Safal Blogger Kaise Bane? 2022 में जरुर सफल होंगे

Safal Blogger Kaise Bane?

आज हर कोई इन्टरनेट पर ये search कर रहा है की वो online पैसा कैसे कमाए और जब उसको ये पता चलता है की एक blogging से अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता है तो तुरंत वो blogging के फील्ड में काम करना शुरू कर देते है लेकिन कुछ दिन बाद जब उनके ब्लॉग से पैसा नही आता है तब ये खोजते है की आखिर blogging के field में success कैसे करे ?

ये पोस्ट लिखने का विचार तब आया जब हमारे आसपास के लोग सिर्फ इसलिए blogging शुरू कर दिए की मै खुद blogging से पैसे कमा रहा हूँ , वैसे एक बात  आप खुद बताईये की कौन नही चाहेगा की घर बैठे लाखो रुपया कमाए ? सब चाहता है की घर बैठे बैठे खूब सारा पैसा earn करे लेकिन आज उन सभी लोग के लिए ये पोस्ट लिख रहा हूँ जो चाहते है की blogging के field में काम करे

Safal Blogger Kaise Bane?

safal blogger kaise bane

देखिये आजकल लोग ये नहीं समझ पा रहे है की असल में blogging क्या होता है ? क्योकि अगर समझते तो ऐसे ही बिना सोचे समझे blogging के field में नही आते , आपको एक बात साफ साफ बता दूँ की blogging कोई मजाक नही है जो सब कर लेगा क्योकि ये एक तरह का काम है |

जैसे आप कोई जॉब करने के लिए उसके लिए तयारी करते है सालो साल coaching करते है और exam देते है और पास करने के बाद आपको काम करने का मौका मिलता है उसी तरह blogging भी है |

Read also : Blogging Kya Hota Hai और इससे क्या फायदा है

इसमें भी आपको अपना skill के अनुसार ही काम करनी होगी , अब आप ही सोचिये की आज आपको मै या कोई कंपनी blog बना कर दे देगा मतलब की एक वेबसाइट  लेकिन उसके बाद ?

ये तो वही बात हुयी की आपको किसी कंपनी में नौकरी तो लगवा दिया गया लेकिन आपको काम करना ही नही आता है तो आपके कंपनी को benefit कैसे होगा ?

उसी तरह blogging एक तरह का business है और अगर आप सिर्फ ये सोच कर blogging स्टार्ट कर दिए या करने की सोच रहे है की सब लोग online पैसा कमा रहा है तो आप भी आसानी से कमा लेंगे तो ये आपकी गलत सोंच है, पहले आप उसके बारे में पूरी जानकारी ले लीजिये की जो जो इस field में success हुआ है उसकी history क्या है ? उसने की तरह की पढाई की है तब जा कर आपको समझ आएगी |

आपको blogging के फील्ड में तभी आने को कहूँगा जब आप एक technical field से आते है , मतलब की आप या तो engineering या computer science से है तो आप इस फील्ड में आईये ताकि और भी चीज़े समझ सकते है |

चलिए अब बताता हूँ की एक Safal Blogger Kaise Bane?

  • इसके लिए आपको ये सोचना होगा की आप जो ब्लॉग बनायेंगे उसका niche क्या होगा जैसे आप कोई बिज़नस start करना चाहते है तो ये जरुर सोचते है की किस चीज का बिज़नस करे |
  • इसके बाद आपको topic के बारे में full details जानकरी होनी चाहिए क्योकि blogging के फील्ड में हमेशा किसी भी टॉपिक पर आपके खुद का Opinion दिया जाता है और अपना experience शेयर किया जाता है |
  • सबसे important point ये है की आपको search engine खास कर Google के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए तभी तो अपने आर्टिकल को रैंक कर पाएंगे और आप तो जानते है की search engine का concept एक engineering students बहुत ही आसानी से समझ सकता है |
  • सफल blogger बनने के लिए आपको हर पोस्ट का analysis करना एकदम जरूरी है और पोस्ट publish करने से पहले जरुर जान ले की आपके टॉपिक का visitor कितने है या किसको target करके आप पोस्ट लिख रहे है |
  • और भी बहुत कुछ है जो समय समय पर आपको guide करता रहूँगा

दोस्तों कुछ लोग सोचते है की उनको अपने किसी टॉपिक पर बहुत जानकारी है तो वो blogging स्टार्ट करेंगे तो खूब पैसा कमा सकते है लेकिन एक बात आप सच सच बताईएगा की , मान लीजिये आपने कोई business start किया और आपके पास product की quality भी बहुत बढ़िया है लेकिन अगर आपके product के बारे में customer जब जान ही नही पायेगा तो ? तो क्या आपका business चलेगा? ऐसा ही blogging के फील्ड में भी है |

आपको अपने ब्लॉग को success बनाने के लिए आपको हर एक फील्ड के जानकारी रखनी होगी या जिसको जानकारी है उनको जॉब पर रखनी होगी |

मेरा blogging के फील्ड में 6 साल से भी ज्यादा का experience है और चूँकि मैं एक engineering का students हु इसलिए मेरे लिए blogging करना बहुत ही आसान है |

अब आप जरुर बताईयेगा की आप समझे की Safal Blogger Kaise Bane?

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे

More from this stream

Recomended Posts For You

Share Market में पैसा कैसे लगाएँ और कैसे खेले How To Buy Shares In Zerodha (2024)

क्या आप भी शेयर मार्केट में पैसे को इन्वेस्ट करना चाहते है? क्या आप चाहते है की आपका पैसा खुद आपके लिए पैसा कमाना...

YouTube से पैसे कैसे कमाए (50 हज़ार महीना)

अगर आप YouTube से पैसे कमाना चाहते है कम से कम 50 हज़ार महीना तो ये पूरा पोस्ट पढ़े क्योकि इस पोस्ट में आप...

Instagram पर Sponsorship कैसे ले? 100% मिलेगा बस ये करे

सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर अभी sponsorship से लाखों रुपये महीने कमा रहे है और अगर आप भी सोशल मीडिया से स्पॉन्सरशिप के द्वारा पैसे कमाने...

Cloudways Review(100%) Real : Good or Bad for blogger?

दोस्तों, मैंने अपने इस ब्लॉग को दूसरे वेब होस्टिंग से cloudways पर शिफ्ट किया हूँ और अपने पुराने वेब होस्टिंग से Cloudways पर migrate...

PF का पैसा कितने दिनों में आता है? PF Ka Paisa Kitne Din Mein Aata Hai

क्या आपको पता है कि PF का पैसा कितने दिन में आता है? अगर नहीं आया तो देरी क्यों लगता है और तुरंत पैसा...

क्या Telegram बंद हो जाएगा? ये है सच्चाई

Kya Telegram Band Ho Jayega? कल मुझसे मेरे बग़ल का एक लड़का जो गवर्नमेंट जॉब की तैयारी करता है वो आकर पूछा कि अजय...