BHIM UPI ID Kaise Banaye सिर्फ 5 मिनट में – Step By Step हिदी में

दोस्तों, जैसे जैसे इन्टरनेट का इस्तेमाल बढ़ रहा है वैसे वैसे ऑनलाइन पेमेंट भी बढ़ रही है , अब तो मोबाइल से पेमेंट करना बहुत आसान हो गया है और जब से UPI वाला सिस्टम आया तब से तो और भी आसान हो गया है वैसे UPI ID क्या है ये तो आपको पता ही होगा लेकिन अगर आप किसी को पैसे भेजना चाहते है तो कम से कम UPI ID होना जरूरी है |

लेकिन सवाल वही आता है की जब UPI से पैसे भेजा जाता है तो हर किसी को ये पता होना चाहिए की उसका UPI ID क्या है और इसके लिए ये भी हो सकता है की आपको अपना UPI ID बनाना पड़े तो क्या आप जानते है की UPI ID कैसे बनाया जाता है ? अगर नही जानते है तो आपको आज इसी पोस्ट में स्टेपby स्टेप जानकरी मिलेगा |

BHIM UPI ID Kaise Banaye

  • Step 1- इसके लिए आपको सबसे पहले आपके मोबाइल में BHIM App होना जरूरी है
  • Step 2- अगर BHIM App है तो इसपर रजिस्ट्रेशन अपने मोबाइल नंबर से कर लीजिये क्योकि जब तक आपका मोबाइल नंबर जो आपके बैंक अकाउंट में लिंक है उसको नही करेंगे तब तक UPI ID का कोइफ फायदा नही
  • Step 3- अब आप अपने BHIM App में लॉग इन करे
  • Step 4- अब आप “Profile” को सेलेक्ट करे
  • Step 5- इसके बाद आप “setting” को सेलेक्ट करे
  • Step 6- जब आप setting को सेलेक्ट करेंगे तो सबसे नीचे EDIT UPI ID आएगा जहाँ पर आप अपना खुद का BHIM UPI ID बना सकते है
  • और भी जानकरी के लिए पूरा पढ़े
bhim upi id kaise banaye

दोस्तों, ये तो आप जान गये की खुद से BHIM UPI ID कैसे बनाये लेकिन आपको ये बताना जरूरी है की जब भी आप BHIM पर रजिस्ट्रेशन करते है तो ऐसे में Default UPI ID आपका मोबाइल नंबर और उसके बाद @UPI रहता है, example के लिए अगर आपका मोबाइल नंबर 9876543210 है तो आपका UPI ID 9876543210@UPI होगा |

यह भी पढ़े : बिना इन्टरनेट पैसा कैसे भेजे

Bina Internet Bank Balance Kaise Check kare

दोस्तों अगर आप भी चाहते है की अपने बैंक बैलेंस बिना इन्टरनेट बैंकिंग या इन्टरनेट कनेक्शन के भी बैलेंस चेक कर सकते है और इसके लिए जिस नंबर को अपने BHIM UPI से रजिस्ट्रेशन किये है उसी नंबर से सिर्फ *99# डायल करेंगे तो आपको USSD code का आउटपुट आएगा जिसमे आपका बैंक डिटेल्स रहेगा और अगर बैंक बैलेंस चेक करना होगा तो उसी MPIN पासवर्ड को इंटर करेंगे तो आप आसानी से बैंक बैलेंस चेक कर सकते है |

वैसे आपको ये जानकारी होगी ही की ये जो PhonePe या Paytm UPI या WhatsApp Pay के जैसे Gpay है ये सब UPI सिस्टम जो NPCI के द्वारा develop किया गया है उसी चीज का इस्तेमाल करते है |

आने वाले समय में UPI transaction बहुत ज्यादा होने वाला है क्योकि मोबाइल से पैसे का लेन देन करना बहुत आसान होता है और ये चीज अपने देश में डिजिटल पेमेंट सिस्टम में बहुत आगे बढाया है |

अब तो ऑनलाइन पेमेंट जैसे की कोई शौपिंग करनी होती है तो वहां पर भी UPI ID से pay करने का आप्शन आता है , जब आप UPI आप्शन सेलेक्ट करके अपना UPI ID डालेंगे तो आपके BHIM app पर पेमेंट का आप्शन अपने आप आएगा और जब आप इसको कन्फर्म करेंगे तभी पेमेंट होगा |

I Hope UPI ID बनाने का तरीका आपको ये जानकारी अच्छे से समझ आ गयी होगी

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे

More from this stream

Recomended Posts For You

Zero ITR Filing : Income Tax Return

Income Tax Return means ITR के बारे में तो जरूर जानते होंगे की क्या होता है लेकिन क्या आप Zero ITR Filing के बारे...

TDS क्या है पूरी जानकारी हिंदी में

क्या आप जानना चाहते है की TDS क्या है और TDS Refund कैसे ले हिंदी में तो ये पोस्ट आपके लिए ही है। इस...

Money View Loan App Details Review

अगर आप इंटरनेट पर थोड़ा भी Loan में Interest दिखाए होंगे तो आपको Money View Loan App का प्रचार जरूर दिखा होगा और फिर...

ITR फाइल करने में कितना खर्च ? Important जानकारी

क्या आप जानना चाहते है की ITR Bharne Ke Liye Kitna Paisa Lagta Hai? ऐसा इसलिए क्योकि अब कुछ दिनों में ITR फाइल करने...

Mirzapur Season 3 Download FHD All Episode Filmyzilla

Mirzapur Season 3 और भी बेहतरीन वेब सिरीज़ है जो कि सारे रेकर्ड तोरने वाली है, इससे पहले के दोनों सीजन बहुत ही धमाकेदार...

FREE VPN for Android and PC (2024)

अगर आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में VPN चालू करके इंटरनेट इस्तेमाल करना चाहते है तो आप पक्का FREE VPN for Android and PC...