राहुल जो की बहुत अच्छा राइटर है लेकिन सोशल मीडिया पर फेस दिखा कर ब्लॉग्गिंग करना नहींचाहता है लेकिन वो Blogging Without Showing Your Face दिखाए पैसे कमाने के बारे में जानना चाहता है और वो ऐसा इसलिए करना चाहता है क्योकि वो कैमरा को फेस नहीं कर पा रहा है ऐसे में राहुल के जैसे आप भी होंगे जो सोचते होंगे की बिना Face दिखाए ब्लॉग्गिंग कैसे करे।
अगर आप भी चाहते है तो मैं आपको यही कहूंगा की आपके पास text में लिखकर ब्लॉग बना कर पैसे कमाने का बहुत अच्छा ऑप्शन है और आजकल बहुत सारे लोग हर महीने 1 लाख रुपया से लेकर 5 लाख तक कमा रहा है ऐसे में आप पीछे क्यों रहिएगा ?
Why Blogging Is Growing Career Option In India?
असल में इसको समझने के लिए आपको खुद के बारे में सोचना होगा की आखिर आप कैसे डेली लाइफ में इंटरनेट का इस्तेमाल करते है, आप खुद सोचिये की एक समय था जब आपके जैसे लोगो को कुछ जानकारी चाहिए होता था तो अपने से बड़े लोगो के आगे पीछे घूमते थे की किसी तरह कोई काम की जानकारी मिल जाये
लेकिन अब समय बदल चूका है क्योकि अब अगर आपके मन में कुछ जानने की इच्छा होती है तो आप तुरंत गूगल पर सर्च करते है की आखिर वो काम कैसे होगा और गूगल फिर उसके बाद क्या करता है ?
गूगल तुरंत इंटरनेट पर जितने वेबसाइट है उस वेबसाइट से आपके अनुसार जानकारी खोज के तुरंत दे देता है , है न ?
अब सवाल ये आता है की जिस वेबसाइट पर वो जानकारी है जिसका लिंक गूगल ने दिखाया है वो फ्री में आपको क्यों जानकारी देता है और वो वेबसाइट किसका होता है ? गूगल का तो नहीं ही होता है फिर किसका होगा ?
असल में वो वेबसाइट का जो लिस्ट है उसमे से 80 % किसी न किसी का वेबसाइट ही होता है जैसे की मेरा ही ब्लॉग का example ले सकते है |
अब आप बताईये की जब इंटरनेट के इस्तेमाल करने वाले लोग बढ़ेंगे तो फिर लिए एक सुनहरा मौका है जितनी जल्दी हो सके ब्लॉग बनाये और अपने ब्लॉग से पैसे कमाए
मैंने जब ब्लॉग्गिंग के फील्ड में काम करना शुरू किया था तो मुझे खुद अंदाजा नहीं था की एक टाइम ऐसा आएगा की सिर्फ ब्लॉग से हर महीने 1.5 लाख रुपया से भी ज्यादा कमाने लगूंगा और जब मै ये कर रहा हूँ तो आप भी ये ज़रूर कर लेंगे।
Blogging Without Showing Your Face
ब्लॉगिंग के लिए आपको क्या फ़ेस दिखाना ज़रूरी है तो इसका जबाब है जी नही, आप अपने ब्लॉग पर अपने फ़ेस नही बल्कि अपने article के मदद से पैसे कमाएँगे।
जैसे ये पोस्ट आप पढ़ रहे है तो क्या आपको मेरा कोई फ़ेस दिखायी दिया नही ना, ये कोई विडीओ तो है नही जो विडीओ में फ़ेस नही दिखाएँगे तो फिर लोग ज़्यादा देर तक नही रहेंगे
असल में ब्लॉगिंग के दुनिया में जितनी अच्छी आपकी लिखनी की क्षमता होगी उतना आगे बढ़ेंगे
क्योंकि ब्लॉगिंग में जो ब्लॉग पोस्ट लिखेंगे उसमें text, image ये सब rhega और आपको अगर इच्छा होगी कि विडीओ भी जोड़े तो जोड़ सकते है लेकिन जैसे ये पोस्ट मैंने लिखा है वैसे ही पोस्ट लिखना होता बस
मैंने ब्लॉगिंग के बारे में बहुत सारे पोस्ट लिखा है उसे ज़रूर पढ़े ताकि आपको पता चलेगा कि आख़िर ब्लॉगिंग में आगे कैसे बढ़े
जैसे ये सब पोस्ट पढ़ सकते है
- Safal Blogger Kaise Bane? 2022 में जरुर सफल होंगे
- 5 Tips- कम समय में Successful Blogger कैसे बने?
- Blog Start Kaise Kare? 2022 में कितना खर्च आएगा ?
अगर आपको लगे की मेरा जो पोस्ट है वो बहुत काम की है तो अपने दोस्तों के साथ शेर करे और अपने देश के लोगों को जानकारी बढ़ाने के मिशन में आप साथ दे।