आता है की

EMI Par Online Mobile Kaise Kharide ?

इसका जबाब बहुत ही आसान है , आप आराम से मोबाइल को क़िस्त पर खरीद सकते है क्योकि पहले ममै भी सोचता था की EMI par mobile kaise kharide लेकिन जब मुझे पता चला की बहुत सारे fintech कंपनी जो की छोटे छोटे loan देते है जिससे को लोग आसानी से electronic सामान online खरीद सके , जैसे की मोबाइल या फ्रिज या वाशिंग machine अगर online खरीदना हो तो आप EMI पर खरीद सकते है |

EMI par mobile lena hai?

सबसे पहले आप कोई finance करने वाला कंपनी को खोजिये , वैसे तो इन्टरनेट पर बहुत सारे कंपनी है जो की आपको EMI par mobile के लिए पैसे दे देंगे लेकिन आपको मै सिर्फ दो कंपनी के बारे में फिलाहल बताऊंगा और हो सकता है की जैसे जैसे दुसरे कंपनी के बारे में अच्छा response मिलेगा और जितने लोग उन कंपनी से EMI पर मोबाइल खरीदेंगे तो उसके बारे में भी जरुर बताऊंगा , तो चलिए आपको पहले बता देता हूँ|

अबसे पहला कंपनी है BAJAJ FINSERV, और दूसरा है ZestMoney, आप दोनों में से जो पसंद आये उससे ले सकते है वैसे आप मै zestmoney का experience शेयर कर देता हूँ

emi par mobile kaise kharide

ZestMoney Se EMI par mobile kaise kharide?

emi par online mobile kaise kharide

इसके लिए सबसे पहले zestmoney के वेबसाइट पर मोबाइल नंबर से register करनी होगी फिर उसके बाद आप अपना सब document upload करेंगे ताकि कंपनी आपे profile को verify करके approve करेगी फिर उसके बाद आपको अपने बैंक account का details और statement pdf फाइल में upload करनी होगी जो की scan कॉपी होनी चाहिए |

जब zestmoney के तरफ से आपके account को check करने के बाद verify कर लेंगे तो आपको एक NACH वाला form देंगे और उस्सको भरवाएंगे फिर sign करने के बाद जब आप submit करेंगे तो फिर zestmoney आपके बैंक को भेजेगा और जब उहा से approval मिल जाएगी तो ही आपको zestmoney loan देगी |

फिर जब आपका loan approve हो जायेगा तो आपको जो भी वेबसाइट है जैसे amazon या flipkart या बहुत सारे है उनका कूपन या voucher आपक खुद से create करेंगे और जैसे ही वो voucher approved होगा आप आराम से मनपसंद smartphone/mobile EMI par khrid sakenge.

Read also: Online Voter ID Kaise Nikale? ये है तरीका पूरी जानकारी

अब तो आपको पता चल गया होगा की EMI Par Online Mobile Kaise Kharide ?

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे

More from this stream

Recomended Posts For You

Share Market में पैसा कैसे लगाएँ और कैसे खेले How To Buy Shares In Zerodha (2024)

क्या आप भी शेयर मार्केट में पैसे को इन्वेस्ट करना चाहते है? क्या आप चाहते है की आपका पैसा खुद आपके लिए पैसा कमाना...

YouTube से पैसे कैसे कमाए (50 हज़ार महीना)

अगर आप YouTube से पैसे कमाना चाहते है कम से कम 50 हज़ार महीना तो ये पूरा पोस्ट पढ़े क्योकि इस पोस्ट में आप...

Instagram पर Sponsorship कैसे ले? 100% मिलेगा बस ये करे

सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर अभी sponsorship से लाखों रुपये महीने कमा रहे है और अगर आप भी सोशल मीडिया से स्पॉन्सरशिप के द्वारा पैसे कमाने...

Cloudways Review(100%) Real : Good or Bad for blogger?

दोस्तों, मैंने अपने इस ब्लॉग को दूसरे वेब होस्टिंग से cloudways पर शिफ्ट किया हूँ और अपने पुराने वेब होस्टिंग से Cloudways पर migrate...

PF का पैसा कितने दिनों में आता है? PF Ka Paisa Kitne Din Mein Aata Hai

क्या आपको पता है कि PF का पैसा कितने दिन में आता है? अगर नहीं आया तो देरी क्यों लगता है और तुरंत पैसा...

क्या Telegram बंद हो जाएगा? ये है सच्चाई

Kya Telegram Band Ho Jayega? कल मुझसे मेरे बग़ल का एक लड़का जो गवर्नमेंट जॉब की तैयारी करता है वो आकर पूछा कि अजय...