Difference between MBPS vs Mbps इसमें क्या अंतर है ? इस बारीकी को समझिये

Difference between MBPS vs Mbps इसमें क्या अंतर है ?

इस दोनों में difference समझने से पहले एक चीज आप ध्यान दिए है ? जब आपके इन्टरनेट connection का स्पीड 1Mbps रहता है तो आप सोचते है की यार ये स्पीड जब 1Mbps का है लेकिन इसके बावजूद 1MB का फाइल डाउनलोड 1 second में क्यों नही करता है ? अगर आपका सवाल ऐसा है या आप ऐसा सोचते है तो इसका जबाब आपको इसी पोस्ट में मिल जाएगी क्योकि इस पोस्ट में आपको बताने वाला हूँ की :-

  • MBPS और Mbps में difference क्या है ?
  • MBPS का full form क्या होता है ?
  • Mbps का मतलब क्या होता है ?

सबसे पहले आपको दोनों का full form बता देता हूँ-

  • MBPS – Mega Byte Per Socond
  • Mbps – Mega bit per second

Mbps का इस्तेमाल होता है डाउनलोड स्पीड को measure करने के लिए जबकि MBPS का इस्तेमाल होता है फाइल के size को measure करने के लिए , example के लिए आपको बता दूँ की जब हम लोग कहते है की ये गाना 5MB का है इसका मतलब होता है 5 mega byte और जब कहते है की मेरा इन्टरनेट connection 5 एमबीपीएस का है तो इसका मतलब 5 mega bit.

Read Also : PDF kaise banaya jata hai कैसे बनाते है ?

अब आप तो जानते ही है की 1 byte में 8 bit होता है तो

1 byte = 8 bit इस हिसाब से अगर आप 1 MB के फाइल को डाउनलोड 1 second में करना चाहते है तो आपके पास 8 Mbps का इन्टरनेट connection होना चाहिए |

difference between Mbps vs MBPS

अब तो आप समझ गये होंगे की MBPS vs Mbps इसमें क्या अंतर है ?

More from this stream

Recomended Posts For You

BJP Delhi CM Announced : ये बने दिल्ली के मुख्यमंत्री

BJP Delhi CM पड़ सबकी निगाह टिकी है1. BJP का सत्ता पर वापसी: संख्याओं की जुबानीसीटें: BJP ने 48 सीटें जीतीं, जबकि AAP 22 पर...

DeepSeek Kya Hai? कैसे चलाये?

DeepSeek Ai के आने के बाद एक दिन में अमेरिका के कंपनी के स्टॉक में 1 Trillion Dollar का नुक़सान हुआ था और इसके...

Unknown Truth of DeepSeek रोंगटे खड़े हो जाएँगे

एक ऐसा कंपनी जिसके वजह से पूरे अमेरिका के स्टॉक मार्केट में हड़कंप मच गया उसका नाम है DeepSeek AI , तो आइए जानते...

TWA YouTube Channel Details : Founder

TWA YouTube Channel का फाउंडर कौन है और इस चैनल का क्या मक़सद है?TWA यूट्यूब चैनल क्यों बनाया गया है?अगर आप चाहते हैं कि...

Jio Coin : कैसे ख़रीदे, कहाँ से माइन करे, क्या है ये ? पूरी जानकारी

Jio Coin के लॉंच होते ही पूरे देश के लोगो को जानने की होड़ है कि आख़िर ये :Jio Coin kya haiJio Coin Kaise...

Cloudways Hosting Review and Promo Code FREE Web Hosting

क्या आप भी Cloudways Hosting का experience जानना चाहते है और ये भी की ये सस्ता में कैसे मिलेगा इस पोस्ट में आपको Cloudways...