YouTube Se Kitna Income Hota hai(2022)

अपने देश में YouTube बहुत पोपुलर है और ये पुरे दुनिया का 2nd सर्च इंजन में भी आता है और आपको ये भी पता होगा की जो लोग youtube पर विडियो बना के डालते है वो पैसे भी कमाते है तो ये लोग YouTube Se Kitna Income Hota hai?

ऐसे में आपके मन में आता होगा की यार ये जितने लोग विडियो बनाते है वो कितना पैसा कमा लेते होंगे? क्या एक जॉब मतलब के बढ़िया जॉब में जितना सैलरी मिलता है उतना भी कमाते होंगे या नही? क्या पता बहुत ज्यादा भी कमाते होंगे मतलब ये है की अगर आपका भी मन विडियो बनाने का होता होगा तो ये जरुर जानना चाहते होंगे तो चलिए समझते है की

youtube se kitna income hota hai

YouTube से कितना इनकम होता है ?

मै खुद एक YouTube और blogger हूँ ऐसे में मै अपने इनकम के आधार पर जो भी बताऊंगा एकदम सच बताऊंगा इसलिए जरा ध्यान से समझने की कोशिश करियेगा की आखिर YouTube Se Kitna Paisa Milta Hai या YouTube Se Kitni Kamai Hoti Hai.

पिछले महीने के रिपोर्ट के आधार पर मुझे एक महीने में 70000 रुपया आया जबकि एक और चैनल है जिसपर ज्यादा एक्टिव नही हूँ इसलिए उसपर सिर्फ 18000 ही आया और फिर उसके बाद मेरा एक दूसरा दोस्त है जो की वो भी एक पोपुलर YouTuber है उससे मैंने पूछा तो उसने बताया की इस महीने उसने 2 लाख रुपया कमाया है तो मै जरा सोचने लगा की ऐसा क्यों ?

पहले तो आपके इस सवाल का जबाब दे देता हूँ की YouTube Se Kitna Income Hota Hai तो इसका जबाब है शुरुआत में आपको कुछ नही मिलेगा लेकिन अगर आपके चैनल पर ग्रोथ अच्छा रहेगा तो फिर कमाने का कोई लिमिट नही रहेगा इसका सीधा मतलब है की YouTube पर जिसमे जितना दम होगा वो उतना कमा सकेगा | अब आपको कुछ चीजे समझना बहुत जरूरी है जैसे की :

1000 Views On YouTube How Much Money?

मुझे बहुत सारे लोग मेरे विडियो में कमेंट करने शुरू शुर में पूछता था की भाई ये बताओ की YouTube 1K मतलब की 1000 views पर कितना पैसा देता है ?

इसका जबाब है की किसी को 1000 views पर 1 dollar भी मिलता है और किसी को 0.5 dollar और मुझे तो 1000 views पर 3 dollar और कभी कभी 5 dollar मिला हुआ है , अब आप जरुर सोच रहे होंगे की ऐसा कैसे तो चलिए इस बात को भी अच्छे से समझने की कोशिश करते है |

पहली बात की YouTube पर पैसे अलग अलग फैक्टर पर मिलता है जैसे की आपका चैनल किस category का है और आपके viewer किस लोकेशन से है |

जैसे की किसी ऐसे category वाले चैनल के videos जो की एडवरटाइजर फ्रेंडली नही है या उस फील्ड के advertise ज्यादा CPC नही पे नही करता है तो भले उसके विडियो पर 1 लाख views क्यों नही आ जाये वो 10 dollar भी नहीं कयेगा जबकि वही पर ऐसे category का चैनल जिसमे advertise बहुत ज्यादा पैसा देता है वो विडियो पर अगर 1000 views भी आ जायेगा तो 1 लाख views के बराबर पैसे कमा लेगा|

high cpc keyword youtube

High CPC वाले advertise कैसे खोजे?

पहली बात की advertise आप नही बल्कि YouTube आपके लिए खोजता है और ये सब काम आटोमेटिक तरीके से होता है मतलब की YouTube का अल्गोरिथम decide करता है की आपके विडियो पर किस advertise का advertise दिखाना है और आप सोचेंगे फिर क्या करे की हाई CPC वाला ads दिखेगा?

इसके लिए आपको उस category का विडियो या कंटेंट create करना होगा जिसमे CPC बहुत ज्यादा मिलता है |

High CPC Keyword or Category

  • Insurance
  • Loan
  • Stock Market
  • Web Hosting
  • Website Development
  • Mortgage
  • Lawyer
  • Donation
  • Business etc.

अब तो आपको एकदम साफ साफ समझ में आ गया होगा की YouTube Se Kitna Income Hota Hai? मै चाहता हूँ की अपने देश के सभी लोगो को ये जानकारी होनी चाहिए ताकि अपना देश आगे बढ़ सके इसलिए हमारे इस मिशन में हमें सपोर्ट जरुर करे

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे

More from this stream

Recomended Posts For You

Share Market में पैसा कैसे लगाएँ और कैसे खेले How To Buy Shares In Zerodha (2024)

क्या आप भी शेयर मार्केट में पैसे को इन्वेस्ट करना चाहते है? क्या आप चाहते है की आपका पैसा खुद आपके लिए पैसा कमाना...

YouTube से पैसे कैसे कमाए (50 हज़ार महीना)

अगर आप YouTube से पैसे कमाना चाहते है कम से कम 50 हज़ार महीना तो ये पूरा पोस्ट पढ़े क्योकि इस पोस्ट में आप...

Instagram पर Sponsorship कैसे ले? 100% मिलेगा बस ये करे

सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर अभी sponsorship से लाखों रुपये महीने कमा रहे है और अगर आप भी सोशल मीडिया से स्पॉन्सरशिप के द्वारा पैसे कमाने...

Cloudways Review(100%) Real : Good or Bad for blogger?

दोस्तों, मैंने अपने इस ब्लॉग को दूसरे वेब होस्टिंग से cloudways पर शिफ्ट किया हूँ और अपने पुराने वेब होस्टिंग से Cloudways पर migrate...

PF का पैसा कितने दिनों में आता है? PF Ka Paisa Kitne Din Mein Aata Hai

क्या आपको पता है कि PF का पैसा कितने दिन में आता है? अगर नहीं आया तो देरी क्यों लगता है और तुरंत पैसा...

क्या Telegram बंद हो जाएगा? ये है सच्चाई

Kya Telegram Band Ho Jayega? कल मुझसे मेरे बग़ल का एक लड़का जो गवर्नमेंट जॉब की तैयारी करता है वो आकर पूछा कि अजय...