Bank Balance Kaise Check Kare | Very Simple Step

bank balance kaise check kare

दोस्तों, जब से अपने देश में डिजिटल क्रांति आयी है तब से लोग डिजिटल सिस्टम का इस्तेमाल बहुत करने लगे है और इसका असर है की यूथ तो करता ही करता है लेकिन बुजुर्ग लोग भी मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करना सीखना चाहते है और एक समय था जब पासबुक लेकर बैंक में लाइन में खड़े रहने पर बहुत देर के बाद बैलेंस पता चलता है इसलिए आज आप जानेंगे की bank balance kaise check kare |

आपको मालूम होगा की जब मोबाइल बैंकिंग का सुविधा नही था और सभी के पास मोबाइल नही होता था तो ऐसे में उस समय पासबुक लेकर लाइन में खड़ा होना होता था और जब नंबर आता था तब पासबुक को प्रिंट करवाने पर पता चलता था की पैसा कितना है और अगर कोई बैंक अकाउंट में पैसा भेजता था तो भी ये जानने के लिए बहुत मेहनत करनी होती थी लेकिन अब समय बदल चूका है

अब लोग घर बैठे बैंक बैलेंस ही नही check करते है बल्कि पैसे को भेज भी लेते है और ये काम अब बहुत ही आसान तरीके से हो जाता है |

Bank Balance Kaise Check Kare

दोस्तों, बैंक बैलेंस check करने के लिए आपके पास बहुत तरह के आप्शन है , जैसे की एक तरीका ये है की , हर बैंक एक अलग मोबाइल नंबर दिया हुआ है जिसपर अगर आप मिस्ड कॉल देते है तो उसके बाद आपके मोबाइल पर आपके बैंक में कितना पैसा है वो मेसेज आ जायेगा और इस तरह आप बैंक बैलेंस जान सकते है लेकिन याद रहे ही की आप जिस नंबर से मिस्ड कॉल देंगे उसको पहले रजिस्टर करना होता है |

bank balance kaise check kare

कुछ सावधानी ये है की लोग अक्सर गूगल में नंबर सर्च करते है और इसी कारण से कभी कभी गलत नंबर मिल जाता है और उनके साथ फ्रौड भी हो जाता है इसलिए आप खुद को इससे बचा के रखे और जब भी नंबर सर्च करे तो उसके बाद बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जो नंबर दिया होगा उसी पर मिस्ड कॉल दीजियेगा|

दूसरा तरीका ये है की , आप अपने बैंक अकाउंट में जो नंबर लिंक किये हुए है उसी नंबर से अपने एंड्राइड फ़ोन में BHIM Apps को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके चालू करे और जब आप BHIM को चालू करेंगे तो आप बैंक बैलेंस से साथ ही साथ आप किसी को भी पैसा भी भेज सकते है |

BHIM App se paisa bheje

दोस्तों, एक बात और की अगर आप BHIM App पर रजिस्टर करेंगे तो ऐसे में बैंक अकाउंट बैलेंस जानने और पैसा भेजने के लिए आपको अपने ATM कार्ड के लास्ट 6 डिजिट का नंबर देना होगा तभी आप पासवर्ड सेट कर पाएंगे और बाद में बैलेंस check के साथ ही साथ पैसा भी ट्रान्सफर कर पाएंगे |

bhim upi money transfer

असल में BHIM या इसके जैसे जितने भी apps है वो सब UPI (Unified Payment Interface) का इस्तेमाल करती है और इसलिए आप चाहे GPay मतलब की Google pay का इस्तेमाल करे या PhonePe का सब UPI सिस्टम का इस्तेमाल करता है |

लेकिन इसके अलावा भी सभी बैंक अपने अपने customer के लिए अलग से apps develop किये हुए है जिसे अपने बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर दिए गये लिंक से ही डाउनलोड करे और आपको UPI से भी ज्यादा सर्विस मिलेगा |

UPI से तो सिर्फ आप बैलेंस check के साथ पैसे को ट्रान्सफर कर पाएंगे लेकिन अगर आप बैंक के अपना apps उसे करेंगे तो अपने पासबुक को भी ऑनलाइन देख पाएंगे और बहुत सारे बैंकिंग सर्विस जो की आपको बैंक में जाकर करनी होती है वो सब आप ऑनलाइन कर पाएंगे |

मुझे भी पहले हर एक काम के लिए अगर कभी बैंक स्टेटमेंट देखना होता था की किस client ने कितने पैसे भेजे है और किसी भी तरह के प्रूफ के लिए बैंक में जाकर स्टेटमेंट प्रिंट करवाना होता था लेकिन अब epassbook बहुत फायदा पहुचाता है |

अगर आप SBI में बैंक अकाउंट खोले है तो यहाँ से आप सारी जानकरी ले सकते है

आशा करता हूँ की आप अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस आसानी से चेक कर सकते है , मै यहाँ पर नंबर इसलिए नही लिख रहा हूँ ताकि आप बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट से ही नंबर लेंगे , पोस्ट पसंद आये तो शेयर जरुर करियेगा

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे
Ajay Kumar

He is a web developer, social media influencer and core programmer who love to write code, apart from this he loves to write tech article and share via social media. Right Now I Am A YouTuber And Investor In Share Market And Mutual Funds

2 thoughts on “Bank Balance Kaise Check Kare | Very Simple Step

  1. गुड मॉर्निंग bro
    यदि हम किसी बुक को अपने ड्राइव में सेव कर उसका लिंक अपने ब्लॉग पर शेयर करे तो क्या कोई कॉपीराइट का ख़तरा है । भाई पढ़ते ही उतर देना its urgent, थैंक्स

  2. copyright ka to nhi but agar aap legal tarike se book ko distribute nhi krenge to aapke domain par bhi dikkat aa jayegi, waise aisa bahut kam hota hai but maine aapko jankari sahi diya hu, baki aap apne risk par kar sakte hai kyoki bahut log aisa karte hai. ye ek tarah se wahi baat huyi ki kuch website wale bina film distribution licence ke hi online download krne ka option dete hai. i hope aap samajh gye honge

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *