Amazon Pay Later क्या है? बिना पैसा के सामान कैसे मंगवाए

amazon pay later kya hai

दोस्तों, टेक्नोलॉजी कंपनी अब Fintech कंपनी में बदलते जा रही है क्योकि अब Amazon भी क्रेडिट लोन देना शुरू कर दिया है और अब अपने इंडिया में Pay Later सर्विस शुरू कर दिया है तो आखिर ये Amazon Pay Later Kya hai और लोन कैसे ले सकते है साथ ही अभी सामान मंगवाने के 1 महीने बाद भी पैसा दे सकते है , ये कैसे होगा यही सब चीज आप इस पोस्ट में सीखेंगे Example : Amazon Pay Later Kya Hai Registration Process, Interest Rate and EMI etc.

दोस्तों, आपको तो मालूम ही होगा की जब से जियो और फेसबुक के बीच डील हुआ है तब से Amazon की भी नजर लोकल market पर है और amazon भी अच्छे से जान रहा है की lockdown के बाद लोगो के पास पैसा नही होगा तो लोग सामान कैसे खरीदेंगे ? ऐसे में customer के लिए जरूरी है की कोई कंपनी लोन या क्रेडिट दे ताकि वो अपने जरूरत का सामान खरीद सके और इसके लिए amazon ने अपना pay later सर्विस को इंडिया में लांच कर दिया है |

Amazon Pay Later Kya Hai ?

Amazon Pay Later सर्विस से आप बिना पैसे के भी Amazon से कोई भी सामान ऑनलाइन खरीद सकते है और बाद में आप पैसा Pay कर सकते है या आप चाहे तो 12 महीने के क़िस्त (EMI) पर भी पैसा दे सकते है इसके लिए आपको Amazon, क्रेडिट देता है ताकि आप ऑनलाइन जरूरत के सामान खरीद सके, इसी सर्विस को Amazon Pay Later कहते है |

amazon pay later eligibility and offer

अब आपके मन में सवाल आता होगा की फ्री में तो कोई कंपनी कुछ देता नही तो फिर कैसे होगा और कैसे अभी सामान खरीदने के बाद में पैसा देना होगा तो चलिए सारी जानकारी आपको देता हूँ

दोस्तों, अगर आप amazon pay later के लिए eligible होंगे तो जैसे कोई लोन कंपनी आपको क्रेडिट देती है उसी तरह से amazon भी आपको कुछ लिमिट का amount क्रेडिट देगा और उसी क्रेडिट पैसो से आप amazon पर लिस्टेड जितने प्रोडक्ट होंगे उनमे से कुछ भी खरीद सकते है |

एक तरह से ये सर्विस का मतलब हुआ की amazon आपको लोन देगा और जितना लोन देगा और आप जितने लोन का पैसा इस्तेमाल करेंगे उसपर वो आपसे क़िस्त (EMI) के रूप में पैसा वापस लेगा, जब क़िस्त होगा तो ब्याज भी लेगा और आप भी जानना चाहेंगे की कितना ब्याज (Interest) देना होगा amazon को ?

Interest Rate On Amazon Pay Later Service

अगर आप amazon pay later सर्विस से लोन लेते है तो आपको 1.5% से लेकर 2% तक मासिक ब्याज (Interest) के हिसाब से आपको पैसा चुकाना होगा मतलब की जो Amazon Pay Later EMI (क़िस्त) बनेगा वो अगर 12 महीने का लेते है तो उस क़िस्त में ब्याज भी Add होगा तब क़िस्त बनेगा |

amazon pay later kya hai

इसका मतलब साफ़ साफ़ है की अब आप Amazon से भी लोन ले सकते है लेकिन इस लोन (Loan) का इस्तेमाल फिलाहल amazon से ही प्रोडक्ट खरीदने के लिए कर सकते है , अब आप सोचेंगे की आखिर इसमें रजिस्ट्रेशन (Registration Process) कैसे करे और लोन कैसे मिलेगा ?

यह भी पढ़े : Online लोन कैसे ले

Amazon Pay Later Registration and Eligibility

  • सबसे पहले आपको amazon.in का App, Play स्टोर से Download करके इनस्टॉल करना होगा
  • अब आप KYC (Know Your Customer) मोड चुने और आपको वहां पर दो आप्शन मिलेगा
  • पहला Existing KYC
  • दूसरा OTP based KYC
  • Existing KYC उने लिए है जो पहले से amazon pay बैलेंस के लिए KYC कर चुके है ये facility उनके लिए है
  • अगर आप existing KYC चुनेगे तो आपको अपने PAN कार्ड का 4 डिजिट enter करना होगा और जब आप इसको submit करेंगे तो आपके डाटा के आधार पर आपके प्रोफाइल को evaluate किया जायेगा और इसके बाद आपके अकाउंट में amazon pay later limit दिखाई देगा और जो लिमिट होगा उतना पैसा का आप सामान खरीद सकते है
  • अगर आप न्यू customer है तो आपको उसके लिए पहले अपने प्रोफाइल को complete करना होगा
  • उसके बाद KYC करना होगा
  • KYC के लिए PAN Number और इसके बाद हो सकता है की आपको Aadhar नंबर भी enter करना होगा और फिर मोबाइल पर एक OTP जायेगा
  • OTP से वेरीफाई करने के बाद Amazon का सिस्टम आपके प्रोफाइल को अपने टेक्नोलॉजी के आधार पर evaluate करेगा और फिर आपके प्रोफाइल का limit बताएगा की आप कितना रुपया तक का सामान amazon pay later option से खरीद सकते है

इसके लिए आपको amazon का मोबाइल app ही इनस्टॉल करना होगा क्योकि ये सर्विस डेस्कटॉप based नही है और एक बात की Amazon Pay Later Eligibility – बिना PAN कार्ड वालो के लिए ये सर्विस नही है क्योकि PAN नंबर के आधार पर ही फाइनेंसियल डिटेल्स check किया जाता है और limit तय किया जाता है |

आप खुद सोचिये की अगर कोई ऐसा इन्सान होगा जो बाद में पैसा return नही करेगा तो ? फिर तो amazon को दिककत होगी इसलिए PAN नंबर के आधार पर क्रेडिट स्कोर (Credit Score) जैसे की सिबिल स्कोर Check किया जाता है और फिर उसके बाद ही लिमिट तय किया जाता है |

यह भी पढ़े : बिना सिबिल स्कोर के लोन कैसे ले

Amazon Pay Later Credit Limit

दोस्तों, जैसा की मैंने बताया की आपके प्रोफाइल के अनुसार आपको क्रेडिट लिमिट तय होकर दिखेगा तो आखिर किसी का क्रेडिट अच्छा होगा तो मैक्सिमम क्रेडिट लिमिट क्या होगा ? फ़िलहाल 1 May 2020 तक ये अमेज़न पे लेटर का मैक्सिमम क्रेडिट लिमिट 60 हज़ार रुपया है |

आप इसको 1 महीने से लेकर 12 महीने तक के क़िस्त पर ले सकते है , जैसे की 1 महीने, 3 महीने, 6 महीने, 9 महीने या 12 महीने के हिसाब से उधार लेकर क़िस्त चूका सकते है , चलिए जानते है की किसको कितना मिनिमम और मक्सियम लिमिट मिलेगा

EMIMinimum Credit AmountMaximum Credit AmountPay Later?
1 MonthRs. 0Rs. 10000/-Buy Now Pay Next Month
3 MonthRs. 3000/-Rs. 30000/-Buy Now And Pay In EMI
6 MonthRs. 6000/-Rs. 60000/-Buy Now And Pay in EMI
9 MonthRs. 9000/-Rs. 60000/-Buy Now And Pay In EMI
12 MonthRs. 9000/-Rs. 60000/-Buy Now And Pay In EMI

दोस्तों एक और जानकारी आपको देना चाहूँगा की आखिर क्योकि amazon इस facility को सिर्फ मोबाइल app में ही दे रही है और डेस्कटॉप में नही ? क्योकि मोबाइल app के जरिये जो लोग लोन अप्लाई करेगा उसका मोबाइल डाटा के आधार पर हिस्ट्री निकाला जाता है और इसके बारे में मैंने अपने Credit Vidya वाले video में अच्छे से समझाया था तो वो video आप जरुर देखिएगा

  1. Amazon Pay Later Kya Hai?

    Amazon के द्वारा के क्रेडिट या लोन स्कीम है जिसको लेने के बाद आप कोई भी सामान खरीद कर या तो अगले महीने पैसा दीजियेगा या क़िस्त में दीजियेगा

  2. Amazon Pay Later VS Amazon Pay EMI

    दोनों एक ही चीज है , पहले इसका नाम Amazon Pay EMI था जिसको बाद में rebranded करके Amazon Pay Later किया गया है

  3. Amazon Pay Later Registration Option is Not Showing ?

    असल में ये अभी सभी customer के लिए नही है , कुछ ही सिलेक्टेड customer के लिए ही फ़िलहाल ये option दिख रहा है बाद में कंपनी decide करेगी की सबके लिए ये option दिया जाये या नही , अगर सबके लिए होगा तो आपके लिए भी ये option show होगा

  4. Interest Rate on Buy Now Pay Next Month?

    अगर आप buy now and pay next month वाला option चुनेंगे तो आपको कोई Interest (ब्याज) नही देना होगा लेकिन 1 महीने से ज्यादा वाला option चुनेंगे तो आपको फिर Interest Pay करना होगा

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे
Ajay Kumar

He is a web developer, social media influencer and core programmer who love to write code, apart from this he loves to write tech article and share via social media. Right Now I Am A YouTuber And Investor In Share Market And Mutual Funds

2 thoughts on “Amazon Pay Later क्या है? बिना पैसा के सामान कैसे मंगवाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *