आजकल हर किसी के पास अपना बैंक अकाउंट है और लगभग सभी लोग अपने अकाउंट से एटीएम कार्ड जरूर निकलवा लेते है ताकि जब मर्जी हो उस समय किसी भी एटीएम से कैश निकाला जा सके और इतना ही नहीं BHIM UPI ID के लिए भी एटीएम होना जरूरी है लेकिन एटीएम भी एक न एक समय expire होता है तो सवाल ये है की ATM Card Ki Expiry Date Kaise Pata Kare ऐसे में इसके बारे में समझना बहुत जरूरी है |
एटीएम कार्ड की जरूरत क्यों होती है ?
दोस्तों, एक समय ऐसा था की 500 के लिए भी बैंक जाना होता था और लाइन में लग कर पैसे निकालना होता था लेकिन जब डिजिटल जमाना शुरू हुआ तो उससे पहले ATM card का समय आया ताकि जिसको भी कैश पैसे की जरूरत होगी तो एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकता है |
Read Also : Bank Balance Kaise Check Kare
लेकिन एटीएम की जरूरत आज सभी बैंक अकाउंट होल्डर को हो चुकी है, जैसे की कुछ साल पहले ऑनलाइन कुछ भी प्रोडक्ट खरीदना होता था तो ऐसे में ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर डेबिट कार्ड वाला ऑप्शन चुनने के बाद एटीएम से पैसे paid किया जाता था |
एटीएम का इस्तेमाल सिर्फ कैश निकालने के लिए ही नहीं बल्कि ऑनलाइन पैसा पेमेंट के लिए भी होता है जैसे की आप कोई फॉर्म भर रहे है तो ऐसे में उसका पूरा चार्ज आप अपने डेबिट कार्ड कम एटीएम कार्ड से भी कर सकते है |
आजकल ये जो आप BHIM UPI ( Official App of NPCI) या PhonePe जैसे एप्प का जो इस्तेमाल कर रहे है उसके लिए जब आप ID create करने चलेंगे तो आपको उस समय भी एटीएम डिटेल्स देना होगा मतलब की मोबाइल से पैसे ट्रांसफर के लिए भी एटीएम की जरूरत होती है इसलिए इसके बारे में समझ रखना जरूरी है |
ATM Card Ki Expiry Date Kaise Pata Kare
अब जब ये समझ ही आ चूका है की एटीएम कितना ज्यादा इम्पोर्टेन्ट है तो ऐसे में ये भी समझना जरूरी है की किसी भी प्रोडक्ट की कोई न कोई एक्सपायरी डेट ( expiry date ) होती है तो ऐसे में ATM card का भी तो expiry date होता होगा |
अब आप जरूर सोचेंगे की जब हमारे पास ATM कार्ड है तो यार atm card ki expiry date kaise pata kare?
एक्सपायरी डेट पता करना बहुत ही सिंपल है जस्ट आपको एटीएम कार्ड लेना है और उसके ऊपर में ही उसका एक्सपायरी month और year लिखा हुआ होगा |

ATM card या डेबिट कार्ड जब आपके पास आएगा तो उसके ऊपर देखिएगा की वह पर Valid From और Valid Thru लिखा होगा तो इसका मतलब है किस साल से की साल तक आपका डेबिट कार्ड मान्य है और आपके ATM की Expiry कब होगी, जो Valid Thru लिखा होगा वही आपके ATM कार्ड की expiry date होगा.
ATM Expiry Date
जब भी आप अपने एटीएम कार्ड के ऊपर के भाग को देखेंगे तो आपको सिर्फ एक्सपायरी Month और Year ही लिखा हुआ मिलेगा exact date लिखा हुआ नहीं मिलेगा।
बिना ATM के UPI ID
जब भी आप UPI ID बनाएंगे तो आपके लिए ये इम्पोर्टेन्ट है की आपके पास आपके बैंक अकाउंट का ATM कार्ड जरूर होना चाहिए नहीं तो आप अपने लिए UPI ID नहीं बना पाएंगे।
वैसे मैंने एक बहुत ही फेमस आर्टिकल BHIM UPI ID Kaise Banaye In Just 5 Minute लिखा है जिसे जरूर पढ़े आपको और भी चीज इस वेबसाइट पर सीखने को मिलेगा