अगर आप मोबाइल या कंप्यूटर इस्तेमाल करते है तो मैलवेयर का नाम जरुर सुने होंगे क्योकि ये आपकी जरूरी इनफार्मेशन को चोरी करके दुसरे को दे सकता है या आपके सारे बैंक डिटेल्स को भी चुरा सकता है |
जब ये इतना खतरनाक है तो आपके दिमाग में ये भी चलता होगा की आखिर इससे बचा कैसे जा सकता है तो आप इस पूरी पोस्ट को पढियेगा तो आपको समझ में आ जायेगा की एकदम फ्री में कैसे अपने मोबाइल को सिक्योर रख सकते है |
देखिये अगर मैलवेयर को ख़त्म करना है तो इसके लिए आपको अपने कंप्यूटर या मोबाइल में एंटी मैलवेयर सॉफ्टवेर होने जरूरी है लेकिन फिर वही बात आती है की आखिर कौन सा सॉफ्टवेर सही होगा और अच्छे से काम करेगा ?
देखिये मैंने बहुतो एप्प्स को टेस्टिंग किया है लेकिन मैलवेयर बाइट से बढ़िया कोई नही मिला |
मैलवेयर बाइट क्या है ?
मैलवेयर बाइट एक सॉफ्टवेर है जो एंटी मैलवेयर के लिए जाना जाता है क्योकि ये एक एक चीज को एक तरह से कह सकते है की आपके कंप्यूटर या मोबाइल के सारे फाइल्स और सॉफ्टवेर को चेक करता है की कही कोई गलत सॉफ्टवेर या कोड आपके मोबाइल में है या नही फिर आपको रिजल्ट देता है |
ये सॉफ्टवेर फ्री है या पेड ?
अगर मैलवेयर बाइट की बात करे तो ये बिलकुल फ्री है लेकिन अगर आपको इसके प्रीमियम सर्विस को इस्तेमाल करना होगा तो आपको पैसा देना होगा वैसे जब आप पहली बार इनस्टॉल करेंगे तो आप फ्री प्रीमियम सर्विस को 1 महीनो के लिए ट्रायल version में टेस्ट कर सकते है |