Affiliate Marketing Kya Hai? हिंदी में जानिए कैसे करते है

affiliate marketing kya hai

Affiliate Marketing Kya Hai? हिंदी में जानिए कैसे करते है

आज का ये पोस्ट बहुत ही मजेदार होगी क्योकि इस पोस्ट को पढने के बाद आप बहुत कुछ सिख जायेंगे जैसे की :-

  • affiliate marketing kya hai
  • affiliate marketing kya hota hai
  • affiliate marketing kaise start kare
  • affiliate marketing kaise karte hai

चलिए सबसे पहले ये जानते है की Affiliate Marketing का मतलब क्या होता है जो लोग इसके पीछे भागते है ? असल में Affiliate Marketing भी मार्केटिंग करने का एक तरीका   है और यह तरीका बहुत ही कारगर है , जैसे की कोई भी कंपनी है और वो Affiliate Marketing के द्वारा अपने product को sell करवाता है तो कंपनी को बहुत फायद होता है और आपको भी फायदा होगा 

Affiliate Marketing Kya hai?

affiliate marketing kya hai

इसको समझने के लिए आपको एक real life का example देता हु जिससे की आप बहुत ही बढ़िया तरीका से समझ सकते है |
दोस्तों, आप अपने आसपास किसी भी market में जाते है तो कोई न कोई दुकान जरुर देखते है और उस दुकान में सामान भी  रहता है जिसको दुकानदार बेचता है ,  अब मान लीजिये को आप किसी कंपनी का showroom खोले हुए है जैसे की कोई कपडा का या vehicle जैसे fourwheeler और two wheeler अब जब भी customer आपके दुकान में आएगा तो आप सामान दिखायेंगे और जब customer को पसंद आएगा तो आप MRP के rate से बेच देंगे या कुछ discount दे कर भी फिर उसके बाद?

उसके बाद आप बहुत खुश हो जायेंगे की चलो आज सामान बिका है तो इसमें से कुछ प्रॉफिट होगा मतलब की कमीशन होगा|
इतने process को जब करेंगे तो आपके आसपास के लोग आपको कहेंगे वाह बहुत दिमाग  वाला और समझदार इन्सान है आप, क्योकि आपने दुकान खोला  है और profit हो रहा है |

लेकिन आप मुझे एक बात बताइए की एक दुकान खोलने के लिए आपको पहले जगह खरीदना होगा या rent पर लेना होगा फिर उसमे जिस कंपनी का सामान बेचेंगे उसको advance में पैसा दे कर book करना होगा तब जा  कर दुकान चालू होगा फिर सामान कब बिकेगा ये तो आपके skill पर depend करता है या जो product आप बेच रहे है उसके quality पर |

अब मै ये कहू की दुकान वाला system एकदम बेकार है और फालतू का आईडिया है तो ? 
ऐसे में आप मेरे ऊपर गुस्सा भी हो जायेंगे क्योकि पूरी दुनिया के लोग ऐसा ही तो कर रहे है और खूब सारे पैसे कमा रहे  है |

लेकिन मै जो आपको बताने जा रहा हूँ इसमें आपको न जगह लेने की जरूरत है न ही advance पैसा देने के लेकिन प्रॉफिट एकदम उतना ही होगा और शायद उससे ज्यादा भी हो सकता है क्योकि मै बात कर रहा हूँ Affiliate Marketing की |

affiliate marketing kya hota hai

Affiliate Marketing में आपको एक Affiliate Program join करना होगा और इसके बाद आप अलग अलग तरह के डिजिटल platform का इस्तेमाल करके जैसे ही आप उस product का sale करवाएंगे तो आपको तुरंत कमीशन मिल जाएगी |

देखिये दोस्तों इसमें कितना ज्यादा फायदा रहता है , इसमें तो सामान बनाने वाला कोई और है और खरीदने वाला कोई और सिर्फ आप लोगो को बताईये की ये सामान है और अगर आपके बताने पर सामान कोई खरीदेगा तो आपको भी पैसा मिलेगा तो आप ही बताईये की ऐसा मौका कौन छोड़ेगा ?

affiliate marketing kaise start kare

इसके लिए आपको Affiliate Program को join करना होगा फिर different मीडिया plateform जैसे facebook , whatsapp या youtube के मदद से आप sale करवा सकते है |

इस दुनिया में बहुत सारे लोग है जो लाखो रुपया Affiliate Marketing से earn कर रहे है और आप भी कर सकते है , आपको जब जब दिक्कत होगी तो इसके लिए मै हमेशा ready रहूँगा आप मुझे facebook पेज पर follow करिये ताकि मै आपको help कर सकूँगा वैसे मै अपने इस ब्लॉग पर Affiliate Marketing से related बहुत सारी पोस्ट लिखा हु प use भी जरुर पढियेगा |

अब तो आप समझ गये होंगे की Affiliate Marketing Kya Hai?

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे
Ajay Kumar

He is a web developer, social media influencer and core programmer who love to write code, apart from this he loves to write tech article and share via social media. Right Now I Am A YouTuber And Investor In Share Market And Mutual Funds

5 thoughts on “Affiliate Marketing Kya Hai? हिंदी में जानिए कैसे करते है

  1. Nice post bhai…apka yah article bahot helpful laga bhai…

    Thanks bhai..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *