Difference between MBPS vs Mbps इसमें क्या अंतर है ?
इस दोनों में difference समझने से पहले एक चीज आप ध्यान दिए है ? जब आपके इन्टरनेट connection का स्पीड 1Mbps रहता है तो आप सोचते है की यार ये स्पीड जब 1Mbps का है लेकिन इसके बावजूद 1MB का फाइल डाउनलोड 1 second में क्यों नही करता है ? अगर आपका सवाल ऐसा है या आप ऐसा सोचते है तो इसका जबाब आपको इसी पोस्ट में मिल जाएगी क्योकि इस पोस्ट में आपको बताने वाला हूँ की :-
- MBPS और Mbps में difference क्या है ?
- MBPS का full form क्या होता है ?
- Mbps का मतलब क्या होता है ?
सबसे पहले आपको दोनों का full form बता देता हूँ-
- MBPS – Mega Byte Per Socond
- Mbps – Mega bit per second
Mbps का इस्तेमाल होता है डाउनलोड स्पीड को measure करने के लिए जबकि MBPS का इस्तेमाल होता है फाइल के size को measure करने के लिए , example के लिए आपको बता दूँ की जब हम लोग कहते है की ये गाना 5MB का है इसका मतलब होता है 5 mega byte और जब कहते है की मेरा इन्टरनेट connection 5 एमबीपीएस का है तो इसका मतलब 5 mega bit.
Read Also : PDF kaise banaya jata hai कैसे बनाते है ?
अब आप तो जानते ही है की 1 byte में 8 bit होता है तो
1 byte = 8 bit इस हिसाब से अगर आप 1 MB के फाइल को डाउनलोड 1 second में करना चाहते है तो आपके पास 8 Mbps का इन्टरनेट connection होना चाहिए |
अब तो आप समझ गये होंगे की MBPS vs Mbps इसमें क्या अंतर है ?