Cloud Computing kya hai ? Hindi me jane
आज के इस post में जानेंगे की :
- Cloud Computing Kya hai
- Cloud Computing se kya fayda hota hai
- aur Benefit of Cloud Computing
आप जब भी कंप्यूटर पर कोई काम करते है तो ऐसे में आपके पास आपका कंप्यूटर होना जरूरी है और इसके बाद काम करने पर आप अपने work को save करके हार्ड डिस्क में store कर लेते है लेकिन सोचिये की आप अभी घर से दूर है और अभी आपको उसी work में कुछ changing करना है या उससे आगे का काम पूरा करना है तो ?? कैसे करेंगे ? क्योकि आपका कंप्यूटर तो आपके पास है ही नही जिसमे वो फाइल है, फिर कैसे होगा काम ? एक ही समाधान है वो है क्लाउड कंप्यूटिंग !
नाम से समझ में आ रहा है की कंप्यूटर का सारा काम होगा लेकिन क्लाउड में इसका मतलब ये हुआ की internet पर ही सारे काम को किया जा सकता है जैसे की अगर आपको Document edit करनी है तो internet पर आपका डॉक्यूमेंट होगा और उसको कही से भी सिर्फ इन्टरनेट से connect करके आप काम कर सकते है |
जैसे आपको कोई भी काम करने के लिए उससे related software आपके कंप्यूटर में इनस्टॉल होना जरूरी है वैसे ही क्लाउड कंप्यूटिंग में software installed रहेंगे और आप किसी भी वेब ब्राउज़र से आप अपना काम कर सकते है इतना ही नही क्लाउड कंप्यूटिंग में आप कंप्यूटर ही नही मोबाइल से भी काम कर सकते है क्योकि इसमें तो सिर्फ किसी वेब ब्राउज़र की जरूरत होती है |
Read Also :
जैसे की आपको एक example ले कर समझाने की कोशिश करता हु, आपके पास e-mail ID जरुर होगा वो भी क्लाउड कंप्यूटिंग का ही पार्ट है क्योकि आपके ईमेल पर बहुत सारे चीज store रहता है जैसे कोई फोटो भेजता है या कोई फाइल भेजता है सब email पर ही रहता है आपको तो बस किसी भी वेब ब्राउज़र चाहे वो कंप्यूटर हो या मोबाइल बस उससे open करना है और इसके बाद इस्तेमाल कर सकते है, उसी तरह Web Hosting होता है जिसमे की अगर लोग खुद का server बना कर वेबसाइट चलाएंगे तो बहुत खर्चा भी आएगा और सही से चलेगा भी नही लेकिन क्लाउड कंप्यूटिंग का इस्तेमाल करने पर वेबसाइट 24 घंटे चालू रहता है जैसे की अभी इस वेबसाइट को आप खोले हुए है |
Cloud Computing se kya fayda hota hai
इससे फायदा ये है की आपको किसी भी type के work के लिए कम खर्च में ज्यादा काम हो सकता है दूसरी बात की speed ज्यादा मिलता है चूँकि ये सारे software या फाइल क्लाउड में रहते है और अच्छे server पर तो ये fast के साथ साथ शेयरिंग भी करने का option देते है |
क्लाउड कंप्यूटिंग का सबसे बड़ा फायदा ये है की आप अपने काम और इस्तेमाल के अनुसार resource को बढ़ा सकते है जिससे आपको उतना ही पैसा देना पड़ेगा जितना का इस्तेमाल करेंगे |
शायद अब आप समझ गये होंगे की Cloud Computing kya hai