How To Access TikTok In India? 100% Working

दोस्तों, TikTok तो अपने India में बंद है लेकिन आप How To Access TikTok In India के बारे में जानना चाहते है तो ये पोस्ट जरुर पढियेगा क्योकि बहुत ही simple तरीके से आप tiktok को अपने इंडिया में चला सकते है |

TikToK बंद क्यों हुआ था?

दोस्तों, tiktok को बंद करने के पीछे ये स्टेटमेंट दिया गया था की ये app अपने देश से डाटा को चोरी करता है और इससे प्राइवेसी का खतरा हो सकता है और इसलिए tiktok को बंद कर दिया गया था

how to access tiktok in india

अगर आप अभी अपने फ़ोन से tiktok के वेबसाइट को खोलेंगे तो वो नही चलेगा और बोलेगा की भारत सरकार के गाइडलाइन्स के के कारण इंडिया में content नही दिखा सकता है

TikTok को कैसे बंद किया गया है ? कैसे काम करता है ये technlogy

दोस्तों, जैसे ही भारत सरकार ने इस app को बंद किया तो उसने अपने देश में इन्टरनेट provide करने वाले जितने भी ISP जिसे इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर कहते है उन्हें भी नोटिस मिला होगा की tiktok के सर्वर को इस्तेमाल करने से रोका जाये

और यही चीज tiktok भी करता है, जब भी कोई आदमी जो की इंडिया से tiktok को एक्सेस करने की कोशिश करेगा तो वो नही खुलेगा क्योकि tiktok को पता चल जायेगा की इंडिया से कोई यूजर एक्सेस करना चाहता है |

Read also : TikTok Kab Chalu Hoga?

अब सबसे बड़ा सवाल ये की आखिर कैसे पता चलता है की कौन किस देश से एक्सेस कर रहा है ?

इसका जबाब ये है की इस बात का पता IP एड्रेस से चलता है, आप जब भी कोई device को इन्टरनेट से कनेक्ट करते है तो ऐसे में जो भी कंपनी आपको इन्टरनेट provide करता है वो एक IP एड्रेस देता है मतलब की हर एक इन्टरनेट से जुड़े हुए device का खुद का IP एड्रेस होता है और चूँकि कंपनी ही provide करवाती है तो उसको पता रहता है |

अब जब भी आप tiktok को type करते है तो आपने device से लेकर tiktok के सर्वर से कनेक्ट होने से पहले आपका इन्टरनेट प्रोवाइडर देखता है की आप tiktok के सर्वर वाले IP एड्रेस से कनेक्ट करना चाहते है तो वो कनेक्ट नही होने देगा|

Read Also : TikTok Jaisa Indian App Desi TikTok App In Hindi

अब ऐसे में सवाल ये है की बिना कंपनी को पता चले tiktok के सर्वर से कनेक्ट कैसे करे?

How To Access TikTok In India

इसका एक बहुत ही आसान तरीका ये है की आप VPN जिसे वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क कहते है उसका इस्तेमाल करके आप इंडिया से भी TikTok को एक्सेस कर सकते है

VPN क्या होता है? What is VPN ( Virtual Private Network)

VPN के सर्विस है जिसमे VPN provide करने वाली कंपनी अलग अलग देश में अपने सर्वर बनाये रखते है और एक कम्पलीट प्राइवेट network तैयार करती है जिससे की आपना जो भी communication होगा वो कम्पलीट प्राइवेट रहेगा|

Read Also : VPN Kya Hota hai Explained In Hindi

अगर आप VPN इस्तेमाल करेंगे तो आपके device से ही VPN कंपनी डाटा को encrypt कर देगी और लोकेशन भी change कर देगी जिससे आपको इन्टरनेट provide करने वाली कंपनी भी आपके डाटा को डिक्रिप्ट नही करेगी और लोकेशन भी नही जान पायेगी|

best vpn service in India

अब अगर आप VPN का इस्तेमाल करने के बाद tiktok को open करेंगे तो tiktok को पता ही नही चलेगा की आप इंडिया से एक्सेस करना चाहते है तो फिर आप आराम से tiktok चला सकते है |

इधर आपका ISP मतलब की इन्टरनेट प्रोवाइडर भी नही समझेगा की आप tiktok open कर रहे है क्योकि VPN स्टार्ट रहेगा तो जो भी वेबसाइट open करेंगे उससे पहले वो अपने सर्वर के लोकेशन और IP पर ले जायेगा और ऐसे में इन्टरनेट प्रोवाइडर को लगेगा की आप अमेरिका या किसी दुसरे देश के वेबसाइट को open कर रहे है |

VPN Is Paid or FREE?

VPN paid और फ्री दोनों में आता है, फ्री में आपको लिमिटेड टाइम या लिमिटेड फीचर मिलेगा लेकिन paid सर्विस में आप बहुत सारे फीचर का इस्तेमाल कर सकते है |

इस तरह दोस्तों आप बहुत ही आसानी से बिना किसी दिक्कत के ही अपने इंडिया से ही Tiktok को open कर सकते है |

अब तो आप समझ ही गये होंगे की How To Access TikTok In India

Note : दोस्तों, VPN इस्तेमाल करना कही से भी गलत नही है लेकिन tiktok को बंद करने का कारण यही था की ये आपकी डाटा को चोरी करता है ऐसे में अगर आप VPN से भी इस्तेमाल करेंगे तो ये आपका डाटा तो कलेक्ट करेगा ही इसलिए आप tiktok को अपने रिस्क पर ही इस्तेमाल करे, मैंने इस पोस्ट में सिर्फ आपको टेक्निकल जानकारी दिया है

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे
Ajay Kumar

He is a web developer, social media influencer and core programmer who love to write code, apart from this he loves to write tech article and share via social media. Right Now I Am A YouTuber And Investor In Share Market And Mutual Funds

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *