Photo Ka Background Kaise Hataye | Quick & Easy

अभी का जमाना सेल्फी और Instagram का है जिसमे लोग अपने पिक्चर को edit करने के बाद सोशल मीडिया पर अपलोड करते है ऐसे में अगर आप किसी फोटो को क्लिक किये है और सोच रहे है की Photo Ka Background Kaise Hataye तो आप इस पोस्ट को पढ़िए पूरी जानकारी आपको मिलेगी वो भी step by step हिंदी में |

आज आपको एकदम फ्री में फोटो का background remove करके बताऊंगा और वो भी बिना किसी software या app के क्योकि software या app के लिए आपको पैसे देने की जरूरत हो सकती है लेकिन अगर आप ऑनलाइन फोटो का background change करेंगे तो कमाल हो जायेगा है न ? चलिए जानते है की कैसे करना है लेकिन आपसे रिक्वेस्ट है की इसको पढने के बाद इसे शेयर जरुर करियेगा ताकि जानकारी अपने देश के लोगो के साथ बढ़ेगी |

Photo Ka Background Kaise Hataye Online

वैसे अगर बात करे ऑफलाइन में तो मै फोटोशोप software का इस्तेमाल करता हूँ लेकिन ऑनलाइन में बहुत सारे tools available है जिसका इस्तेमाल मै करता हु एकदम फ़ास्ट और quick time में background को remove करने के लिए|

  • सबसे पहले remove.bg पर जाये
  • फिर आपको वहां पर 100% Automatic और free background remove का option आएगा
  • जहाँ पर राईट साइड में “Upload Image” या Drop a file का option दिखेगा
  • File को अपलोड करियेगा तो तुरंत ये website आपके background को remove कर देगा
  • अब आप इसी फोटो को डाउनलोड कर सकते है या फिर से ऑनलाइन ही edit कर सकते है
  • अभी बहुत कुछ कर सकते है इसलिए इसे पूरा पढ़े

जैसा की मैंने ऊपर तो बता ही दिया हूँ की सबसे पहले remove.bg website को open करे

photo ka background kaise hataye

उसके बाद file upload मतलब की आप उस फोटो को अपलोड करे जिस फोटो का background remove मतलब background हटाना है |

photo background change

जब आप अपलोड करेंगे तो अपलोड होने के बाद कुछ second प्रोसेस होने में time लगाएगा और इसके बाद आपको कुछ भी करने की जरूरत नही है वो अपने आप आपके फोटो का background हटा देगा और transparent कर देगा जिसको आप आसानी से डाउनलोड कर सकते है |

photo ka background hataye

Photo Ka Background Blur Kaise Kare

चलिए आपने ये तो सीख लिया की फोटो का background कैसे हटाये और आप सोचते होंगे की यार background हटाने के बदले जो भी background है उसको blur कैसे करे ?

क्योकि हो सकता है की आपके पास high quality वाला DSLR नही होगा या Lens नही होगा तो ऐसे में background blur करने के लिए किसी भी app या software में बहुत time लगता है लेकिन ऑनलाइन ये काम करना बहुत ही आसान हो गया है|

जैसे मैंने आपको फोटो का background remove करना सीखाया हु वही स्टेप आपको फॉलो करना है लेकिन जब आपका background remove होगा तो डाउनलोड से पहले निचे में edit का भी option होगा तो आप edit वाले option को सेलेक्ट करे |

photo ka background blur kaise kare

इसके बाद अपने आप background blur करने का option आएगा जिसमे 4 सैंपल option होगा मतलब की की blur का level कितना होगा और जो level वाले preview को आप सेलेक्ट करेंगे वैसा background blur हो जायेगा|

Read Also : एक फ़ोन में दो WhatsApp कैसे चलाये ?

अब तो आप समझ ही गये होंगे की Photo Ka Background Kaise Hataye

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे

More from this stream

Recomended Posts For You

YouTube से पैसे कैसे कमाए (50 हज़ार महीना)

अगर आप YouTube से पैसे कमाना चाहते है कम से कम 50 हज़ार महीना तो ये पूरा पोस्ट पढ़े क्योकि इस पोस्ट में आप...

Instagram पर Sponsorship कैसे ले? 100% मिलेगा बस ये करे

सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर अभी sponsorship से लाखों रुपये महीने कमा रहे है और अगर आप भी सोशल मीडिया से स्पॉन्सरशिप के द्वारा पैसे कमाने...

Cloudways Review(100%) Real : Good or Bad for blogger?

दोस्तों, मैंने अपने इस ब्लॉग को दूसरे वेब होस्टिंग से cloudways पर शिफ्ट किया हूँ और अपने पुराने वेब होस्टिंग से Cloudways पर migrate...

PF का पैसा कितने दिनों में आता है? PF Ka Paisa Kitne Din Mein Aata Hai

क्या आपको पता है कि PF का पैसा कितने दिन में आता है? अगर नहीं आया तो देरी क्यों लगता है और तुरंत पैसा...

क्या Telegram बंद हो जाएगा? ये है सच्चाई

Kya Telegram Band Ho Jayega? कल मुझसे मेरे बग़ल का एक लड़का जो गवर्नमेंट जॉब की तैयारी करता है वो आकर पूछा कि अजय...

ITR क्यों भरा जाता है ? Why should we file ITR

क्या आप जानते है की ITR क्यों भरा जाता है ? Do you know why should we file ITR (Income Tax Return) अगर नहीं...