PDF kaise banaya jata hai
PDF का full form होता है Portable Document Format इसका मतलब ये हुआ की अगर आपको किसी document को लोगों के साथ शेयर करनी होगी तो ऐसे में आप पीडीऍफ़ format को ही चुनेगे और जब ऐसी नौबत आएगी तो आपके दिमाग में सबसे पहले ये सवाल आता होगा की PDF kaise banaya jata hai?
सबसे पहले ये बताना चाहता हूँ की pdf को बनाने के लिए बहुत सारे तरीका है और अगर सबसे आसान तरीका जानना चाहते है मतलब की simple से simple तो वो है की आप जो भी matter है उसको MS Word में type करवा लीजिये और उसके बाद आप direct MS Word से PDF में convert कर सकते है और इस तरह pdf फाइल बन जायेगा |
लेकिन 1 मिनट रुकिए, क्योकि अगर आप अभी अपने MS वर्ड software में option खोजेंगे तो नही मिलेगा इसलिए आपको सबसे पहले इस बात को बता देता हूँ की ये option MS Word के new version में आया है , वैसे मैं आपको बता देता हूँ की कैसे आप आसानी से अपने Word को PDF में convert करेंगे इसके लिए ये करना होगा –
सबसे पहले आप MS word को open करिए और उसमे अपना content को लिखिए |
इसके बाद आप file tab को open कीजिये जिसमे निचे आपको export option मिलेगा |
इसके बाद आपको PDF/XPS का option आएगा उसको open कीजियेगा तो
ये भी पढ़े – CAPTCHA Code kya hai ? हिंदी में जाने
इसके बाद आप अपने फाइल को जिस नाम से save करना चाहते है उसको pdf format में save कर सकते है
इस तरह आप बहुत ही आसानी से pdf फाइल create कर सकते है तो अब तो आप जान गये है की PDF kaise banaya jata hai