VPN kya hota hai aur VPN se kya fayda hai 

VPN kya hota hai aur VPN se kya fayda hai  1

VPN kya hota hai aur VPN se kya fayda hai 

अभी जमाना अब इन्टरनेट का है और जब बात आती है इन्टरनेट की तो इसके साथ ही साथ आपको अपनी security को भी ध्यान रखना पड़ता है क्योकि क्या पता कब आपका डाटा बिच में ही कोई गायब कर दे या चुरा ले इसलिए आज का ये टॉपिक बहुत ही काम का है की VPN क्या होता है और VPN से आपको क्या फायदा है ?

VPN इसका full form होता है Virtual Private Network. इसका मतलब ये हुआ की एक ऐसा नेटवर्क जो की virtually सिर्फ आपके लिए बनाया गया हो इसलिए इसको virtual private network कहा गया है क्योकि जब भी आप VPN का इस्तेमाल करेंगे तो आपके लिए special network तैयार होगा जिससे को आप जो भी करेंगे वो एकदम securely करेंगे |

आपको ये बता दूँ की अभी आप इन्टरनेट पर जो भी चीज कर रहे है जैसे की आप कौन कौन सी वेबसाइट विजिट करते है क्या देखते है क्या search करते है या यूँ कहूँ की आपके हर एक Activity पर government और ISP मतलब इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर जैसे की Airtel या Jio या जो भी कंपनी आपको इन्टरनेट provide करवाती है वो नजर रखे हुए है की आप क्या क्या करते है |

VPN kya hota hai aur VPN se kya fayda hai
Image Credit :Hotspot Shield

और सबसे अहम् बात ये की अगर थोड़ी भी मिस्टेक करेंगे तो हैकर भी आपके डाटा को चुरा सकता है तो सोचिये की जब आप कोई ऐसा काम कर रहे है जो की आप चाहते है की कोई भी ट्रैक न कर पायें तो क्या करेंगे ?

सोचिये की कोई ऐसा वेबसाइट जो की आपके country में ब्लाक है या आपके एरिया में ब्लॉक है तो फिर उस वेबसाइट को कैसे access करेंगे ? इसका एकमात्र जबाब है VPN !

जब आप VPN का इस्तेमाल करेंगे तो बहुत हद तक आप अपने आपको सिक्योर कर सकते है क्योकि VPN एक special network तैयार करेगा जिससे की ना ही आपकी government ना ही कोई ISP या हैकर आपके डाटा को चुरा पायेगा न ही कोई दिक्कत होगी और इसके साथ ही साथ आप ऐसे सारी वेबसाइट जो की एकदम से ब्लॉक है आप उसको भी देख पाएंगे |

VPN से क्या क्या फायदा होगा?

VPN kya hota hai aur VPN se kya fayda hai
Image Credit : Hotspot Shield

पहला Benefit ये है की location privacy रहेगा जिससे आपके ISP या government को पता ही नही चलेगा की आप इंडिया से विजिट  कर रहे है या किसी दूसरी देश से |

  • Multi Level Security- इसमें आपको एक्स्ट्रा security मिलेगी जिससे हैकर डाटा चोरी नही कर पायेगा
  • Anonymous browsing – इसमें ये है की आप बिना अपनी पहचान बताये बिना टेंशन के कुछ भी ब्राउज कर सकते है जिससे आपकी privacy बची रहती है |
  • I think aapko ab pata chal gya hoga ki VPN kya hota hai aur VPN se kya fayda hai 
इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे
Ajay Kumar

He is a web developer, social media influencer and core programmer who love to write code, apart from this he loves to write tech article and share via social media. Right Now I Am A YouTuber And Investor In Share Market And Mutual Funds

2 thoughts on “VPN kya hota hai aur VPN se kya fayda hai 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *