BHIM UPI ID Kaise Banaye सिर्फ 5 मिनट में – Step By Step हिदी में

दोस्तों, जैसे जैसे इन्टरनेट का इस्तेमाल बढ़ रहा है वैसे वैसे ऑनलाइन पेमेंट भी बढ़ रही है , अब तो मोबाइल से पेमेंट करना बहुत आसान हो गया है और जब से UPI वाला सिस्टम आया तब से तो और भी आसान हो गया है वैसे UPI ID क्या है ये तो आपको पता ही होगा लेकिन अगर आप किसी को पैसे भेजना चाहते है तो कम से कम UPI ID होना जरूरी है |

लेकिन सवाल वही आता है की जब UPI से पैसे भेजा जाता है तो हर किसी को ये पता होना चाहिए की उसका UPI ID क्या है और इसके लिए ये भी हो सकता है की आपको अपना UPI ID बनाना पड़े तो क्या आप जानते है की UPI ID कैसे बनाया जाता है ? अगर नही जानते है तो आपको आज इसी पोस्ट में स्टेपby स्टेप जानकरी मिलेगा |

BHIM UPI ID Kaise Banaye

  • Step 1- इसके लिए आपको सबसे पहले आपके मोबाइल में BHIM App होना जरूरी है
  • Step 2- अगर BHIM App है तो इसपर रजिस्ट्रेशन अपने मोबाइल नंबर से कर लीजिये क्योकि जब तक आपका मोबाइल नंबर जो आपके बैंक अकाउंट में लिंक है उसको नही करेंगे तब तक UPI ID का कोइफ फायदा नही
  • Step 3- अब आप अपने BHIM App में लॉग इन करे
  • Step 4- अब आप “Profile” को सेलेक्ट करे
  • Step 5- इसके बाद आप “setting” को सेलेक्ट करे
  • Step 6- जब आप setting को सेलेक्ट करेंगे तो सबसे नीचे EDIT UPI ID आएगा जहाँ पर आप अपना खुद का BHIM UPI ID बना सकते है
  • और भी जानकरी के लिए पूरा पढ़े
bhim upi id kaise banaye

दोस्तों, ये तो आप जान गये की खुद से BHIM UPI ID कैसे बनाये लेकिन आपको ये बताना जरूरी है की जब भी आप BHIM पर रजिस्ट्रेशन करते है तो ऐसे में Default UPI ID आपका मोबाइल नंबर और उसके बाद @UPI रहता है, example के लिए अगर आपका मोबाइल नंबर 9876543210 है तो आपका UPI ID 9876543210@UPI होगा |

यह भी पढ़े : बिना इन्टरनेट पैसा कैसे भेजे

Bina Internet Bank Balance Kaise Check kare

दोस्तों अगर आप भी चाहते है की अपने बैंक बैलेंस बिना इन्टरनेट बैंकिंग या इन्टरनेट कनेक्शन के भी बैलेंस चेक कर सकते है और इसके लिए जिस नंबर को अपने BHIM UPI से रजिस्ट्रेशन किये है उसी नंबर से सिर्फ *99# डायल करेंगे तो आपको USSD code का आउटपुट आएगा जिसमे आपका बैंक डिटेल्स रहेगा और अगर बैंक बैलेंस चेक करना होगा तो उसी MPIN पासवर्ड को इंटर करेंगे तो आप आसानी से बैंक बैलेंस चेक कर सकते है |

वैसे आपको ये जानकारी होगी ही की ये जो PhonePe या Paytm UPI या WhatsApp Pay के जैसे Gpay है ये सब UPI सिस्टम जो NPCI के द्वारा develop किया गया है उसी चीज का इस्तेमाल करते है |

आने वाले समय में UPI transaction बहुत ज्यादा होने वाला है क्योकि मोबाइल से पैसे का लेन देन करना बहुत आसान होता है और ये चीज अपने देश में डिजिटल पेमेंट सिस्टम में बहुत आगे बढाया है |

अब तो ऑनलाइन पेमेंट जैसे की कोई शौपिंग करनी होती है तो वहां पर भी UPI ID से pay करने का आप्शन आता है , जब आप UPI आप्शन सेलेक्ट करके अपना UPI ID डालेंगे तो आपके BHIM app पर पेमेंट का आप्शन अपने आप आएगा और जब आप इसको कन्फर्म करेंगे तभी पेमेंट होगा |

I Hope UPI ID बनाने का तरीका आपको ये जानकारी अच्छे से समझ आ गयी होगी

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे

More from this stream

Recomended Posts For You

Share Market में पैसा कैसे लगाएँ और कैसे खेले How To Buy Shares In Zerodha (2024)

क्या आप भी शेयर मार्केट में पैसे को इन्वेस्ट करना चाहते है? क्या आप चाहते है की आपका पैसा खुद आपके लिए पैसा कमाना...

YouTube से पैसे कैसे कमाए (50 हज़ार महीना)

अगर आप YouTube से पैसे कमाना चाहते है कम से कम 50 हज़ार महीना तो ये पूरा पोस्ट पढ़े क्योकि इस पोस्ट में आप...

Instagram पर Sponsorship कैसे ले? 100% मिलेगा बस ये करे

सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर अभी sponsorship से लाखों रुपये महीने कमा रहे है और अगर आप भी सोशल मीडिया से स्पॉन्सरशिप के द्वारा पैसे कमाने...

Cloudways Review(100%) Real : Good or Bad for blogger?

दोस्तों, मैंने अपने इस ब्लॉग को दूसरे वेब होस्टिंग से cloudways पर शिफ्ट किया हूँ और अपने पुराने वेब होस्टिंग से Cloudways पर migrate...

PF का पैसा कितने दिनों में आता है? PF Ka Paisa Kitne Din Mein Aata Hai

क्या आपको पता है कि PF का पैसा कितने दिन में आता है? अगर नहीं आया तो देरी क्यों लगता है और तुरंत पैसा...

क्या Telegram बंद हो जाएगा? ये है सच्चाई

Kya Telegram Band Ho Jayega? कल मुझसे मेरे बग़ल का एक लड़का जो गवर्नमेंट जॉब की तैयारी करता है वो आकर पूछा कि अजय...