Firewall kise kahate hain ? हिंदी में आसानी से सीखे

क्या आप जानना चाहते है की Firewall kise kahate hain

अगर आप फ़ायरवॉल के बारे में जानना चाहते है तो आप एकदम सही जगह पर आये है क्योकि इस पोस्ट में आप example के साथ सीखेंगे और अच्छे से समझेंगे भी जिससे की future में आपको बहुत काम आएगी |

Firewall kise kahate hain ?

जैसा की नाम से ही पता चल रहा है की ये कोई wall मतलब की दीवार है , एक ऐसा दीवार जिसके आर पार जाने के लिए एक गेट है और उस गेट पर एक चौकीदार बैठा है |

firewall kise kahate hain

अब आप कहेंगे की अजय जी आप ये क्या कहानी बता रहे है ? सीधे सीधे मुद्दे पर पर आईये लेकिन जैसा की मैंने आपको पहले ही बताया हूँ की आपको example के हेल्प से समझाऊंगा की आखिर Firewall kise kahate hain और क्यों firewall हम सभी के लिए बहुत जरूरी है |

दोस्तों, अगर आपके पास अपना घर होगा या कोई ऑफिस होगा तो उस ऑफिस के अंदर और बाहर की दुनिया दोनों अलग होती है , जैसे की अगर आप ऑफिस का example लेंगे तो आप बताईये की , क्या जो माहौल ऑफिस के अंदर है वो बाहर है ? या जो बाहर है वो अंदर है ? नही न ? क्योकि ऑफिस के अंदर बहुत कुछ important काम या फाइल रहता है और वो सब एकदम सिक्योर रहता है |

अगर कोई ऑफिस के अंदर और उसमे भी आपके सिक्योर रूम में घुस जाये तो ? ऐसे में आप एक ही बात कहेंगे की जब कोई सिक्योर रूम में घुस जायेगा तो सभी जानकारी चुरा सकता है या बहुत ज्यादा नुकसान पंहुचा सकता है |

Firewall ka kya kaam hai

अब आप अपने ऑफिस को सुरक्षित रखने के लिए अपने ऑफिस के गेट पर एक चौकीदार रख देंगे जिसका काम है की अंदर आने वाले और बाहर जाने वाले पर एकदम कड़ी नुग्रानी रखेगी और अगर थोडा सा भी भनक लगेगी तो बाहर से अंदर नही आने देगा और अंदर से बाहर भी नही जाने देगा , मतलब की सिक्यूरिटी एकदम टाइट होनी चाहिए , अगर ऐसा ही होगा तो कितना मजा आएगा ?

firewall kya hai

बस यही चीज कंप्यूटर की दुनिया में होता है , दोस्तों बहुत सारे लोग मुझसे अक्सर पूछते रहते है आखिर कंप्यूटर में firewall क्यों लगाये ? आखिर इस firewall ka kya kaam hai ?

अब firewall करता ये है की आपके कंप्यूटर में इनस्टॉल होने के बाद आपके network मतलब की इन्टरनेट कनेक्शन को एकदम सिक्योर बना कर पूरी traffic पर मतलब की जितने भी सॉफ्टवेर बाहर की इन्टरनेट की दुनिया से कनेक्ट करने की जब भी कोशिश करेगी तो उसपर नजर रखेगी और बाहर की दुनिया मतलब की इन्टरनेट के दुसरे कंप्यूटर से अगर आपके कंप्यूटर को कनेक्ट करने की कोशिश होगी तो उसपर भी नजर रखती है |

अगर firewall को थोडा भी लगेगा की कोई गलत तरीके से आपके कंप्यूटर में इन्टरनेट के हेल्प से घुसने की कोशिश कर रहा है तो आपको अलर्ट कर देगा और इसी तरह अगर आपके कंप्यूटर में installed कोई भी सॉफ्टवेर आपके बिना परमिशन के बाहर के इन्टरनेट से कनेक्ट करने की कोशिश करेगा तो आपको खबर कर देगी |

Firewall kya hai ?

firewall kise kahate hain

जैसा की मैंने पहले ही आपको बताया है की firewall एक सिक्यूरिटी tools है जिसका काम आपके कंप्यूटर के internal और external network कनेक्शन को पूरी निगरानी रखता है |

आप इसके हेल्प से अपने सॉफ्टवेर को भी कण्ट्रोल कर सकते है की कौन सा सॉफ्टवेर इन्टरनेट से कनेक्ट होगा और कौन नही होगा मतलब की जैसे ही firewall इनस्टॉल करेंगे फिर सभी सॉफ्टवेर पर पूरा कण्ट्रोल आपका होगा |

Read Also : WiFi का पासवर्ड कैसे पता करे आसानी से हिंदी में जाने

यहाँ तक की , आप ये भी decide कर सकते है की कौन से ip एड्रेस या कौन सी वेबसाइट से कनेक्ट होगा या कौन ब्लाक होगा मतलब की पूरा का पूरा कण्ट्रोल, है न मस्त चीज ? सच बोलता हु आप एक बार firewall को सही तरीके से इस्तेमाल करना सिख जायेंगे तो फिर जो मजा आएगा उसका क्या कहना !

Firewall internet speed

firewall software

मै अपना खुद का experience बताता हूँ की जब से मैंने firewall को सही से इस्तेमाल करना सीखा तब से मेरे इन्टरनेट का स्पीड भी बहुत बढ़ गया है इसका कारण ये है की , जो भी आलतू फालतू सॉफ्टवेर था सबको इन्टरनेट एक्सेस जो की बैकग्राउंड में था वो सब बंद कर दिया जिससे की स्पीड कही भी बांटता नही है और फिर जो मजा इन्टरनेट चलाने में आनी चाहिए वो आ रही है |

Read Also : Apps kaise banate hain ? New Method हिंदी में सीखे

Best Firewall Software (New)

आपके लिए मैंने कुछ firewall सॉफ्टवेर का लिस्ट तैयार किया है जिससे की आपको firewall चुनने में आसानी होगी और आपको कौन से firewall पसंद आया वो कमेंट में जरुर बताईयेगा क्योकि अगर आप बताईयेगा तो फिर आगे से आपके लिए और भी नयी नई चीज लिखूंगा और लिस्ट भी तैयार करके दूंगा |

firewall kise kahate hain
  • SonicWall
  • Huawei Next-generation firewalls
  • CISCO Firewall
  • Avast End Point
  • Azure Firewall
  • Fortinet Firewall
  • ZoneAlarm by Check Point ( Free Firewall)

दोस्तों, अब तो आप समझ ही गये होंगे की Firewall kise kahate hain ?

More from this stream

Recomended Posts For You

ITR File नहीं करने पर क्या होगा? Rs.5000 Fine कितना जुर्माना ?

क्या आप जानते है कि अगर आपने ITR फाइल नहीं किया तो इसका ख़ामियाजा बहुत ज़्यादा भुगतना पड़ेगा आपको इसलिए कुछ समय देकर इस...

TDS क्या है पूरी जानकारी हिंदी में What is TDS

क्या आप जानना चाहते है की TDS क्या है और TDS Refund कैसे ले हिंदी में तो ये पोस्ट आपके लिए ही है। इस...

Date of Exit कैसे Update करे? PF me DOE kaise dale 100% working

अगर आप अपना PF का पैसा निकालना चाहते है तो withdrawal के process में आपको date of exit update करना होगा और DOE को...

PF Claim Sent to Field Office Means? How to Claim Online

अगर आपने PF Claim Online किया है तो PF Claim Sent to Field Office का status आ रहा होगा ऐसे में इसके बारे में जानेंगे...

Instagram पर Sponsorship कैसे ले? 100% मिलेगा बस ये करे

सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर अभी sponsorship से लाखों रुपये महीने कमा रहे है और अगर आप भी सोशल मीडिया से स्पॉन्सरशिप के द्वारा पैसे कमाने...

BJP Delhi CM Announced : ये बने दिल्ली के मुख्यमंत्री

BJP Delhi CM पड़ सबकी निगाह टिकी है1. BJP का सत्ता पर वापसी: संख्याओं की जुबानीसीटें: BJP ने 48 सीटें जीतीं, जबकि AAP 22 पर...