Gallery me photo kaise chupaye 100% working

आज जानेंगे कि Gallery me photo kaise chupaye क्योकि जब भी आप मोबाइल में गैलरी खोलते है तो सामने में आपके प्राइवेट फोटो जैसे की आपकी GF की फोटो या वो वाला फोटो या वीडियो गैलरी में दिखने लगता है।

Gallery me photo kaise chupaye

एक घटना बताता हूँ, राजेश नाम का लड़का एक बार मेरे बग़ल में एक जगह बैठा हुआ था और उसी समय उसी का एक रिश्तेदार ने उससे मोबाइल माँगा की किसी को कॉल लगाना है दे दो और जब वो मोबाइल लिया तो कॉल के बाद गैलरी भी ब्राउज करने लगा

गैलरी में राजेश की गर्लफ्रेंड का फोटो और उसमे भी प्राइवेट फोटो सब था जिसे उन्होंने देख लिया तो उसे बहुत डाँट पड़ी थी।

फिर राजेश ने मुझसे कहा कि अजय भाई कोई तरीक़ा है gallery me photo kaise chupaye या
photo private kaise rakhe तो मैंने बोला की हाँ भाई मस्त तरीक़ा बताता हूँ।

दो तरीक़ा है पहला किसी ना किसी ऐप के मदद से फोटो को हाईड कर दीजिए मतलब फोटो लॉक कर दीजिए या ऐप लॉक कर दीजिए

और दूसरा ऐसा तरीक़ा है जिसको मैंने दस साल पहले भी अपने ASINFORMER यूट्यूब चैनल पर बताया था और आज भी बताने वाला हूँ इस पोस्ट में।

दोस्तों प्ले स्टोर पर बहुत सारे ऐप है और अभी भी मिल जाएँगे जो आके फोटो को प्राइवेट रखता है या लॉक करता है लेकिन वो सब पर भरोसा नहीं करिए वारना वो ऐप परमिशन लेकर फिर क्या पता आपके फ़ोन से सारे प्राइवेट फोटो को कही दूसरे जगह अपलोड कर लेगा बैकग्राउंड में और बाद में दिक़्क़त होगा ।

Photo private kaise rakhe

इसलिए एक ऐसा टेक्निकल तरीक़ा बताता हूँ जिसमे आपको किसी भी फोटो को हाईड छुपाने के लिए किसी ऐप की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।

Photo private kaise rakhe

देखिए गैलरी में जो आप फोटो देखते है वो जस्ट एक thumbnail होता है आपके फोटो का जो की आपके मोबाइल के मेमोरी में रहता है और वही से फिर preview दिखाता है।

अब क्या अभी गैलरी में pdf या text या html या कोई दूसरा फाइल का preview दिखाता है? नहीं ना, क्यों? ऐसा इसलिए कि गैलरी ऐप को बनाया गया था सिर्फ़ फोटो और वीडियो वाले फाइल को शो करने के लिए।

अब अगर आपके फ़ोन में आपकी GF का फोटो है और उस फोटो का exrtension बदल दे तो? जैसे फोटो का extension है .jpg और बदल का .ak कर दे तो? अब गैलरी ऐप को कैसे पता चलेगा कि .ak एक्सटेंशन वाला फाइल की तरह का फाइल है

फिर वो आपके गैलरी में कभी शो नहीं करेगा और इस तरह आपका फोटो आपके ही मोबाइल में बिना किसी App के ही छुप जाएगा और प्राइवेट रहेगा।

इसके लिए आप अपने फोटो को को गैलरी से नहीं बल्कि मेमोरी से एक्सेस करे और उसे rename करे, rename करते टाइम एक्सटेंशन बदल दे फिर सेव कर दे और फिर इसका कमाल देखे, अगर ये ट्रिक बढ़िया लगा तो दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी बता दीजिए

More from this stream