शेयर कैसे ख़रीदे (2022) पूरी जानकारी

मेरा दोस्त जब मुझे पूछा की शेयर कैसे ख़रीदे किसी भी कंपनी का शेयर मार्केट से तो मुझे लगा की ये पोस्ट जरूर लिखना चाहिए।

एक तरह जहाँ देश जीडीपी का ये हाल है वही शेयर Market में उछाल है ऐसे में आपके मन में में चलता होगा की आप भी किसी अच्छे कंपनी का शेयर खरीद कर रख लेंगे तो बाद में लखपति हो सकते है लेकिन सवाल ये है की Share Kaise Kharide और खरीदने के बाद कैसे बेचे तो ये सब जानकरी इस पोस्ट में मिलेगा।

दोस्तों शेयर Market में अगर आप किसी भी कंपनी का शेयर कम Price पर खरीद कर होल्ड कर लेते है और बाद कुछ महीनो या सालो बाद जब उस शेयर का Price High होता है तो बेच देंगे ऐसे में आप प्रॉफिट Earn कर सकते है |

share kaise kharide

बहुत लोग तो Intraday ट्रेडिंग करते है लेकिन ये सबसे से पहले आपको पहले ये जानकारी होनी चाहिए की Share Kaise Kharida Jata Hai इसलिए अब एक एक स्टेप को समझते है |

Share Kaise Kharide? How To Buy Share of Any Company

सबसे पहले तो एक ही सवाल की अगर शेयर खरीद भी लेंगे तो शेयर को कहाँ रखेंगे? कही तो कोई ऐसा जगह या रिकॉर्ड होना चाहिए जहाँ पर आप जितने भी शेयर खरीदेंगे उस शेयर के बारे में सब रिकॉर्ड रहेगा और कभी कोई फर्जीवाडा नही होगा तो दोस्तों उसके लिए आपको एक जगह अकाउंट Open करना होगा

उस अकाउंट का नाम है DEMAT Account, demat अकाउंट जब आप open करेंगे तो ही उसके बाद आप जितने भी शेयर खरीदेंगे उस सब शेयर का रिकॉर्ड रख सकते है

share kaise kharide

इसलिए ये जरुर पढ़े की : पैसे से पैसे कैसे कमाए

Stock Market Se Share kaise kharida jata hai

  • सबसे पहले तो आपको एक DEMAT अकाउंट open करना होगा इसलिए आप चाहे तो
  • Zerodha पर DEMAT अकाउंट open कर लीजियेगा
  • जब digitally वेरीफाई हो जायेगा इसके बाद ट्रेड करने के लिए
  • Zerodha का Kite by Zerodha website या App को open करे
  • अब watchlist में जाकर किसी भी कंपनी को सर्च कर सकते है जिसका शेयर आप खरीदना चाहते है
  • share kaise kharide
  • जैसे इस example में मैंने WIPRO कंपनी को सर्च किया और इसके बाद उसे जैसे ही सेलेक्ट किया तो एक option open हुआ जिसमे buy का option दिख रहा है |
  • अब इसके बाद BUY बटन पर क्लिक करेंगे तो अगला option आएगा जिसमे सारी डिटेल्स होगी जैसे की NSE से या BSE से खरीदना चाहेंगे या कितनी शेयर एक साथ खरीदना चाहेंगे जैसे मैंने example में सिर्फ 1 शेयर जिसका price 315.50 पैसा है उसको सेलेक्ट किया हुआ हूँ अब इसके बाद LIMIT order के साथ लास्ट में “Swipe To Buy” पर क्लिक करके swipe करेंगे
  • share market se share kaise kharida jata hai
  • अब इसके बाद order place हो जायेगा और ये check होगा की जो price पर आप buy करने के लिए swipe किये है वो price है या नही? अगर वो price होगा तो order complete होगा otherwise आपका order pending में रहेगा
  • जब आप order place कर देंगे और purchase complete हो जायेगा तो इसके बाद आपके रजिस्टर्ड ईमेल पर मेल जायेगा और इसके साथ 1 दिन बाद आपके Kite by Zerodha app में Holding सेक्शन में आपके शेयर दिखने लगेगा
  • share kaise buy kare
  • इस तरह से आप बहुत ही आसानी से किसी भी कंपनी का शेयर market से खुद से शेयर खरीद सकते है और बाद में जब शेयर का price बढेगा तो आप प्रॉफिट के साथ बेच सकते है
  • उसपर के example में देख सकते है की मैंने wipro का 1 शेयर जिसका average 272.50 है और total 5 शेयर खरीदा हुआ है और अब उस 1 शेयर का price 314.85 हो चूका है और total wipro के सिर्फ 5 शेयर में ही 15% से ऊपर प्रॉफिट मिला है जबकि बाकी शेयर में नही है तो आप भी अपने दिमाग से शेयर market में शेयर खरीद सकते है|

दोस्तों अब तो समझ चुके होंगे की Share Kaise Kharide? तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करियेगा

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे

More from this stream

Recomended Posts For You

Share Market में पैसा कैसे लगाएँ और कैसे खेले How To Buy Shares In Zerodha (2024)

क्या आप भी शेयर मार्केट में पैसे को इन्वेस्ट करना चाहते है? क्या आप चाहते है की आपका पैसा खुद आपके लिए पैसा कमाना...

YouTube से पैसे कैसे कमाए (50 हज़ार महीना)

अगर आप YouTube से पैसे कमाना चाहते है कम से कम 50 हज़ार महीना तो ये पूरा पोस्ट पढ़े क्योकि इस पोस्ट में आप...

Instagram पर Sponsorship कैसे ले? 100% मिलेगा बस ये करे

सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर अभी sponsorship से लाखों रुपये महीने कमा रहे है और अगर आप भी सोशल मीडिया से स्पॉन्सरशिप के द्वारा पैसे कमाने...

Cloudways Review(100%) Real : Good or Bad for blogger?

दोस्तों, मैंने अपने इस ब्लॉग को दूसरे वेब होस्टिंग से cloudways पर शिफ्ट किया हूँ और अपने पुराने वेब होस्टिंग से Cloudways पर migrate...

PF का पैसा कितने दिनों में आता है? PF Ka Paisa Kitne Din Mein Aata Hai

क्या आपको पता है कि PF का पैसा कितने दिन में आता है? अगर नहीं आया तो देरी क्यों लगता है और तुरंत पैसा...

क्या Telegram बंद हो जाएगा? ये है सच्चाई

Kya Telegram Band Ho Jayega? कल मुझसे मेरे बग़ल का एक लड़का जो गवर्नमेंट जॉब की तैयारी करता है वो आकर पूछा कि अजय...