Database क्या है? पूरी जानकारी हिंदी में

अकसर आपको सुनने को मिलता होगा की किसी software के डेटाबेस चोरी हो गया या किसी कंपनी या सरकार के डेटाबेस में रिकॉर्ड मिल जायेगा , इस तरह की जब बात चलती है तो आप सोचते होंगे की यार ये database kya hai? और डेटाबेस का इस्तेमाल कहाँ किया जाता है ?

बात ये है की मेरा एक दोस्त जिसने मुझसे पूछा की अजय जी किसी बढ़िया डायनामिक website या software बनाने के लिए क्या डेटाबेस जरूरी होता है तो मैंने बोला की हां एकदम जरूरी होता है और उसी समय मैंने सोच लिया था की डेटाबेस के बारे में पूरी जानकारी अपने ब्लॉग रीडर को जरुर दूंगा

database kya hai

Database Kya Hai?

डेटाबेस, आपकी सभी इनफार्मेशन का एक पूरा कलेक्शन होता है जो की एक खास तरह से बढ़िया से organized रहता है ताकि जब भी किसी भी इनफार्मेशन की जरूरत होगी बिना देरी के उस सुचना को access किया जा सकता है |

अब आप खुद सोचिये की आपके मोबाइल में आपके सभी जान पहचान के आदमी का मोबाइल नंबर रहेगा और अगर 5 या 10 लोग का नंबर रहेगा तो खोजना आसान होगा लेकिन 100 लोगो का नंबर रहेगा और उसमे से एकाएक किसी एक आदमी का नंबर खोजना होगा तो कैसे खोज पाएंगे?

Read Also : HTML Kya Hai

इसलिए आपके मोबाइल में जो कांटेक्ट लिस्ट या फ़ोन बुक जो होता है उसमे सभी नंबर को जब save करते है तो फ़ोन के डेटाबेस में स्टोर हो जाता है और जब जरूरत होती है सर्च करके पूरी डिटेल्स को निकाल लिया जाता है |

इसका एक और बहुत ही simple example से आपको समझाने का कोशिश करता हु और इस बार आप पक्का बहुत ही आसानी से समझ जायेंगे |

पहले के ज़माने में जब किसी बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट निकलता था तो newspaper में प्रिंट होता था और लोग उस पेपर में अपने Roll Code और Roll Number से खोजते थे और एक एक करके एक एक लाइन में देखते थे फिर जाकर रिजल्ट मिलता था और अगर फिर से किसी दुसरे का देखना होता था तो फिर से वैसे ही बहुत समय लगता था

मतलब की इनफार्मेशन arrange था फिर भी समय लगता था लेकिन जैसे ही ऑनलाइन website पर रिजल्ट दिखने लगा तो वहां पर भी अगर सभी रिजल्ट को नोटपैड वाले simple text में लाखो स्टूडेंट्स का रिजल्ट एक ही पेज पर अपलोड कर दिया जायेगा तो फिर स्टूडेंट्स को रिजल्ट खोजने में बहुत दिक्कत होगी

इसलिए वहां पर डायनामिक website जिसमे डेटाबेस का इस्तेमाल किया जाता है वैसा website बनाया जाता है

Read Also : FREE Website Kaise Banaye

अब उसके बाद सारे स्टूडेंट्स का एक एक डिटेल्स को पुरे डेटाबेस में एंट्री कर दिया जाता है और जब स्टूडेंट्स ऑनलाइन अपने रिजल्ट को सर्च करते है तो सिर्फ उनका ही रिजल्ट दीखता है और ऐसा इसलिए क्योकि डेटाबेस का काम ही यही है की उसमे सारा इनफार्मेशन इस तरह से organized होगा की तुरंत कोई भी सुचना खोजा जा सकता है |

  • Oracle
  • MySQL
  • MS Access
  • Microsoft SQL Server
  • MongoDB etc.

अब तो आप जरुर समझ गये होंगे की database kya hai और कौन कौन से डेटाबेस पोपुलर है

More from this stream

Recomended Posts For You

Jio Coin : कैसे ख़रीदे, कहाँ से माइन करे, क्या है ये ? पूरी जानकारी

Jio Coin के लॉंच होते ही पूरे देश के लोगो को जानने की होड़ है कि आख़िर ये :Jio Coin kya haiJio Coin Kaise...

Cloudways Hosting Review and Promo Code FREE Web Hosting

क्या आप भी Cloudways Hosting का experience जानना चाहते है और ये भी की ये सस्ता में कैसे मिलेगा इस पोस्ट में आपको Cloudways...

FREE में Web Series कहाँ देखे? Zee5 Hotstar Sony Liv Prime Video

कल मुझसे एक दोस्त ने पूछा कि Free me web series kaha dekhe तो मैंने बस एक ऐसा वेबसाइट का नाम बताया जिससे...

खुद का Website कैसे बनाये सिर्फ 10 मिनट में

क्या आप भी जानना चाहते है की खुद का Website कैसे बनाये ? और आप अपना खुद का website बना कर और उस website...

Google पर वेबसाइट कैसे बनाए FREE में A to Z जानकारी

Google par website kaise banaye के साथ साथ वेबसाइट बनाकर पैसे कैसे कमाए और अपने बैंक में कैसे लाए ये सब कुछ आप जानेंगे...

क्या NAVI ऐप safe है? RBI Approved Loan App

अगर आप Navi ऐप से लोन लेने जा रहे है तो आपको पहले इसके बारे में जानकारी जुटा लेनी चाहिए नहीं तो बाद में...