SWIFT Code Kya Hai Aur Kaise Pata Kare

SWIFT Code Kya Hai aur kaise pata kare

SWIFT Code Kya Hai Aur Kaise Pata Kare

सबसे पहले SWIFT Code ka full form The Society for Worldwide Interbank Financial Telecommunication  होता है और आप इसे BIC कोड जिसका full form होता है Bank Identification Code भी कहा जाता है |

तो आज के इस पोस्ट में जानेंगे की स्विफ्ट कोड क्यों जरूरी होता है और किसी भी बैंक का स्विफ्ट कोड कैसे पता कर सकते है 

दोस्तों आप इंडिया में रहते है लेकिन जैसा की आपको मालूम होगा की सब बैंक कोर बैंकिंग हो गया है इसका मतलब ये होता है की सारे बैंक एक दुसरे से लिंक हो चुके है और इससे आसानी से पैसा एक बैंक से दुसरे बैंक और एक खाता से दुसरे खाता में money ट्रान्सफर हो जाता है |

लेकिन अगर International Money Transfer करना हो तो ? ऐसे में विदेश से पैसा कैसे मंगाया जाता है ये जानना होगा तो उसके लिए जो भी आदमी या कंपनी आपके इंडिया में पैसा send करना चाहेगा तो सबसे पहले आपके बैंक का अकाउंट नंबर मांगेगा लेकिन उससे भी पैसा डायरेक्ट आपके account में नहीं transfer होगा इसके लिए पुरे process को समझना होगा |

पहले एक example लेते है, अभी आपको अपने दोस्त के account में पैसा transfer करना होगा जो की दुसरे state में है तो आपको उसका account नंबर के साथ साथ IFSC code भी जरूरी होगा ताकि पुरे इंडिया में उस बैंक और ब्रांच का एक ID होगा जिससे पैसा transfer के टाइम में ये पता लग जायेगा की किस बैंक और किस ब्रांच में पैसा transfer होगा और बाद में आपके account में पैसा आता है तो ये तो हुयी अपने पुरे इंडिया की money transfer process लेकिन जब international पैसा भेजने की बात होगी तो कैसे बैंक जानेगा की किस बैंक और ब्रांच में और किस देश में पैसा जायेगा ? तो जैसे लोकल में IFSC code था वैसे ही एक देश से दुसरे देश में पैसा भेजने के लिए SWIFT code की जरूरत होती है |

इसलिए जब भी आपको कोई कंपनी wire transfer method से money send करेगा तो ऐसे में आपके पुरे बैंक डिटेल्स के साथ ही साथ SWIFT कोड देना एकदम जरूरी है |

अब सवाल ये है की SWIFT कोड कैसे पता करे ?

आप वैसे इन्टरनेट पर भी SWIFT Code finder वेबसाइट खोज सकते है लेकिन आपको रिस्क नही लेना चाहिए इसलिए बेहतर ये होगा की आप अपने बैंक मेनेजर से जा के अपने ब्रांच का SWIFT Code पता कर लीजिये |

अगर आपका बैंक मेनेजर SWIFT Code नही बताये तो ?

SWIFT Code Kya Hai aur kaise pata kare

दोस्तों, ये सबसे जरूरी सवाल है क्योकि बहुत लोगो की ये दिक्कत है की जब वे जाते है अपने बैंक मेनेजर से कोड पूछने तो वो बोलते है की ये कोड होता ही नही है तो इसमें उन बैंक मेनेजर की भी गलती नही है क्योकि उस ब्रांच में विदेशी पैसा एक्सचेंज नही होता होगा |

इसलिए आप अपने बैंक मेनेजर से रिक्वेस्ट कीजिये की हेड ब्रांच कॉल करके जिस भी ब्रांच का SWIFT Code होगा वो दे दे उससे भी  हो जायेगा |

अब आपको ये लग रहा होगा की दुसरे बैंक का कोड क्यों ? तो ऐसा है की अपने पुरे इंडिया के किसी भी ब्रांच का SWIFT Code दे दीजिये तो भी पैसा आ जायेगा लेकिन  याद रखे की same बैंक होनी चाहिए |

agar SWIFT Code Kya Hai aur kaise pata kare ye article achha laga to share kre

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे
Ajay Kumar

He is a web developer, social media influencer and core programmer who love to write code, apart from this he loves to write tech article and share via social media. Right Now I Am A YouTuber And Investor In Share Market And Mutual Funds

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *